Monday, 22 August 2016

इस जन्माष्टमी पर सफलता प्राप्त करने के लिए करे यह खास उपाय Janmashtmi Sa...

इस जन्माष्टमी पर सफलता प्राप्त करने के लिए करे यह खास उपाय Janmashtmi Samasyao ke Nivaran Hetu Saral Upaaye

“जन्माष्टमी” का त्यौहार हर कोई अपने अनुसार बनाता है कोई इस दिन व्रत रखता है तो कोई श्री कृष्ण के भजन कीर्तन, ध्यान में अपना दिन गुजरता है, अधिकतर जन-समुदाय यह सोचता है की यह सिर्फ श्री कृष्ण का जन्मदिवस है तो वह गलत है क्योकि इस रात्रि को विशेष तांत्रिक ग्रंथो में मोह रात्रि कहा गया है और कहा जाता है की इस रात की गयी आकर्षण-वाशीकरण की साधनाए कभी निष्फल नहीं जाती तथा कृष्ण जन्मदिवस होने के कारण इस दिन की गयी कृष्ण साधनाओं का अचूक फल प्राप्त होता है एवं अपने जीवन की विभिन्न समस्याओं के निवारण हेतु भी इस दिन विशेष अनुष्ठान किये जाते है जिनमे सफलता प्राप्त होती ही है | For More Visit https://www.healthsolution.co.in

जन्माष्टमी पर किये जाने वाले कुछ उपाए है जो अत्यंत सरल है तथा कोई भी इन्हें कर अपने कार्यो में सफलता प्राप्त कर सकता है |

जन्माष्टमी के विशेष पर्व पर किये जाने वाले कुछ विशेष उपाय | Janmashtmi Samasyao Ke Nivaran Hetu Saral Upaaye :

1. धन लाभ के लिए एवं आर्थिक संकट के निवारण हेतू

जन्माष्टमी के दिन प्रात: स्नान आदि करने के बाद किसी भी राधा-कृष्ण मंदिर में जाकर प्रभु श्रीकृष्ण जी को पीले फूलों की माला अर्पण करें। इससे आर्थिक संकट दूर होने लगते है धन लाभ के योग प्रबल होते है ।



2. मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए

जन्माष्टमी के दिन प्रात: दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान श्रीकृष्ण का अभिषेक करें । इसके बाद यह उपाय हर शुक्रवार को करें । इस उपाय को करने वाले जातक से मां लक्ष्मी शीघ्र प्रसन्न होती हैं। इस उपाय को करने से समस्त मनोकामनाएँ पूर्ण होती है ।



3. ऐश्वर्य प्राप्ति के लिए

जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण को सफेद मिठाई, साबुतदाने अथवा चावल की खीर यथाशक्ति मेवे डालकर बनाकर उसका भोग लगाएं उसमें चीनी की जगह मिश्री डाले , एवं तुलसी के पत्ते भी अवश्य डालें। इससे भगवान द्वारकाधीश की कृपा से ऐश्वर्य प्राप्ति के योग बनते है।



4. धन-यश की प्राप्ति :

भगवान श्रीकृष्ण को पीतांबर धारी भी कहलाते हैं, पीतांबर धारी का अर्थ है जो पीले रंग के वस्त्र पहनने धारण करता हो। इसलिए श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन किसी मंदिर में भगवान के पीले रंग के कपड़े, पीले फल, पीला अनाज व पीली मिठाई दान करने से भगवान श्रीकृष्ण व माता लक्ष्मी दोनों प्रसन्न रहते हैं, उस जातक को जीवन में धन और यश की कोई भी कमी नहीं रहती है ।



5. सर्व कार्य सिद्धि

जन्माष्टमी के दिन श्रीकृष्ण जी के मंदिर में जटा वाला नारियल और कम से कम 11 बादाम चढ़ाएं । ऐसी मान्यता है कि जो जातक जन्माष्टमी से शुरूआत करके कृष्ण मंदिर में लगातार सत्ताइस दिन तक जटा वाला नारियल और बादाम चढ़ाता है उसके सभी कार्य सिद्ध होते है, उसको जीवन में किसी भी चीज़ का आभाव नहीं रहता है।

6. व्यापार, नौकरी में तरक्की

कई बार काफी कोशिशों के बाद व्यापार, नौकरी में मनवाँछित सफलता नहीं मिल पाती है इसलिए जन्माष्टमी के दिन अपने घर में सात कन्याओं को घर बुलाकर उन्हें खीर या सफेद मिठाई खिलाकर कोई भी उपहार दें । ऐसा उसके बाद पांच शुक्रवार तक लगातार करें। इसे करने से माँ लक्ष्मी की कृपा से व्यापार, कारोबार में मनवाँछित सफलता मिलती है । जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण को पान का पत्ता अर्पित करें फिर उसके बाद उस पत्ते पर रोली से श्री मंत्र लिखकर उसे अपनी तिजोरी में रख लें। इस उपाय से लगातार धन का आगमन होता रहता है ।



7. स्थाई सुख समृद्धि

जन्माष्टमी की रात को 12 बजे जब भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था उस समय भगवान श्री कृष्ण का केसर मिश्रित दूध से अभिषेक करने से भगवान द्वारकाधीश की कृपा से जीवन में स्थाई रूप से सुख- समृद्धि की प्राप्ति होती है ।



8. जीवन में अस्थिरता एवं संघर्ष को दूर करने हेतु

जन्माष्टमी के दिन प्रात: श्री कृष्ण मंदिर में जाकर भगवान के गले में तुलसी के पत्तो की माला या जाप करने वाली तुलसी की माला डाल कर वहीं पर तुलसी की माला से ‘ऊं नमो भगवते वासुदेवाय’ की 5 या 11 माला का जाप करने से जीवन में अस्थिरता एवं संघर्ष की स्थिति समाप्त होने लगती है ।



9. परिवार में सुख शांति हेतु

जन्माष्टमी सँध्या के समय घर में तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाएँ और ‘ऊं नमो भगवते वासुदेवाय का जाप करते हुए तुलसी की 11 परिक्रमा करें, इससे परिवार में सुख शांति और प्रेम का वातावरण बना रहता है।



10. जीवन में सफलता प्राप्ति के लिए

जीवन में यश और सफलता प्राप्त करने के लिए जन्माष्टमी के दिन से नित्य माथे पर पीले चंदन या केसर में गुलाबजल मिलाकर उसका टीका लगाएं। इस उपाय से जीवन में सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है, और समाज में यश भी मिलता है ।

11. उत्तम संतान प्राप्ति हेतु

यदि आप भी अपने यहाँ कृष्ण कन्हैया जैसी संतान की चाह रखते हैं तो जन्माष्टमी के दिन सन्तान प्राप्ति के लिए नीचे लिखे मंत्र का विधि-विधान पूर्वक जप करें।





#badhaaye door karne ke upaaye,# जन्माष्टमी के विशेष पर्व पर किये जाने वाले कुछ विशेष,# इस जन्माष्टमी पर सफलता प्राप्त करने के लिए करे यह खास उपाय,# Janmashtmi Samasyao ke Nivaran Hetu Saral Upaaye,#  janmashtmi par kiye jaane waale upaaye,# krishn sadhna,# krishna tantra,#Vastu,#vastu tips,#vastu tips for wealth,#vastu tips for money,#Vastu for human,#vastu sastra,#Astrology,#astrology tips for wealth creation,#astrology effects on human life,#vastu tips for happy life,#astronomy,#astrology tips for health,#vastu for money,#money vastu,#asrdar totke,#health solution,#health tips,#www.healthsolution.co.in,

Video Link :- https://youtu.be/w9TsjOxFNac

Channel Link :- https://www.youtube.com/channel/UCGy6Sl8xIUXVGY9WJjBsrxA

No comments:

Post a Comment