इस Video को देखने के बाद आप कभी नही फेकेंगे आलू का छिलका Health Benefits of Potatoes Peel Reasons to Eat Potato Peel
आलू के छिलके में छुपा है सेहत का राज आलू से ज्यादा फायदेमंद होता है इसका छिलका
क्या आप भी दुसरो की तरह ही आलू के छिलके को फेंक देते है अगर हाँ तो आप एक से ज्यादा मात्रा वाले स्वास्थ्य वर्धक तत्व को फेंक दे रहे है आलू को हमेशा छिलके समेत पकाना चाहिए क्योकि इसका सबसे अधिक पोष्टिक भाग ठीक इसके छिलके के निचे होता है जो प्रोटीन और खनिज से भरपूर होता है आलू के छिलके में बीमारियों से लडने के क्षमता होती है ये स्वास्थ्य के साथ साथ आपके सौन्दर्य को भी बढ़ाने का काम करता है अगली बार आलू के छिलको को फेकने से पहले इसके फायदों को न भूलेआलू के छिलके में सके पल्प से 7 गुना ज्यादा कैलिशयम और 17 गुना ज्यादा आयरन होता है छिलका निकल देने से आलू में न्यूट्रिशन्स और फाइबर की मात्रा 90 % तक कम हो जाती है For More Visit https://www.healthtreatment.in
वजन कम करता है :-
सभी जानते है की आलू में कार्बोहाइट्रेट होता है जो वजन कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है 100 ग्राम आलू में 1 .6 % प्रोटीन ,22 .6 %कार्बोहाइट्रेट ,0 .1 %वसा ,0 .4 % खनिज और 97 % केलोरी होती है हालॉकि आलू के छिलको में नाम मात्र की फेट कोलोस्ट्रोल और सोडियम होता है इसलिए आलू का छिलका आपका वजन कम करने में सहायक है
कैंसर से बचाता है :-
आलू के छिलको में फाइटोन्यूट्रीशन्स भरपूर मात्रा में होता है जो एंटीऑक्सीडेंट का काम करता है इसके आलावा इसमे उच्च मात्रा में क्लोरोजेनिक एसिड होता है जो कैंसर के लिए जिम्मेदार तत्वों से हमारा बचाव करता है यह कोशिकाओं की मरम्मत भी करता है
दिल का रखता है ख्याल :-
फाइबर से भरपूर सब्जिया दिल के लिए अच्छी होती है इस बरसात में आलू के छिलको का इस्तेमाल कर कोरेनरी हार्ट बीमारियों से बचा जा सकता है अमेरिकी डिपार्मेंट ऑफ़ एग्रीकल्चर के मुताबिक आलू के छिलके में बड़े स्तर पर पोटैशियम पाया जाता है जो ब्लड प्रेशर को कण्ट्रोल करने में मदद करता है
हड्डिया होती है मजबूत :-
आलू के छिलको में पाई जाने वाली पोटाशियम की अच्छी मात्रा न केवल बी पी को सही रखती है बल्कि हड्डियों को भी मजबूत करती है
प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है :-
आलू के छिलको में विटामिन सी ,बी काम्प्लेक्स,आयरन ,कैलिशयम ,मेगनीज और फास्फोरस जैसे तत्व पाए जाते है विटामिन जहाँ हमारी आँखों की रौशनी के लिए वरदान है वही यह तत्व त्वचा को भी चमकाने का भी काम करता है इसके आलावा विटामिन ऐ प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाता है जो हमे बीमारियों से लड़ने में मदद करता है
मुहासों को दूर करे :-
आँखों के निचे बैग बने हो या चेहरे पर ढंग धब्बे बने हो या मुहासे हो तो कुछ न करे सिर्फ आलू के छिलको के अंदुरनी हिस्से को चेहरे पर लगाए और हल्का हल्का दबाते हुए रगड़े 15 दिन में फर्क बताये और तो और आलू के छिलको को ग्रैंड करे और रुई भिगोकर चेहरे पर लगाए 15 दिनों में आपका चेहरा धमकने लगेगा
# इस Video को देखने के बाद आप कभी नही फेकेंगे आलू का छिलका,# Health Benefits of Potatoes Peel,# Reasons to Eat Potato Peel,# आलू के छिलके में छुपा है सेहत का राज आलू से ज्यादा फायदेमंद होता है इसका छिलका,#crazy india,#health solution,#health tips,#www.healthtreatment.in,#how to cure health problems solution with home remedy in ayurveda,#amazing home remedy for health life,
Video Link :- https://youtu.be/rZ2GRGsQeTI
Channel Link :- https://www.youtube.com/c/crazyindiahealth
No comments:
Post a Comment