अंडर आर्म के बाल हटाने के आसान घरेलू नुस्खे Remove Unwanted Under Arms Hair
घर बैठे अंडर आर्म के बाल हटाने के रामबाण नुस्खे
अंडरआर्म के बालों को स्वाभाविक रूप से कैसे हटायें? Homemade Tips Remove Underarm Hair
चरण 1 (step 1)• निचे दी हुई सामग्री एक बर्तन में मिला लें
• चीनी ठीक दो कप
• पानी एक चौथाई कप
• शहद एक चौथाई कप
• ताजे निम्बु का रस एक चौथाई कप
चरण 2 (step 2)
धीमी आंच पर इस मिश्रण को आधे घंटे तक उबालें | मिश्रण रंग में गहरे भूरे रंग का हो जाएगा । कैंडी थर्मामीटर में यह २४६ डिग्री का तापमान दिखायेगा | अब बर्तन को आंच से निकालकर ठंडा करने के लिए छोड़ दें । For More Visit https;//www.healthtreatment.in
चरण 3 (step 3)
अंडरआर्म की सफाई – अब आप अपने दोनों काँखों को धो लें | कोई पसीना न रहें इतना साफ करना चाहिए। बाद में इन्हें थपथपाकर सुखाएं। अब काँखों में बेबी पाउडर लगायें । बेबी पाउडर शरीर से अतिरिक्त तेल को हटाता है |
चरण 4 (step 4)
मिश्रण ठंडा होने पर पिघले मोम की तरह बन जाता है | यह मिश्रण एक चम्मच से या अपने हाथों से काँखों के उन हिस्सों पर लगाकर फैलाएं जहाँ से आपको बालों को निकलना है | यदि आप पहली बार के लिए यह कर रहे हैं, तो आप अपने हाथ पर जहाँ बाल हैं वहां छोटे से क्षेत्र में इसे लगा कर देखें | अगर आपकी त्वचा पर एलर्जी की प्रतिक्रिया नहीं होती तब आप इसे आत्मविश्वास से आपके काँखों में लगा सकते हैं ।
चरण 5 (step 5)
इस मोम को सुखकर कठिन होने के लिए छोड़ दीजिये | दूसरे हाथ का उपयोग करके इस मिश्रण को निकालें । अपने हाथ को इस प्रकार तान लीजिये की आपके काँख में कोई शिकन न पैदा हो| ध्यान रखें की आपको मोम त्वरित गति से खिंचना होगा ।
चरण 6 (step 6)
सभी अवांछित बालों को बाहर खीचने के बाद यदि काँख में मोम के अवशेष रह जाए तो उन्हें गुनगुने पानी और साबुन से साफ़ करना महत्वपूर्ण है। उस जगह से मोम हटाने के बाद हल्का मॉइस्चराइजर लगायें।यह आपकी त्वचा को नरम और चिकनी रखेगा।
यह प्राकृतिक मोम किसी ठंडी जगह में संग्रहित किया जाना चाहिए। फ्रिज में रखने पर यह अच्छी स्थिति में रहेगा। ऐसा करने से आपको जब अपने हाथो से या पैरों से या काँखों से बाल निकलने हो तब तुरंत इसे इस्तमाल किया जा सकता है।
डरआर्म/काँख के बाल के लिए पका पपीता (Raw papaya for removing underarm hair)
अनचाहे बालों से छुटकारा, पका पपीता अनचाहे बालों (unwanted hair) को जड़ से निकालने की एक बेहतरीन औषधि है। पके पपीते में मौजूद कार्यशील एंजाइम जिसे पपैन कहते हैं, बालों को तोड़ने का काफी अच्छा कारक है। यह ना सिर्फ अनचाहे बालों(unwanted hair) को हटाता है, बल्कि उन्हें दोबारा उगने से भी रोकता है। इसके लिए 1 से 2 चम्मच पके पपीते का पेस्ट तथा आधा चम्मच हल्दी का पाउडर लें। अब इन दोनों उत्पादों को एक पात्र में मिलाएं तथा मालिश करते हुए अनचाहे बालों(unwanted underarm hair) के ऊपर लगाएं। 15 मिनट तक इसी प्रकार मालिश करते रहे। इसके बाद इसे पानी से धोकर फर्क देखें। इससे आप आसानी से बाल हटा सकते हैं तथा त्वचा की रंगत भी निखार सकते हैं। इसके लिए इसे हफ्ते में 2 बार प्रयोग करें।
डरआर्म के बाल के लिए चने के आटे का मास्क (Chickpea flour mask)
अनचाहे बालों से छुटकारा, भारत के लोग स्वादिष्ट भोजन बनाने के लिए चने के आटे का प्रयोग करते रहे हैं। अब यह बेहतरीन उत्पाद आपकी कांख के बाल निकालने के भी काम आ सकता है। इस लेप को बनाने के लिए आधी कटोरी चने का आटा, 1 चम्मच हल्दी, आधा कटोरी दूध और 1 चम्मच ताज़ी मलाई लें। इन सबको एक पात्र में मिलाएं तथा इनका एक महीन मिश्रण बनाएं। अब इसे अपनी कांख के नीचे बाल बढ़ने की दिशा में लगाएं। ध्यान रखें कि यह मिश्रण कांख के सारे बालों (underarm hair) में लगे। अब इसे आधे घंटे तक छोड़ दें और फिर विपरीत दिशा में मिश्रण को रगड़ें। हाथ से इस मिश्रण को निकालने के बाद इसे गर्म पानी से धो लें।
अंडरआर्म/कांख के बाल के लिए अंडे का मास्क (Egg mask for under arm hair)
अनचाहे बाल हटाने का तरीका, इस मास्क को बनाने के लिए अंडे का सफ़ेद भाग, आधा चम्मच मकई का आटा तथा 1 चम्मच चीनी लें। एक पात्र लें तथा उसमें अंडे, आटे तथा चीनी को एक एक करके डालें और इसका मिश्रण तैयार करें। अब इसे अपनी कांख के नीचे लगाएं और इसके सूखने की प्रतीक्षा करें। आपको अपनी त्वचा के ऊपर एक सूखी परत उभरी हुई दिखाई देगी। अब इस मास्क को बाल बढ़ने की उलटी दिशा की तरफ खींचें जिससे अनचाहे बाल निकल सकें।
# अंडर आर्म के बाल हटाने के आसान घरेलू नुस्खे ,#crazy india,#health solution,#health tips,#www.healthtreatment.in,# Remove Unwanted Under Arms Hair,# घर बैठे अंडर आर्म के बाल हटाने के रामबाण नुस्खे,# अंडरआर्म के बालों को स्वाभाविक रूप से कैसे हटायें?,# Homemade Tips Remove Underarm Hair,#how to remvoe unwanted hair with home remedy,#how to cure health problems solution with home remedy,#ayurveda treatment for healthy life,#amazing tips for healthy life,#how to get rid from health problems solution with home remedy,#hair removel treatment,#Remove hair in ayurveda treatment.#home remedies for whitening under arms,
Video Link :- https://youtu.be/iv1DQnL6FoA
Channel Link :- https://www.youtube.com/c/crazyindiahealth
No comments:
Post a Comment