बेसन के फायदे चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए..Beauty Tips
Beauty Benefits of besan बेसन के सौन्दर्य लाभ
बेसन हर घर में प्रयोग किये जाने वाला आटा है जो की खाने के भी काम आता हैं और हमारा सौन्दर्य निखारने के भी काम आता हैं पुराने जमाने से ही महिलाये बेसन को अपने चहरे और बालो पर लगाती आ रही हैं For More Visit https://www.healthtreatment.inअगर चेहरे पर मुहासे हैं या फिर चेहरा ड्राई या ऑयली हैं तो आप बेसन का उपयोग करके उसे सही कर सकते हैं आप बेसन को जीतन कम समझती हैं वः उतना अहि अच्छा हैं काली गर्दन और अगर बगल काली हैं तो भी बेसन पैक लगाकर उसे साफ किया जा सकता हैं
आइये जानते हैं बेसन के सौन्दर्य लाभ
मुहासे दूर करने के लिए
अगर आपकी त्वचा पर पिम्पल बहुत होते हैं तो परेशान न हो बेसन के साथ चन्दन पाउडर हल्दी और दूध मिलाये और चेहरे पर 20 मिनिट तक लगा रहने के बाद धो ले इसे हफ्ते में कम से कम तीन बार लगाए इसके आलावा बेसन में शाद मिलाकर भी चेहरे पर लगाने से मुँहासो से छुटकारा पाया जा सकता हैं
ऑयली स्किन के लिए
अगर आपकी स्किन ऑयली हैं तो आप दही रोज वाटर और बेसन का पेस्ट लगा सकती हैं इससे त्वचा से साडी गन्दगी साफ हो जाएगी और कोमल भी हो जाएगी तथा बेसन शहद ,1 चुटकी हल्दी और थोड़ा सा दूध मिलाकर पेस्ट बनाइये और चेहरे पर 20 मिनिट लगा रहने के बाद धो ले
खुले रोमछिद्रों के लिए :-
त्वचा साफ रखने व् छिद्रों को टाइट करने के लिहाज से भी बेसन बेस्ट हैं इसके लिए बेसन और खीरे का रस को मिलाकर पेस्ट बनाये फिर फेसपेक की तरह इसका इस्तेमाल करे कुछ देर सूखने के बाद इसे ठंडे पानी से धो ले खुले रोमछिद्र की समस्या दूर हो जाएगी
टेनिंग दूर करने के लिए
बेसन टेनिंग दूर करने के लिए काफी प्रभावशाली माना जाता हैं टेनिंग दूर करने वाले इस पैक को बनाने के लिए 4 बादाम पाउडर 1 चम्मच दूध निम्बू रस और बेसन मिलाये चेहरे पर 30 मिनिट तक लगाए और उसके बाद धो ले कुछ दिनों में हो टेनिंग की समस्या से राहत मिल जाएगी
चेहरे के अनचाहे बालो के लिए
अगर आपके चेहरे पर अनचाहे बाल हो और आप ब्लीच न कराना चाहे तो इसके लिए बेसन काम कर सकता हैं बेसन में थोड़ा सा निम्बू का रस और पानी की कुछ बुँदे मिलाकर उसका गाड़ा सा पेस्ट बना ले प्रभावित स्थानों पर इसे हल्के हाथो से रगड़े फिर कुछ देर चेहरे पर लगा रहने के बाद जब सुख जाये तो इसे धो ले आप इसमे मेथी के दानो को पीसकर भी मिला सकते हो
रूखी त्वचा के लिए
सर्दियों में रूखी स्किन यानी ड्राई स्किन की समस्या आम हो जाती हैं इस समस्या से बचने के लिए बेसन आपकी मदद कर सकता हैं इसके लिए बेसन में मलाई या दूध शहद और एक चुटकी हल्दी मिलाये और इस फेसपेक को 15 से 20 मिनिट के लिए लगाए उसके बाद गुनगुने पानी से धो ले बेसन लगाने से रूखी त्वचा को प्राकृतिक नरमी मिलती हैं और त्वचा में निखार आता हैं
डार्क आर्म और गले के लिए
कई महिलाये अपनी गर्दन और बगलों को साफ करने पर ध्यान नही देती इसलिए इन जगहों पर त्वचा का रंग डार्क हो जाता हैं इस स्थानों को साफ और गोरा रखने के लिए बेसन दही और हल्दी साथ में मिलाये और उस जगह पर लगाए 30 मिनिट के बाद धो ले और फिर तिल का तेल लगाए
# बेसन के सौन्दर्य लाभ,
#Beauty Benefits of besan ,# बेसन के फायदे चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए..Beauty Tips
,#Banana health benefits,#how to cure health problems with besan,#besan for healthy & happy life,#how to cure health ptoblems solution with home remedy,#crazy india,#health solution,#health tips,#www.healthtreatment.in,#home remedy treatment for health problems solution with home remedy,#amazing home remedy for health problems solution,#besan facepeck,#beauty tips with besan,#besan facepack for pimple dark aarm & neck,#how to cure face problems,#how to get rid from pimple & dark skin with besan facepack,
Video Link :- https://youtu.be/AjEeZGnOMFs
Channel Link :- https://www.youtube.com/c/crazyindiahealth
No comments:
Post a Comment