घर में दरिद्रता को Invite करते हैं ये काम Ghar me Dridrta ko Nimantran Dete Hai Ye Kam
अगर आपके घर-परिवार में परेशानियां अपना बसेरा बनाए रखती हैं। परिवार में आए दिन कोई न कोई सदस्य स्वास्थ्य संबंधित समस्यओं से जूझता रहता है। आमदनी कम और खर्च अधिक है। बहुत से उपाय और टोटके करने पर भी लाभ नहीं हो रहा है तो बंद कर दें ये काम# मानव शरीर की उंगलियों से निरन्तर ऊर्जा का प्रवाह होता है। लंबे नाखून और उनमें फंसी गंदगी नकारात्मकता को अपने आकर्षण में बांधती है। अत: नाखूनों की सफाई का ध्यान रखें।
# ऊपरी हवाओं का मिष्ठान की तरफ खास रूझान होता है। बड़े-बुजुर्ग कहते हैं की वीरान जगह और गंदे स्थानों पर मिठी चीजें लेकर न जाएं। ऐसा करने से बचें।
# सूर्योदय के उपरांत इत्र लगाना शुभ होता है लेकिन सूर्यास्त होने पर इत्र न लगाएं। ऊपरी शक्तियों का रूझान खुशबू की तरफ अधिक होता है, वह इत्र लगे व्यक्ति पर हावि होने लग जाती हैं।
# साफ-स्वच्छ कपड़े पहनने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और अपनी कृपा बनाए रखती हैं। गंदे कपड़े धारण करने वाला दरिद्रता को स्वयं निमंत्रण देता है।
# जिस घर में मकड़ी के जाले होते हैं वहां का घर-परिवार कभी स्मृद्ध नहीं हो सकता। उन्हें आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है। घर को साफ-सुथरा रखें।
# रात को रसोई घर में जूठे बर्तन और गंदगी फैला कर रखने से नकारात्मक शक्तियों को बढ़ावा मिलता है। देवी लक्ष्मी नाराज होकर घर से चली जाती हैं।
# जो महिलाएं प्रतिदिन बाल खोल कर रखती हैं, उन पर नकारात्मक ऊर्जा शीघ्र अपना प्रभाव दिखाती हैं। शास्त्रों के अनुसार किन्ही खास मौको पर बाल खुले रखना शुभ माना जाता है।
#घर में दरिद्रता को Invite करते हैं ये काम,# Ghar me Dridrta ko Nimantran Dete Hai Ye Kam
,# Easy Solution Exterminating Demons and Evil Spirits,#asdar totke,#health solution,#health tips,#www.healthsolution.co.in,#vastu,#vastu tips for money,#vastu tips for wealth,#vastu tips for health,#vastu sastra,#vastu for human life,#happy life with vastu sastra,#astrology,#astonomy,#astrology tips for wealth,#astrology effects on human life,#astrology for human,#amazing tips for happy & healthy life in vastu,#Vastu for life,#home remedy for health problems solution with home remedy,# घर म दरिद्रता को निमंत्रण देते हैं ये काम,
Video Link :- https://youtu.be/t0bFENtTMTI
Channel Link :- https://www.youtube.com/channel/UCGy6Sl8xIUXVGY9WJjBsrxA
No comments:
Post a Comment