प्रेगनेंसी के समय उल्टियां और जी मचलना को कैसे रोके ? How to Prevent Nausea and Vomiting Pregnancy
प्रेग्नेंसी एक ऐसी स्टेज होती है जब महिलाओं को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उल्टियां होना, चक्कर आना, वजन का बढ़ना आदि कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन सबके कारण प्रेग्नेंट महिला की हालत बहुत खराब हो जाती है। एक बच्चे को जन्म देना इतना आसान नहीं होता, उसके लिए मां को कई परेशानियों से गुजरना पड़ता है। For More Visit https://www.healthsolution.co.inप्रेग्नेंसी के समय खान पान का खूब ख्याल रखना पड़ता है। साथ ही रहन सहन पर भी ध्यान देना जरूरी होता है। प्रेग्नेंसी के शुरू के महीने कई कठिनाईयों से भरा होता है। ऐसे में बहुत जरूरी होता है कि इन महीनों में आपका सेहत अच्छा रहे। अगर इन महीनों में आपने अपना ध्यान नहीं रखा तो आपके बच्चे की जान भी जा सकती है। अच्छा यही होगा कि आप अपना बेस्ट तरीके से देखभाल करें और अपने बच्चे को इस दुनिया में सुरक्षित लाएं।
यूं तो प्रेगनेंसी के समय कई तरह की दिक्कते सामने आती है जिसमें सिरदर्द होना और उल्टियां आना प्रमुख होता है।
आइए बताते हैं कैसे इस समस्या को आप घर बैठे कुछ घरेलू नुस्खों से दूर करने में कामयाब हो सकते हैं :
अदरक
प्रेग्नेंसी के समय होने वाली समस्याओं से बचने के लिए अदरक बहुत कारगर होता है। ताजे अदरक को नमक के साथ या फिर इसके रस को नींबू के रस के साथ मिलाकर पीने से आपको फायदा जल्दी मिलेगा। इससे जी मिचली तो कम होगी ही साथ ही सिरदर्द से भी राहत मिलेगा।
जीरा
जीरे में शहद और इमली को बराबर मात्रा में मिलाएं और फिर इसे रोजाना सुबह उठकर खाएं। इस टिप्स को आजमाने से आपको दिन भर आराम रहेगा और साथ ही सिरदर्द भी नहीं होगा।
करी पत्ता
इसके अलावा करी पत्ते के रस में नींबू का रस और शहद मिलाएं, आपको फायदा होगा। इसे जब भी सेहत खराब लगे पिएं या फिर सुबह उठकर पीने से भी आपको आराम महसूस होगा।
# प्रेगनेंसी के समय उल्टियां और जी मचलना को कैसे रोके ?,# How to Prevent Nausea and Vomiting Pregnancy,#Health solution,#dekho samjho seekho,#health tips,#www,healthsolution.co.in,#how to cure health problems solution with home remedy,#pregnancy health solution with home remedy,#ayurveda treamtment for health problemssolution,#ayurveda treatment for happy & healthy life,#vomiting solution with home remedy in ayurveda,#nausea solution with home remedy,
Video Link :- https://youtu.be/wOl29ZzMSxA
Channel Link :- https://www.youtube.com/channel/UChBp2SToznDxwVfRrPwMkPQ
No comments:
Post a Comment