Monday, 8 August 2016

सावधान! ये सात चीजें बना सकती हैं आपको डायबिटीज का शिकार

सावधान! ये सात चीजें बना सकती हैं आपको डायबिटीज का शिकार

डायबिटीज यूँ तो हमारे खराब लाइफस्टाइल का नजीजा होता है लेकिन कभी-कभी ये जेनेटिक भी होता है। इससे बचने का या इसे दूर करने का सिर्फ एक ही तरीका है की हम अपनी खान-पान की आदतों में सुधार लाएँ और संतुलित आहार लें। For More Visit https://www.healthsolution.co.in

-मीठे पेय पदार्थ:-

 मीठे पेय पदार्थों में शुगर की मात्रा और कैलोरी ज्यादा होती है इसलिए हमें इनसे दूर ही रहना चाहिए। सोडा और कोलड्रिंक्स से जहाँ तक संभव हो खुद को दूर ही रखें और अपने आप को मोटापे और डायबिटीज से बचाएं।

-देर से खाना खाना:-

 अगर आप भी देर से खाना खाने की आदत से मजबूर हैं तो अपने इस आदत में सुधार लाएं क्योंकी स्वास्थय के लिहाज से ये बेहद खतरनाक हो सकता है। देर से खाने से ब्लड शुगर लेवल अफैक्ट होता है जिससे डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है।

-फाइबर की कमी:-

कम फाइबर वाले फल खाना हमारे पाचन के लिए सही नहीं होता है। इसकी कमी से पाचन क्षमता तो कमजोर होती ही है साथ ही साथ डायबिटीज का खतरा भी बढ़ जाता है।

-देर रात को स्नैक्स खाना:-

  यदि आपको देर रात तक जागने की आदत है और इस दौरान आप स्नैक्स भी खाते है तो ये आपके हेल्थ के लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है। रात को खाने वालेे ज्यादातर स्नैक्स में कैलोरी बहुत ज्यादा मात्रा में होती है जो डायबिटीज के खतरे को बढ़ा देती है।

-तनाव ;-

अगर आपके परिवार में पहले से ही किसी को डायबिटीज हो रखा है तो आपको खुद के उपर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। अपने आप को तनाव से बचा के रखें क्योंकी तनाव डायबिटीज का एक कारन हो सकता है।

- कम या ज्यादा सोना :-

एक अध्य्यन से यह भी पता चला हैं की बहुत कम या ज्यादा सोने से भी डायबिटीज हो सकती हैं

- धूम्रपान :-

एक शोध में यह बात सामने आई हैं की धूम्रपान करने वाले लोगो में डायबिटीज होने का खतरा आम लोगो की तुलना में 44 फीसदी अधिक होता हैं जापान के नेशनल कैंसर के शोधकर्ताओं ने पाया दिन में 20 ज्यादा सिगरेट पीने वालो में यह खतरा 61 फीसदी तक बढ़ जाता हैं जबकि कम धूम्रपान करने वालो में यह खतरा 29 पाया गया

ये कुछ एेसी आदतें है जो हमारे अंदर डायबिटीज होने के खतरे को दोगुणा कर देता है।

#dekho samjho seekho,#health solution,#health tips,#www.healthsolution.co.in,#Diabetes,#how to stop diabetes,# सावधान! ये सात चीजें बना सकती हैं आपको डायबिटीज का शिकार,#reson for diabetes,#diabetes coplication,#stop diabetes for life,#how to cure diabetes with home remedy in ayurveda,#how to get rid from diabetes with home remedy in ayurveda,#home remedy treatment for health problems & diabetes with home remedy in ayurveda,#how to get rid from health problems solution with home remedy,#diabetes medicine,#medicne for diabetes,

Video Link :- https://youtu.be/OLoCuHTz1aQ

Channel Link :- https://www.youtube.com/channel/UChBp2SToznDxwVfRrPwMkPQ

No comments:

Post a Comment