Thursday, 4 August 2016

जिस घर में होती हैं यह चीजें वहां कभी नहीं रहते धन और सुख Vastu Tips Fo...

जिस घर में होती हैं यह चीजें वहां कभी नहीं रहते धन और सुख

वास्तुशास्त्र कहता है की घर में कुछ ऐसी चीजें होती हैं जिैनको अक्सर वहां रहने वाले अनदेखा कर देते हैं। जो पारिवारिक सदस्यों के लिए नुकसान और परेशानी का कारण बनती हैं। कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें घर में देखते ही वहां से हटा दें अन्यथा कभी भी धन और सुख आपके घरौंदे में अपना स्थाई बसेरा नहीं बना पाएंगे। For More Visit https://www.healthsolution.co.in



* घर में कबूतरों का घोंसला बनाना अशुभता का संकेत है। कहते हैं की इससे कोई बड़ा संकट आता है इसलिए इसे तुरंत हटा दें।



* मधुमक्खी  अथवा ततैया का छत्ता अमंगलता का सूचक है। इनके घर में होने से बड़ी दुर्घटनाएं हो जाती हैं।



* मकड़ी के जाले साफ करते रहें अनजाने में इनसे उलझनें और परेशानियां बढ़ जाती हैं।



* टूटा हुआ ग्लास रखने से नकारात्मकता में वृद्धि होती है।



* घर में चमगादड़ आ जाए तो तुरंत उसे बाहर करें। यह सुनापन और बर्बादी लेकर आती है।



* घर में किसी भी तरह की दरार अथवा उखड़ा हुआ पेंट हो तो उसकी मरम्मत करवाएं, आर्थिक हानि का सामना करना पड़ता है।



* नल से पानी टपकते रहने से बरकत नहीं होती।



* घर की छत पर कबाड़ और बेकार का सामान इकट्ठा न करें।



* मंदिर में बासी फूल इकट्ठे न करें।



* गमलों को हर रोज पानी दें, पीले पड़े या सूखे पत्ते तोड़कर फेंक दें।



* बिलजली के खराब उपकरणों को ठीक करवाएं या कबाड़ में दे दें।

#vastu,#vastu tips,#vastu tips for wealth,#Vastu tips for health & wealth,astrolgoy,#astrology tips for wealth,Astrology tips for wealth & health,#house vastu tips,#astrology tips for vastu,amazing tips for house in vastu,#astrology tips & vastu sastra tips for house & wealth & health,

Video Link :- https://youtu.be/dBbdIBlwKO8

Channel Link :- https://www.youtube.com/channel/UCGy6Sl8xIUXVGY9WJjBsrxA

No comments:

Post a Comment