Monday, 19 September 2016

टॉन्सिल्स में आजमाएं यह 7 घरेलू उपाय Home Remedy for Tonsils

टॉन्सिल्स में आजमाएं यह 7 घरेलू उपाय 7 Home Remedy for Tonsils

टॉन्सिल्स यानि गले के अंदर, प्रभावित भाग में बैक्टीरियल इंफेक्शन होना। मौसम में बदलाव होने पर अक्सर टॉन्सिल्स की समस्या सामने आती है। खासतौर पर ठंडे मौसम में यह समस्या और अधिक बढ़ जाती है। इससे बचने के लिए जानते हैं इसके लक्षण और उपाय – For More Visit https://www.doctorfit.co.in

टोन्सिल होने के कारण Causes of Tonsil

बच्चो में यह बीमारी बहुत अधिक होती है एवम शरीर का ताप 104  डिग्री तक चला जाता है गले में पीड़ा के साथ साथ बुखार की वजह से सर में तेज दर्द आवाज जा बैठ जाना खांसी व् बेचनी बढ़ जाती है उचित चिकित्सा के आभाव में बीमारी बढ़ कर कथन हो जाती है और सांसो से बदबू आती है

# शरीर में खून की मात्रा अधिक होने के कारण

# दूषित दूध पिने के कारण भी टोन्सिल हो जाता है

# मैदा चावल चीनी आदि चीजो का अधिक प्रयोग करने के कारण

# सर्दी जुकाम होने के कारण अधिक ठंडी चीजे खाने के कारण

# किसी वायरस या बैक्टीरिया के सम्पर्क में आने के कारण

टोन्सिल के लक्षण :-

# गले में सूजन आ जाना और दर्द होना

# गले में बहुत बदबू दार स्वास का आना

# गर्दन के दोनों तरफ लाशिका ग्रन्थि का उबर जाना

# बेचनी सुस्ती आदि लक्षणों का दिखाई देना

# खाना खाने समय तकलीफ होना

1 अदरक –  गर्म पानी में नींबू का रस और ताजा अदरक पीस कर मिला दें। अब इस पानी से हर आधे घंटे में गरारे करते रहें। यह गर्म होने के कारण आराम दिलाने में मदद करेगा। असके अलावा अदरक वाली चाय पीने से भी आराम होगा।

 2 दूध – कच्चे पपीते को दूध में मिलाकर गरारा करने से भी टॉन्सिल्स में आराम मिलता है। इसके अलावा एक कप गर्म दूध में आधा चम्मच पिसी हुई हल्दी मिलाकर पीने से भी जल्द ही टॉन्सिल्स ठीक हो जाते हैं।

 3 सेंधा नमक – गले की परेशानी में नमक बेहद फायदेमंद साबित होता है। गुनगुने या हल्के गरम पानी में एक चम्मच सेंधा नमक मिलाकर गरारा करने पर बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं।

 4 सिरका – मुंह की तकलीफ में सिरका बेहद लाभप्रद होता है। सेब के सिरके को गर्म पानी में मिलाकर गरारा करने से, गले का संक्रमण ठीक होता है, अैर टॉन्सिल्स में राहत मिलती है।

 5 शहद – गर्म या गुनगुने पानी में नींबू के साथ शहद मिलाकर प्रयोग करने पर गले का दर्द काफी हद तक ठीक हो जाता है साथ ही टॉन्सिल्स भी जल्दी ठीक हो जाते हैं।

6 बेकिंग सोडा – बेकिंग सोडा या पोटेशियम कार्बोनेट को पानी में मिलाकर गरारा करने से टॉन्सिल्स में लाभ मिलता है।

7 लहसुन – उबलते हुए पानी में कुछ लहसुन की कलियां डालकर, अच्छी तरह से उबाकर छान लें। जब यह पानी थोड़ा ठंडा हो जाए, तब गरारे कर लें। इससे गले का दर्द भी ठीक हो जाएगा, और बदबू की समस्या भी ठीक हो जाएगी।

# टॉन्सिल्स में आजमाएं यह 7 घरेलू उपाय ,#7 Home Remedy for Tonsils,#dekho samjho seekho,#health solution,#health tips,#www.doctorfit.co.in,#how to cure health problems solution with home remedy,#how to get rid from health problems solution with home remedy,how to cure tonsils problems with home remedy,#ayurveda for healthy life with home remedy,#how to get rid from health problems solution with home remedy,#ayurveda for healthy life,#tonsils problems solution in ayurveda,#tonsils,#tonsils solution  with baking soda,#health benefits with baking soda,

Video Link :- https://youtu.be/vbhTrEXzyfs

Channel Link :- https://www.youtube.com/c/dekhosamjhoseekho

No comments:

Post a Comment