Wednesday, 14 September 2016

परिवार की खुशहाली के लिए शाम को न करे ये काम In Evening They will not Wo...

परिवार की खुशहाली के लिए शाम को न करे ये काम In Evening They will not Work Well being News

सूर्याेदय के समान ही सूर्यास्त का विशेष महत्व है. वास्तु शास्त्र के अनुसार सूर्यास्त के समय हमें कुछ बातों का विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए. इन बातों का ध्यान रखने से देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त होती है और परिवार में खुशहाली बनी रहती है.

शाम के समय किसी भी परिस्थिति में किसी स्त्री का अपमान नहीं करना चाहिए. घर के अंदर या बाहर हमेशा स्त्रियों से अच्छा व्यवहार करना चाहिए. जो लोग ऐसा नहीं करते हैं, वे कभी सुखी नहीं रह पाते हैं. हमें दूसरों की बुराई करने से हमेशा दूर रहना चाहिए. शाम के समय तो भूलकर भी किसी की बुराई या चुगली नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने से समाज में प्रतिष्ठा की हानि होती है.

शाम को पूजा-अर्चना तो सभी करते हैं , लेकिन कुछ कार्य ऐसे हैं, जिन्हें शाम के समय नहीं करना चाहिए. तुलसी में जल अर्पित करने के लिए सुबह का समय श्रेष्ठ है. शाम के समय तुलसी में जल न चढ़ाएं. न ही इसके पत्ते शाम को तोड़ने चाहिए.

शाम को घर में झाड़ू नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से घर की सकारात्मक ऊर्जा बाहर निकल जाती है और घर में दरिद्रता आती है. शाम को सोना स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं माना जाता है. जो लोग शाम को नियमित रूप से सोते हैं, वे बीमारियों का शिकार हो जाते हैं. जिन घरों में लोग शाम के समय सोते हैं वहां आलस्य बढ़ता है और लक्ष्मी जी निवास नहीं करती हैं.

पति-पत्नी को शाम के समय शारीरिक संबंध नहीं बनाने चाहिए. शाम को घर का वातावरण धार्मिक एवं पवित्र बनाए रखना चाहिए. घर में सुगंधित एवं पवित्र धुआं करें. शयनकक्ष में भूलकर भी मदिरा पान न करें. ऐसा करने वालों को गंभीर रोग घेर लेते हैं और डरावने सपने आते हैं.

# जानिए परिवार की खुशहाली के लिए शाम को न करे ये काम,# In Evening They will not Work Well being News

,#asrdar totke,#health solution,#health tips,#www.doctorfit.co.in,#vastu tips for wealth,#vastu wealth,#vastu tips for money,#money vastu,#vastu,#vastu tips for health,#vastu tips for happy life,#vastu tips for health life,#vastu tips for human life,#astronomy,#astrology,#astrology tips for money,#astrology tips for human life,#astrology tips for happy life,#how to cure health problems solution with home remedy,#amazing home remedy for health problems solution,#ayurveda for healthy life,#vastu importance in human life,

Video Link :- https://youtu.be/hhUUS0iGh1Y

Channel Link :- https://www.youtube.com/channel/UCGy6Sl8xIUXVGY9WJjBsrxA

No comments:

Post a Comment