एलर्जी से बचना है तो खाइये एंटी-एलर्जी वाले ये सूपर फूड Top Anti Allergy Super foods
एलर्जी एक ऐसी चीज़ है जिससे अक्सर लोग परेशान रहते हैं। जब हमारा शरीर किसी पदार्थ के प्रति अति संवेदनशीलता दर्शाता है तो इसे एलर्जी कहा जाता है। एलर्जिक रिएक्शन नाक, आंख, फेफड़े, गले, श्वसन प्रणाली और त्वचा आदि पर हो सकता है। इसका रिएक्शन कभी कभार पूरे शरीर पर भी देखा जा सकता है। एलर्जी के इलाज के लिए कई तरीके हैं। अगर आप एलर्जी से ग्रस्त हैं, तो आप अपने आहार में कुछ एंटी-एलर्जी सूपर फूड्स को शामिल कर सकते हैं... For More Visit https://www.doctorfit.co.inसेब :- रोजाना एक सेब खाने से प्रतिरक्षा प्रणाली स्वस्थ रहती है और एलर्जी दूर रहती है। सेब में quercetin, flavonoid होता है, जो कि एलर्जिक रिएक्शन से बचाता है।
अदरक :- अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी एंड एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो एलर्जी को दूर रखते हैं। रोजाना 2 कप अदरक की चाय पीने से लाभ मिलता है। आप चाहें तो अदरक के दो टुकडे़ भी खाने में मिला कर पका सकते हैं।
हल्दी :- हल्दी में curcumin नामक पदार्थ पाया जाता है जो कि एक बड़ा ही पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफलेमिट्री कंपाउंड है जो कि एलर्जी से लड़ता है। 1 छोटा चम्मच हल्दी पावडर गरम दूध के गिलास में मिला कर रोजाना पीना चाहिये। आप खाने में भी हल्दी का प्रयोग कर सकते हैं।
लहसुन :- लहसुन एक एंटी एलर्जिक सूपर फूड है जिसे अपनी डाइट में शामिल करना ही चाहिये। यह शरीर में कुछ ऐसे एंजाइम्स को एक्टिवेट करता है जो शरीर को एलर्जिक रिएक्शन से बचाता है। आपको दिन में एक या दो लहसुन जरुर खानी चाहिये।
नींबू :- नींबू खाने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है और हर प्रकार की एलर्जी दूर होती है। इसमें ढेर सारा विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट होता है। दिन भर में आपको एक गिलास नींबू पानी पीना चाहिये।
ग्रीन टी :- रोजाना दो कम ग्रीन टी पीने से आपका इम्यून सिस्ट मजबूत हो सकता है और आप एलर्जी से बचे रह सकते हैं।
शकरकंद :- शकरकंद में बीटा कैरोटीन होता है जिसके साथ साथ पोटैशियम, मैगनीशियम और विटामिन बी 6 भी पाया जाता है, यह सभी चीजें शरीर की सूजन कम करती हैं। रोजाना 1/2 कप गिल्लड या रोस्टेड शकरकंद खाना चाहिये, जिससे एलर्जी दूर रहे।
# एलर्जी से बचना है तो खाइये एंटी-एलर्जी वाले ये सूपर फूड,# Top Anti Allergy Super foods,#dekho samjho seeko,#health solution,#health tips,#www.doctorfit.co.in,#how to cure health problems solution with home remedy,#how to get rid from health problems solution with home remedy,#amazing home remedy for health problems solution,ayurveda for healthy life,#amazing home remedy for health,#ayurveda treatment for health,elarjy problems solution with home remedy,
Video Link :- https://youtu.be/lBAI8YaqST0
Channel Link :- https://www.youtube.com/channel/UChBp2SToznDxwVfRrPwMkPQ
No comments:
Post a Comment