Thursday, 1 September 2016

चेहरे की झाइयां दूर करने के आसान घरेलू उपाय Home Remedies for Bright Skin

चेहरे की झाइयां दूर करने के आसान घरेलू उपाय Home Remedies for Bright Skin
#Facial Skin Care,#Facial Treatment,Faicial Finelines,#Beauty tips Pigmentation Remedy,#Treatment for Face Pigmentation,

झाइयाँ अक्सर बढ़ती उम्र के साथ बढ़ती जाती हैं, जो देखने में अच्छी नहीं लगती हैं। तेज धूप के कारण और शारीरिक स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण भी चेहरे पर झाइयाँ पड़ जाती हैं। झाइयों की समस्या से घरेलू उपचार द्वारा आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है।झाइयों को समाप्त करने के कुछ घरेलू उपाय इस प्रकार हैं- For More Visit https://www.healthtreatment.in





* झाइयाँ अकसर पेट की खराबी से होती हैं या फिर अधिक तनावग्रस्त रहने से. खुश रहें, चिंता न पालें, पानी खूब पिएँ, दिन में कम से कम एक बार नीबू निचोड़कर पिएँ।



* बरगद का दूध चेहरे पर प्रतिदिन मलें। बीस मिनट बाद ठंडे पानी से धो डालें। बरगद के दूध में बहुत शक्ति व शीतलता होती है। इससे एक सप्ताह में आपकी छाइयाँ समाप्त हो जाएंगी।



* सफेद जीरा, काला जीरा, सरसों और काला तिल बराबर मात्रा में लेकर गाय के दूध में पीसकर लेप करने या उबटन करने से झाइयाँ और चेहरे के दाग दूर हो जाते हैं।



* रात को नींद न आने से भी चेहरे पर झाइयाँ पड़ जाती हैं, जिन्हें दूर करने के लिए रात को सोने से पहले चेहरे को अच्छी तरह धोएँ। तदुपरांत एक चम्मच मलाई में तीन या चार बादाम पीसकर दोनों का मिश्रण बना लें, फिर इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें और सो जाएँ। प्रातः उठकर बेसन से चेहरे को धो लें। इस प्रयोग से आपको आश्चर्यजनक लाभ होगा।



* झाइयों को समाप्त करने के लिए आप भोजन में सलाद का नियमित प्रयोग करें।



* दिन में एक गिलास गाजर का रस बिना नमक-मिर्च मिलाए पिएँ, इससे चेहरा तो सुर्ख सफेद होगा ही, साथ ही झाइयाँ भी समाप्त हो जाएँगी।



* ताजा टमाटर काटकर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करने से थोड़े दिनों के उपरांत चेहरे की झाइयाँ कम हो जाएँगी और रंगत भी निखर जाएगी।

# home remedies for face pigmentation,# चेहरे की झाइयां दूर करने के आसान घरेलू उपाय,# Home Remedies for Bright Skin,#crazy india,#health solution,#health tips,#home remedy for freckles,#how to cure beauty solution with home remedy,#amazing home remedy for beautiful face,#how to get rid from health problems solution with home remedy,#beauty tips,#beauty solution in ayurveda,#ayurveda treatment for happy & healthy life,#ayurveda treatment for beauty solution,#beauty tips for make face mask,

Video Link :- https://youtu.be/6ihMQ-HYuDM

Channel Link :- https://www.youtube.com/c/crazyindiahealth

No comments:

Post a Comment