10 मिनट में मुंहासों से छुटकारा दिलायेगा लहसुन Effectively Treat Acne with Garlic in Hindi
दोस्तों सुंदरता की परिभाषा क्या है अगर इसकी कोई सही परिभाषा दे सकता तो वो एक लेडी है |आजकल हर कोई सूंदर दिखना चाहता सबसे जायद एक लेडी या फिर लडकिया |पिम्पल्स की प्रॉब्लम लडिकयो को ज्यादातर होती है लड़को को भी होती है लेकिन लड़कियों को ज्यादा रहती है और 16 -18 की आयु में यह ज्यादा होती है क्योकि इस दौरान हार्मोन्स चेंज होते |
अगर पिम्पल्स हो जाए तो लडकिया इतना डर जाती है और उन्हें बहुत शर्मिंदगी भी होती है |अगर इस टाइम अगर कोई कह दे ये क्या हुवा या फिर ये कर लो तब तो क्या कहना हम मुहांसो से छुटकारा पाने के लिए केमिकल युक्त कॉस्मेटिक यूज़ करते जो हमारे मुहासे ठीक करने की बजाये और उल्टा हमारे चेहरे को ख़राब कर देते है |लेकिन क्या आपको पता पिम्पल्स को रोकने का सामान हमारे घर या फिर किचन में ही छिपा है | For More Visit https://onlyinayurveda.com
जब हमारे चहेरे पर मुहासे होते अगर उंन्हें छेद दिया जाये तो इंफैक्शन फ़ैल जाता औय वे काले दब्बो में बदल जाते |और ऊपर से सूरज की रौशनी इंन्हे और घना काला बना देता है | जिससे रंग भी सावला हो जाता | तो दोस्तों अगर हम घर में छिपे खजाने के बारे में पता हो जिससे ये सब ठीक हो जाएगा इसका न तो कोई साइड इफ़ेक्ट है इससे हमारी पॉकेट की भी बचत होगी | आपके किचन में मौजूद लहसुन से आप आसानी से इस समस्या को दूर कर सकते हैं। लहसुन में एलिसिन के रूप में एंटी-बैक्टीरिया और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं।
तो आइये जानते है की कैसे आप चेहरे से मुहांसे को दूर कर आप अपने चेहरे को सुंदर बना सकते है
# लहसुन का पेस्ट :-
मुहांसो को दूर करने के लिए लहसुन बड़े काम का है आप मुहांसो को दूर करने के लिए आप सीधे लहसुन का पेस्ट भी बनाकर आप लगा सकते हैं। इसके लिए आपको करना बस इतना है की आप 2 लहसुन की कली को ले और उनको अच्छे से साफ क्र ले अब उनको पीसकर पेस्ट बनाकर इसे 15 मिनट के लिए ऐसे छोड़ दें। आपको 15 मिनट तक इसको यूज़ नही करना है यह सक्रिय हो जायेगा फिर सीधे इसे मुंहासों पर लगा दें। इसे 10 मिनट लगा रहने दें फिर इसे साफ कर लें।
# लहसुन और सिरका :-
आप लहसुन और सिरके को मिलाकर भी मुहांसो पर लगाकर मुहांसो से छुटकारा पा सकते है एपल साइड विनेगर में एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जिसको जब हम लहसुन के साथ मिलाते है तो यह और भी अधिक प्रभावी हो जाता है इसके लिए आप लहसुन की दो कलियां ले और उनको एक चम्मच सिरका और एक चम्मच पानी के साथ पीसकर उसका पेस्ट बना ले
अब इस पेस्ट को निचोड़कर उस रस को को अपने मुहांसो पर लगाए और लगाने के 10 मिनट बाद अपने चेहरे को सादे पानी से धो ले आपके मुहांसो के लिए यह भूइत हियो लाभकारी है
# लहसुन का रस मुहांसो में बड़े काम का :-
आप मुहांसो का सफाया करने के लिए आप कच्चे लहसुन के रस का प्रयोग भी कर सकते है कच्चे लहसुन का रस निकालकर चेहरे पर लगायें। इसके लिए आप लहसुन की 5 कलियों को ले और इसे अच्छी तरह से पीस लें। 10 मिनट तक छोड़ने के बाद इसको निचोड़ ले और रूई की मदद से मुंहासों पर लगायें। 10-15 मिनट बाद केवल पानी से मुंह धो लें, त्वचा को रगड़ें नहीं।आप फर्क को खुद देखकर हैरान रह जायेंगे
# मुहांसो के लिए लहसुन और शहद बड़े काम का :-
आप मुहांसो से छुटकारा पाने के लिए लहसुन और शहद का प्रतयोग भी कर सकते है आपकोकर्ण बस इतना है की 3 लहसुन की कलियां को ले और इनको पीसकर इसका पेस्ट बनाकर इसका रस निकाल लें। अब इसमें एक चम्मच शहद लेकर शहद को मिला लीजिए। शहद त्वचा की नमी बरकरार रखता है। इस मिश्रण को सीधे मुंहासों पर लगाकर इसे 15 मिनट तक लगा रहने दें। इसे ठंडे पानी से धो लें।
# मुहांसो के लिए प्रयोग करे लहसुन और एलोवेरा :-
एलोवेरा एक तरह का नैचुरल मॉइश्चराइजर है। जो हमारी त्वचा के लिए बहुत ही अच्छा होता है इसके लियुए आपको करना बस इतना है की आप सबसे पहले लहसुन की दो कलियां ले और उनको कूटकर उनका रस निकाल ले अब इसमे एलोविरा का जल मिलाये और इस मिश्रण को मुहांसो पर लगाए और 15 मिनट तक लगा रहने दे और उसके बाद अपने चेहरे को साफ पान ई से धो ले
# मुहांसो के लिए लहसुन और हल्दी का प्रयोग :-
मुहांसो के लिए लहसुन और हल्दी भी बड़े काम का है , आप मुहांसो के लिए लहसुन और हल्दी का मिलकर भी प्रयोग कर सकते है यह और भी फायदेमंद हो जायेगा। आपको इसके लिए करना बस इतना है की आप लहसुन की 2 कली लेकर उनको पीसकर अच्छे से पेस्ट बना लें, अब इसमें एक चुटकी हल्दी डालकर इसे अच्छे से मिला लीजिए। इसको तब तक मिलाये जब तक यह पेस्ट न बन जाए अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगायें और 15 मिनट बाद अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें।
10 मिनट में मुंहासों से छुटकारा दिलायेगा लहसुन,Effectively Treat Acne with Garlic in Hindi,pimple home remedy, crazy india,health solution,health tips,www.onlyinayurveda.com,how to cure beauty problems with garlic, amazing health benefits of garlic,beauty solution with garlic, black heads & pimple remove with garlic, garlic & honey mixture for beauty problems,amazing beauty tips with home remedy,how to cure health problems solution in ayurveda, ayurveda for healthy life, ayurvedic solution for beauty,
Video Link :- https://youtu.be/HDdxp_gQ8FM
Channel Link :- https://youtube.com/crazyindiahealth
No comments:
Post a Comment