क्या आप जानते है पानी में हल्दी मिलाकर पीना कितना है लाभकारी -
दोस्तों हम सब जानते है कि दूध में हल्दी मिला कर पीना कितना फायदेमंद है लेकिन क्या आप यह भी जानते है कि अगर हल्दी को पानी में मिला कर पिया जाए तो यह कितना फायदेमंद है |आज हम इस विडियो में Crazy India की तरफ से हल्दी को पानी में मिला कर पीने से होने वाले फायदों के बारे में बतायेगे |आइये जानते है -
#लिवर की शुद्धता -
अगर कोई व्यक्ति लीवर की समस्या से परेशान है तो ऐसे लोगों के लिए हल्दी का पानी किसी औषधि से कम नही है| हल्दी के पानी में टाॅक्सिस तत्व होते है जो लीवर के सेल्स को ठीक करता है हल्दी और पानी के मिले हुए गुण लीवर को संक्रमण से भी बचाते हैं |
# तेज दिमाग -
अगर आप अपना दिमाग तेज करना चाहते है तो पानी में हल्दी मिला कर जरूर पिये | हल्दी वाला पानी पीने से दिमाग तेज होता है| सुबह के समय हल्दी को गुनगुना पानी में मिला कर पीने से दिमाग तेज और उर्जावान बनता है|
#दिल की बीमारी में उपयोगी -
दिल की बीमारी में हल्दी रामबाण का काम करती है | हार्ट की समस्या से परेशान लोगों को हल्दी वाला पानी पीना चाहिए|क्योकि हल्दी खून को गाढ़ा होने से बचाती है| जिससे हार्ट अटैक की संभावना कम हो जाती है|
#खून साफ करने में सहायक -
रोज हल्दी का पानी पीने से खून में जमा होने वाली गंदगी साफ होती है और खून जमता भी नहीं है| यह खून साफ करता है और दिल को बीमारियों से भी बचाता है|
# विषैले पदार्थो का नाश -
यदि हल्दी के पानी में शहद और नींबू मिला कर पिया जाता है तो यह शरीर के अंदर जमे हुए विषैले पदार्थों को निकाल देता है जिस के पीने से शरीर पर बढ़ती हुई उम्र का असर भी नहीं पड़ता है| हल्दी में फ्री रेडिकल्स होते हैं जो सेहत और सौर्दय के लिए बहुत ही फायदे मंद हैं|
# कैंसर में हेल्पफुल -
हल्दी में ऐसे गुण पाए जाते है जो कैंसर को खत्म कर सकते है हल्दी कैंसर से लड़ती है और उसे बढ़ने से भी रोक देती है हल्दी एंटी.कैंसर युक्त होती है.|यदि आप सप्ताह में दो या तीन दिन हल्दी वाला पानी पियेंगे तो आपको भविष्य में कैंसर की सम्भावना नही होगी |
# जोड़ो के दर्द और सूजन से मुक्ति -
यदि शरीर के किसी भी हिस्से में किसी भी तरह की सजून और दर्द हो और वह किसी दवाई से ठीक न हो रहा हो तो आप हल्दी वाला पानी का सेवन करें| हल्दी में करक्यूमिन तत्व होता है जो सूजन और जोड़ों में होने वाले दर्द को ठीक कर देता है |जोड़ो के दर्द और सूजन में हल्दी का पानी विशेष लाभदायक है |
समाज हिट में इस विडियो को जरूर शेयर करे ताकि सभी लोग इस जानकारी से फायदा उठा सके |
क्या आप जानते है पानी में हल्दी मिलाकर पीना कितना है लाभकारी -,health benefits with turmeric water,www.onlyinayurveda.com,haldi vale pani se dil ke rogo ka ilaz ,home remedy in joint pain with turmeric water, खून साफ करने में सहायक hai haldi ka pani ,boost memory powerwith turmeric water,make sharp mind with haldi pani ,haldi ke paani se liver ki shudhta, easy treatment of kenser with turmeric water,crazy india health,
No comments:
Post a Comment