Sunday, 22 January 2017

अनेक रोगों का काल है मंजीठ – मंजिष्ठा..सारे रोगों को करता है जड़ से खत्म ...

अनेक रोगों का काल है मंजीठ – मंजिष्ठा..!! बहुत सारे रोगों को कर देती है जड़ से खत्म Manjeeth Manjishtha ke Fayde

Download our Mobile App for all Video: - https://goo.gl/txgp3K

Find us on Facebook: - https://facebook.com/healthsolution.co.in

मंजिष्ठा को आयुर्वेद में बहुत अधिक महत्व दिया गया है आयुर्वेद के अनुसार यह एक रामबाण ओषधि है बहुत सारे रोगों को दूर करने में यह दाद, खाज, खुजली ,गुर्दे व् पित्त की पथरी ,चेहरे के दाग धब्बे ,हड्डियों को मजबूत बनाती है, चूहे के काटने पर ,दस्त,सुजन ,स्त्री रोग ,नाख़ून के रोग जेसे अनेक रोगों पर रामबाण की तरह काम करता है मंजीठ  For More Visit http://www.onlyinayurveda.com

मंजीठ प्र्वर्तीय क्षेत्रो में पाया जाता है इसके पत्ते झाड़ीनुमा होते है इसकी जड़े जमीन से दूर तक फेली हुई होती है इसकी टहनियाकाफी लम्भी,खुर्द व् कठोर होती है अगर हम इसकी टहनियों को तोड़ कर देखते है तो यह जड़ की तरह ही अंदर से लाल निकलती है

मंजीठ का स्वाद :-

इसका रस मधुर ,तीखा और कषेला होता है

मंजीठ का रंग :-

इसके फल का रंग काला व् फूलो का रंग सफेद होता है

मंजीठ का स्वभाव :-

स्वभाव में यह गर्म तासीर का होता है

सेवन की मात्रा :-

इसकी जड़ का चूर्ण 1 से 3 ग्राम और इसकी जड़ का काढ़ा 30 से 50 मिलीलीटर

तो आइये अब जानते है मंजीठ के अनेक रोगों पर प्रयोग

# चूहे के काटने पर मंजीठ :-

चन्दन और मंजीठ की जड़ को लेकर इन्हे घी में घिसकर लेप बना ले इस लेप को जहा पर चूहा काटा है उस स्थान पर लगाने से जहर का असर कम हो जाता है

# सुजन के लिए मंजीठ :-

मुलेठी और मंजीठ की जड़ को समान मात्र में लेकर पानी के साथ पीसकर लेप बना ले इस लेप को सुजन वाले स्थान पर लगाने से बहुत अधिक लाभ होता है

# पथरी के लिए मंजीठ :-

मंजीठ की जड़ का चूर्ण 2 ग्राम पानी के साथ दिन में 2 से 3 बार सेवन करने से कुछ ही दिनों में पथरी गल कर बाहर निकल जाती है

# चेहरे के दाग धब्बो को दूर करने के लिए मंजीठ :-

4 चम्मच की मात्रा में मंजीठ की जड़ का काढ़ा कुछ दिन नियमित रूप से पिने से से धग धब्बे दूर हो जाते है मंजीठ की जड़ को शहद के साथ गिस्कर दाग धब्बो पर लगाने से चहरे पर निखार आता है और धाग धब्बे गायब हो जाते है

# जले हुए घाव के लिए :-

चन्दन और मंजीठ की जड़ को लेकर इन्हे घी में घिसकर लेप बना ले इस लेप को जहा पर जला हुआ घाव है उस पर लगाने से जलन कम होती है और घाव जल्दी भर जाता है

# त्वचा के रोगों के लिए मंजीठ :-

मंजीठ की जड़ को शहद के साथ घिसकर पेस्ट बना ले इस पेस्ट को लगाने से त्वचा रोगों में बहुत अधिक लाभ होता है

# मासिक धर्म की गडबडी के लिए मंजीठ :-

आधा चम्मच की मात्र में मंजीठ की जड़ का चूर्ण सुबह शाम सेवन करने से मासिकधर्म की सभी प्रकार की गडबड दूर हो जाती है

# हड्डी टूटने पर मंजीठ :-

महुए की छाल,मंजीठ की जड़ और इमली के पत्तो को बराबर मात्रा में लेकर इन्हे पिस ले और गुनगुना करके टूटी हुई हड्डी पर बाधने से लाभ होता है

# गर्भधारण के लिए मंजीठ :-

मंजीठ ,मुलहठी,त्रिफला ,खांड ,कुठ, मेधा ,महामेधा दुधि ,खरेटी,असगंध की जड़ ,काकोली,हल्दी ,अजमोद ,लाल चन्दन,दारुहल्दी सभी को बराबर 10 – 10 ग्राम की मात्रा में लेकर पानी में उबाले इसके बाद गाय का दूध 8 किलो ,घी 2 किलो ,शतावरी रस 8 किलो मिलाकर गर्म कर ले फिर इसे 20 से 30 ग्राम  की मात्रा में लेकर सेवन करे इसके सेवन से से बाँझ स्त्री को भी पुत्र रत्न की प्राप्ति होगी

#अमाशय के जख्म के लिए मंजीठ :-

मंजीठ के चूर्ण को 1 से 3 ग्राम की मात्रा में लेकर रोजाना दिन में तीन बार सेवन करने से लाभ होता हिया

# नाख़ून के रोगों के लिए मंजीठ :-

मंजीठ का काढ़ा 20 से 40 मिलीलीटर की मात्रा में सेवन करने से नाख़ून की खुजली का रोग दूर होता है

# दाद के लिए मंजीठ :-

मंजीठ को पीसकर शहद के साथ मिलाकर लगाने से सभी तरह के डैड दूर होते है

# दस्त के लिए मंजीठ :-

मंजीठ का चूर्ण 1 से 3 ग्राम की मात्रा में  लेकर हररोज दिन में 3 बार सेवन करने से पुराने से पुराना दर्द भी दूर हो जाता है

दोस्तों आप इस जानकारी को समाज हित में अधिक से अधिक Share करे

# अनेक रोगों का काल है मंजीठ – मंजिष्ठा..!! ,#बहुत सारे रोगों को कर देती है जड़ से खत्म,# Manjeeth Manjishtha ke Fayde ,#crazy india,#health solution,#health tips,#www.onlyinayurveda.com,#how to cure health problems solution with home remedy in ayurveda,#how I get pregnet,#amazing home rememdy for beauty solution in ayurveda,#home remedy for regenerate bones,#home remedy for beauty problems in ayurveda with hoem remedy,#all health problems solution with manjeeth,#manjeeshtha for health solution,#kidney problems solution with home remedy in ayurveda,make live health with manjeeth,

Video Link:-https://youtu.be/7MPfD33zaxc

Channel Link:-https://www.youtube.com/c/crazyindiahealth

No comments:

Post a Comment