चेहरे से तिल हटाने के लिए आजमाएं हुए नुस्खें ...
दोस्तों सुंदर चेहरा हर किसी के मन को भाता है सुंदर व्यक्ति के
अंदर अपनी सुंदरता को लेकर कॉन्फिडेंस भी बहुत होता है और दोस्तों हो भी क्यों न, ये तो उसका हक़ होता है| अगर आप सुंदर तो बहुत है लेकिन आप के चेहरे पर तिल है तो ये तिल आपकी सुंदरता को कम कर देते है | ये तिल काले या भूरे रंग के हो सकते है| चेहरे पर यदि एक या दो तिल हों तो वह अच्छे लगते हैं और ख़ूबसूरती का प्रतीक भी माने जाते हैं। लेकिन यदि इनकी संख्या ज्यादा हो और लगातार बढ़ रही हो तो यह परेशानी का सबब बन जाते हैं। आम तौर पर हम इनका इलाज सिर्फ लेजर थेरेपी ही मानते हैं और इसीलिए इन्हें रोज-मर्रा की जिंदगी में नजर अंदाज कर देते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हमें महंगी कॉस्मेटिक सर्जरी के अलावा इनका कोई इलाज नजर नहीं आता।दोस्तों आज हम Crazy India की तरफ से कुछ ऐसे अनुभवी तरीके आपको बता रहें हैं जिनसे आप इनसे छुटकारा पा सकते हैं। साथ ही यह तरीके ना ही महंगे हैं और न ही मुश्किल।इन नुस्खों का प्रयोग करते समय इस बात का ख्याल जरूर रखे की अगर आपको कोई नुस्खा सूट नही कर रहा तो आप उसे छोड़ कर दूसरा नुस्खा आजमाए |
आपके चेहरे पर कौन सा नुस्खा सूट करेगा यह जानने के लिए आप पहले थोड़ा सा इस्तेमाल करके देखे |
इन नुस्खों को जानने से पहले हमें एक ओर बात पर ध्यान देना होगा कि ये तिल होते क्या हैं, क्यों होते हैं, और कितने प्रकार के होते हैं। तिल दो तरह के होते हैं एक वो जो जन्मजात होते हैं और दूसरे जो धीरे-धीरे खुद-ब-खुद पनप जाते हैं। जो तिल जन्मजात होते हैं उनपर यह घरेलु उपाय शायद ही काम करें। लेकिन जो तिल आपकी उम्र बढ़ने के साथ-साथ बढ़ें हैं उनपर यह घरेलु उपचार धीरे-धीरे ही सही लेकिन असर करते हैं। इसीलिए इन उपायों को करने के साथ-साथ आपको धैर्य भी रखना होगा ।
तिल बनने के कारण,क्यों बनते हैं ये तिल?इसका भी हमे पता होना चाहिए आइये जानते है की हमारे चेहरे पर ये तिल क्यों बन जाते है -
इन तिलों के बनने का कारण हमारी त्वचा की वह कोशिकाएं हैं जो सामान्य तौर पर फैलने के बजाय आपस में जुड़कर इकट्ठी हो जाती हैं। इन कोशिकाओं को मिलेनोसाइट कहा जाता है। इन कोशिकाओं के एक साथ इकठ्ठा होने के कुछ समय बाद जब ये सूर्य के सम्पर्क में आती हैं तो यह काले या भूरे रंग में बदल जाती हैं, और उस जगह काले गहरे निशान बन जाते हैं। इन्हें ही तिल कहा जाता है।
आइये अब कुछ ऐसे घरेलु नुस्खों के बारे में जानते हैं जो इन तिलों को न सिर्फ हल्का कर देती हैं बल्कि यदि आप इन्हें पूरी तरह से निभाएं तो यह तिलों को पूरी तरह से हटा भी देंते हैं।
#खट्टी लस्सी -
गाढ़ी खट्टी लस्सी से अपने चेहरे पर 25 मिनट की मसाज करे |मसाज करने के पश्चात चेहरे को धो ले चेहरे को सूखा कर गुलाब जल और गिल्सरीन बराबर मात्रा में लेकर इससे चेहरे पर 5 मिनट मसाज करे अब चेहरे को 1 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दे 1 घंटे के बाद चेहरा साफ पानी से धो ले |कुछ ही दिनों में चेहरे से तिल गायब हो जायेगे |
# सेब का सिरका (Apple vinegar)-
रात को सोते समय पहले चेहरे को अच्छे से धो लीजिये और इसके बाद सेब के सिरके से चेहरे पर हल्की- हल्की मसाज कीजिये और इसे रात भर लगा रहने दें। सुबह उठ कर चेहरे को धो लें। यह विधि रोजाना करने से धुंधले पड़ते आपके तिल एक दिन जड़ से खत्म हो जाएंगे।
# लहसुन का पेस्ट-
लहसुन की तीन या चार कलियो का पेस्ट बना लीजिये और इस पेस्ट को रात को सोने से पहले तिल की जगह पर लगा लीजिये इसके बाद इस पर एक बैंडेड लगा लीजिये। रात भर इसे ऐसे ही रहने दें। यह विधि तिल हटाने में बहुत कारगार मानी जाती है।
#अरंडी का तेल (Castor oil )-
हमारे शरीर की कई बीमारियों को ठीक करता है अरंडी का तेल |चेहरे के तिल हटाने के लिए अरंडी के तेल की 3 -4 बून्द में चुटकी भर बेकिंग सोडा मिला कर हल्के हाथ से चेहरे पर 15 मिनट के लिए मसाज करे 1 घंटे के बाद चेहरे को साफ पानी से धो ले |इसे दिन में कम से कम 2 बार जरूर करे |जल्द ही आपके चेहरे के तिल गायब हो जायेगे |
# Onion and salt-
एक प्याज, और थोड़ा नमक लीजिये। प्याज को छीलकर और पीस कर इसका पेस्ट बना लीजिये और फिर इसमें छोटा चम्मच नमक मिला कर तिल वाली जगह पर रख लीजिये नमक और प्याज का पेस्ट यह विधि आपको दिन में कम से कम दो या तीन बार करनी है, सुविधानुसार इसे रात को भी किया जा सकता है।ऐसा करने से कुछ ही दिनों में तिलों का रंग हल्का हो कर साफ हो जायेगे |
# केले के छिलके -
केले के छिलके का प्रयोग तिलों को ख़त्म करने के लिए करे ताज़ा पके हुए केले का छिलका लीजिये और इसके अंदर वाला हिस्सा तिलों पर हल्के हाथ से मले । रात भर इसे ऐसे ही रहने दें। अगर आप इस नुस्खे का प्रयोग हर रोज करेगे तो तिल जड़ से सूख कर निकल जाते है।
# स्ट्रॉबेरी-
चेहरे के तिल हटाने के लिए स्ट्राबेरी बेहद कारगार है। रात को सोने से पहले स्ट्रॉबेरी का एक टुकड़ा काट कर तिल की जगह पर रख लीजिये और इसे भी बैंडेड द्वारा चिपका लीजिये। तिल हटाने में स्ट्राबेरी बहुत अच्छे रिजल्ट देती है।
# हरे धनिये की पत्तियों का पेस्ट-
हरा धनिया, जिसे हम सब्जियों में स्वाद और उसकी ड्रैसिंग को खूबसूरत बनाने के लिए करते हैं, चेहरे से तिल हटाने में भी कारगार है। हरे धनिये के पेस्ट को रात को सोने से पहले तिल पर लगा लें और उसके उपर बैंडेड लगा लें।
No comments:
Post a Comment