Thursday, 26 January 2017

आंवले में है ऐसी शक्ति जो बढ़ापे में भी भर दे जवानी का जोश Health Benefit...

आंवले में है ऐसी शक्ति जो बढ़ापे में भी भर दे जवानी का जोश Health Benefits of Gooseberry or Amla



आवंला गुणों की खान होता है आंवले में सभी प्रकार के रोग दूर करने के गुण व शक्ति होती है। आंवला युवकों को भी यौवन शक्ति प्रदान करता है तथा बूढ़ों को भी जवान बना देता है। परन्तु उसके लिए शर्त यह है की आंवला किसी न किसी रूप में हर रोज सेवन करें। आंवले में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है। हर इंसान को प्रतिदिन 50 मिली ग्राम विटामिन सी की जरूरत होती है। एक आंवला दो संतरे के बराबर होता है। आंवले का मुरब्बा ताकत देने वाला होता है। घरो में सब्जियों से लेकर मरब्बे तक के रूप में आवंला प्रयोग किया जाता है आवंले का सेवन करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है For More Visit https://onlyinayurveda.com



तो आइये जानते है आवंले के कुछ प्रयोग :-



# नाक से खून :-

यदि नाक से खून निकल रहा हो तो उसमे आवंले का प्रयोग बहुत ही गुणकारी है आप आवंले को बारीक पीस ले और उसको बकरी के दूध के साथ मिलाकर सिर और मस्तिष्क पर लेप करे इससे नाक से खून आना बिलकुल ही बन्द हो जाएगा



# मधुमेह में बहुत फायदेमंद है आंवला :-

मधुमेह के रोगियों के लिए आवंला बहुत ही फायदेमंद है मधुमेह के रोगियों को आवंले का सेवन हल्दी के चूर्ण के साथ करना चाहिए एक स्वस्थ व्यक्ति को सुबह नाश्ते में आवंले का मुरब्बा खाना चाहिए या दोपहर में कच्चा आवंला ही खा ले इससे उनका शरीर स्वस्थ बना रहता है  मधिमह के रोगी को आवंले के मुरब्बे का सेवन नही करना चाहिए



# दिल को मजबूत बनाता है आवंला :-

दिल के लिए आवंला बहुत ही अच्छा होता है आवंला खाने से हमारा दिल मजबूत होता है आवंले का रोजाना सेवन से दिल की बीमारी दूर होती है अगर कोई व्यक्ति दिल की बीमारी से पीड़ित है तो उसको आवंले के मुरब्बे का सेवन हर रोज करना चाहिए दिल के मरीज को हर रोज कम से कम 4  आवंले का सेवन करना चाहिए



# घबराहट होने पर :-

अगर आपको घबराहट  होती है तो इसका सबसे अच्छा उपचार आवंला है अगर आप नियमित रूप से आवंले का सेवन करते है तो यह समस्या बिलकुल खत्म हो जाती है आवला बहुत सारी बीमारियों को खत्म करता है आवंले के रोजाना सेवन करने से बूढ़ा  व्यक्ति भी जवान बन जाता है उसमे नई शक्ति का संचार होता है



# पथरी में अचूक है आवंला :-

पथरी की समस्या में आवंले का प्रयोग अचूक है पथरी की शिकायत होने पर मूली के रस में सूखे आवंले के चूर्ण को मिलाकर 45 दिन तक लगातार सेवन करे इससे पथरी समाप्त हो जाएगी



# रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है आवंला :-

आवंले के रोजाना सेवन से हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में इजाफा होता है और हम सभी प्रकार की बीमारियों से बचे रहते है



# खांसी में उपयोगी है आवंला :-

खांसी की समस्या को भी ठीक करता है आवंला यदि खांसी की शिकायत हो तो दिन में तीन बार गाय के दूध के साथ आवंले के मुरब्बे का सेवन करना चाहिए बहुत लाभ होता है यदि खांसी तेज हो तो आवंले को शहद के साथ मिलाकर खाने से खांसी ठीक हो जाती है

दोस्तों आप इस जानकरी को समाज हित में अधिक से अधिक शेयर करे जिससे सभी मेरे भाई इस जानकरी को जानकर अपने लिए फायदा उठा सके

आंवले में है ऐसी शक्ति जो बढ़ापे में भी भर दे जवानी का जोश,Health Benefits of Gooseberry or Amla,dekho samjho seekho,health solution, health tips,www.onlyinayurveda,amla for health,how to improve sex power with amla,how to increase sex time with amla,amla is helpful for sexual desire,heart problems solution with amla,diabetes treatment with home remedy in ayurveda,boost immune system with amla,how to get rid from health problems solution with home remedy, ayurveda for healthy life,amazing home remedy for health,

Video Link :- https://youtu.be/TTe-lpUuHtA

Channel Link :- https://youtube.com/dekhosamjhoseekho

No comments:

Post a Comment