Saturday, 28 January 2017

काले धब्बो व मुहांसो का करे मिनटों में सफाया इन अचूक नुस्खों से Get Glow...

काले धब्बो व मुहांसो का करे मिनटों में सफाया इन अचूक नुस्खों से Get Glowing Face in Just Few Minute



सुंदरता की परिभाषा क्या है अगर इसकी कोई सही परिभाषा दे सकता तो वो एक लेडी है |आजकल हर कोई सूंदर दिखना चाहता सबसे जायद एक लेडी या फिर लडकिया |पिम्पल्स की प्रॉब्लम लडिकयो को ज्यादातर होती लड़को को भी होती है लेकिन लड़कियों को ज्यादा रहती |16 -18 की आयु में जायद होते क्योकि इस दौरान हार्मोन्स चेंज होते |



अगर पिम्पल्स हो जाए तो लडकिया इतना डर जाती और उन्हें शर्मिंदगी होती |अगर इस टाइम अगर कोई कह दे ये क्या हुवा  जिसके कारन हम कई केमिकल युक्त कॉस्मेटिक यूज़  करते जो हमारे मुहांसे ठीक  करने की बजाये और चेहरा  ख़राब कर देते |लेकिन क्या आपको पता है पिम्पल्स को रोकने का सामान हमारे घर या फिर किचन में छिपा है | For More Visit https://onlyinayurveda.com



जब हमारे चहेरे पर मुहासे होते अगर उंन्हें छेद जाये तो इंफैक्शन फ़ैल जाता औय वे काले दब्बो में बदल जाते |और ऊपर से सूरज की रौशनी इंन्हे और घना काला  बना देती है  |और इसके कारण रंग भी सावला हो जाता | तो दोस्तों अगर हमे अपने घर में छिपे खाजने के बारे में पता हो जिससे ये सब ठीक हो जाएगा और ऊपर इसका न तो कोई साइड इफ़ेक्ट है इससे हमारी पॉकेट की भी बचत होगी |चहेरे  पर होने वाले काले दब्बो व मुहसो के बारे में कुछ उपाय बताने  जा रहा हु जिससे इस प्रोब्लेम्स से छुटकारा पा सकते तो आइये दोस्तों देखे वे क्या है



#एलोवीरा का रस या गुद्दे को निकालकर चेहरे पर 15 -20 मिनट तक लगाए या फिर इसमे नीबू की कुछ बुँदे भी मिलकर लगा सकते |फिर चहेरे को धो लो इसका परिणाम आप खुद महूसस करेगे इससे आप हर रोज भी लगा सकते |



#टमाटर जो किचन की जान है हर किसी की किचन में आराम से मिल भी जाता है  |इसके रस में भी नीबू की कुछ बुँदे लागए फिर अपने चहेरे पर 20 -25 मिनट लगा रहने दे फिर धो दे ये मुहासे रोकने व निशान गायब करने में मददगार |



#चन्दन जिसका नाम सुनकर ही हम  खशबू की दुनिया में चले जाते है | 2  चमच चन्दन के पाउडर  में कुछ गुलाब जल  की बूंदो के साथ मिलाकर अपने चेहरे पर लगाए फिर सुख जाने पर आप हलके हाथो से मसाज भी कर सकते थोड़े से पानी के साथ फिर देखना दाग ग़ायब हो जायेंगे |



#प्याज का रस भी यूज़  कर सकते क्या अपने सुना इसके बारे में ये प्याज का रस  पिम्पल्स के दाग मिटाने में बहुत काम करता है |आप प्याज के रस को संक्रमित जगह पर लगाइये और उसके बाद कुछ देर आराम से बैठे कुछ देर बाद पानी से धो दे |



#आलू और शहद का रस को लेकर दोनों को बराबर मात्रा में मिलाकर अपने चेहरे  पर 15 मिनट के लिए लगाइये |आलू का रस अकेले भी यूज़  कर सकते है यह  चहरे पर से काले धब्बे  मिटाकर ब्लीच का काम करता है |फिर ताजे पानी से धो दो |



#नीबू में विटामिन c होता इससे अकेले ही मुंह पर लगा सकते है लेकिन सिर्फ काले धब्बो पर लगस सकते है पिम्पल्स पर नहीं अगर हम पिम्पल्स पर लग्गाएँगे तो बहुत जलन होगी |

दोस्तों आप इस जानकारी को समाजहित में अधिक से अधिक शेयर करे जिससे सभी मेरे भाई इस जानकारी को जानकर अपने लिए फायदा उठा सके

देसी नुश्खे काले दब्बो व मुहासे  के लिए ,Get Glowing Face in Just Few Minute,crazy desi nuskhe,how to get rid from pimple with home remedy, ayurveda treatment for black heads & pimple,beauty solution,beauty tips for pimple,www.onlyinayurveda.com,health solution,health tips,amazing beauty tips for glowing face,ayurveda treatment for pimple,how to get rid from black heads & pimple,pimples home remedy,ayurveda for healthy life,

Video Link :- https://youtu.be/laybBQh-0V4

Channel Link :- https://www.youtube.com/crazyindiahealth

No comments:

Post a Comment