क्या आप जानते हैं कलौंजी से आ सकते हैं गंजे सिर पर भी बाल Cure Baldness permanently with Nigella seeds
क्या है आप जानते हो कलौंजी से संभव है गंजेपन का इलाज
दोस्तों आज का टॉपिक है क्या आप जानते हो कलौंजी से संभव है गंजेपन का इलाज |जी है गंजे सिर पर भी बाल सम्भव हो सकते वो भी कलौंजी की मदद से |आजकल तनाव की वजह से व खान पान की वजह से हमारे बाल जल्दी गिरने लगते है जिससे जल्दी ही गंजेपन की समस्या उत्पन्न हो जाती |जिससे हमारी पर्सनालिटी में बहुत फर्क पड़ता | For More Visit https://onlyinayurveda.com
अपनी पर्सनलिटी को बनाने के लिए हम कई तरह के बाजार से केमिकल युक्त प्रोडक्ट लाते जो हमे फायदा पहुँचाने की बजाये काफी नुक्सान पहुंचाते |दोस्तों आ[को नुक्सान से बचाने के लिए ही हम अचूक देसी नुस्खा लाये है जो आपको गंजेपन से मुक्ति देगा |जोकि संभव है कलौंजी से |कलौंजी जिसके बारे में जानते सब है पर इसके गुणों के बारे में नहीं कोई जानता |
कलौंजी एक तरह से छोटे छोटे काले रंग के बीज होतेहै |इसे ब्लैक अनियन सीड्स भी कहा जाता पर ये प्याज के बीज नहीं होते |इन बीजो का स्वाद कड़वा व तीखा होता | जिसका प्रयोग हम आचार बनाने ,सब्जी व दाल बनाने में करते |पर आपको ये नहीं पता होगा की कलौंजी भी पोषक तत्वो से भरा हुवा है |कलौंजी में वसा ,प्रोटीन और,कार्बोहैड्रेट ज्यादा मात्रा में पाया जाता |और यह कैल्शियम ,लोहा ,पोटैशियम ,फाइबर ,मैग्नीशियम व ज़िंक से भी भरपूर होते |
दोस्तों इसके अलावा कलौंजी एन्टिऑक्सीडे से भी भरा होता जो कैंसर जैसी बीमीरियों से भी बचने में सहायक होती है |तो दोस्तों अब हम आपको बताते की कलौंजी कैसे मदद करती गंजेपन से मुक्ति पाने में \पहले हम आपको कलौंजी का तेल बनाना बताएँगे वैसे तो बाजार में भी बना बनाया मिलता पर हम घर का शुद्ध तेल बनाना बताएँगे |
इसके लिए जो सामान आपको चाहिए वो हम आपको बताते :
सामग्री :-
# 100 ग्राम कलौंजी
# 3 -4 लीटर पानी
आप सबसे पहले कलौंजी को पीस लो और फिर एक भिगोना में सारा पानी डाल कर गैस पर चढ़ा दो और उसमे पिसी हुई कलौंजी डाल दो |और गैस को थोड़ा मद्यम आंच पर जब तक पकने दो जब तक पानी आधा न रह जाए |तब आप देखोगे की तेल पानी के ऊपर आ जायेगा |अब आप भिगोने को गैस से उतार लो और पानी को ठंडा होने दो |
अब पानी के ऊपर जो तेल आया है उसे आप हाथ फेरकर पानी से उतार कर एक कोटरी में इकठा कर लो |अब आपका तेल तैयार हो गया अब इसे छानकर एक शीशी में भर लो |
प्रयोग की विधि :-
अब हम आपको इसको कैसे प्रयोग करना बताते |सबसे पहले आप सिर पर नीबू का रस निकाले और उस रस से सिर में 2o -25 मिनट तक मसाज करे |मसाज करने के बाद आप दस मिनट बाद सिर धो दे |अब आप सिर को सूखने दे और अब सिर पर कलौंजी के तेल से 15 -20 मिनट तक मसाज करे और सिर में तेल को रमने दे या फिर सूखने दो |
आप ये विधि लगातार प्रयोग करे इससे आपको फर्क खुद ही नजर आएगा |इसके असर के लिए आप थोड़ा धीरज रखे ये एक सफल देसी नुश्खा है |
इसके साथ साथ आप अपने खान पान पर भी धयान रखे |धूर्मपान व शराब का सेवन बंद करे और तनावमुक्त रहे और साथ में ये विधि अपनाये |आपको कुछ समय बाद गंजेपन से मुक्ति मिल जाएगी |
क्या आप जानते हैं कलौंजी से आ सकते हैं गंजे सिर पर भी बाल,Cure Baldness permanently with Nigella seeds,क्या है आप जानते हो कलौंजी से संभव है गंजेपन का इलाज ,crazy india, health solution,health tips, www.onlyinayurveda.com,how to get rid from baldness,klonji seeds for baldness,how to stop hair loss problems with nigella seeds,beauty tips, beauty hair solution with home remedy,surprising benefits of nigella seeds,how to cure health problems solution with home remedy,ayuyrveda for healthy life,ayurveda treatment for baldness,
Video Link :- https://youtu.be/3Yj2dI2Uk-w
Channel Link :- https://youtube.com/crazyindiahealth
No comments:
Post a Comment