यह चाय किडनी स्टोन से लेकर कैंसर तक के इलाज में उपयोगी DISSOLVES KIDNEY STONES, CLEANSES LIVER AND KILLS CANCER CELLS
यह अदरक चाये किडनी स्टोन से लेकर कैंसर तक का इलाज़ करती है – GINGER TEA: DISSOLVES KIDNEY STONES, CLEANSES LIVER AND KILLS CANCER CELLS
Download our Mobile App for all Video: - https://goo.gl/txgp3K
Find us on Facebook: - https://facebook.com/healthsolution.co.in
इन दिनों अदरक की गिनती उन औषधियों में होने लगी है जिन्हें अलग –अलग बिमारियों को ठीक करने के योग्यता के लिए जाना जाता है | आप इसका इस्तेमाल कई तरीको से कर सकते हो यह Vitamin C से भरपूर और immunity और digestion में सुधर करता है | For More Visit http://www.doctorfit.co.in
आज हम आपको Crazy India की तरफ से इस विडियो में एक ड्रिंक के बारे में बताएगे जो आपकी overall health में सुधार करेगी | इस ड्रिंक में इस्तेमाल होने वाली समग्री आपको अपनी रसोई से ही प्राप्त हो जाएंगी | इस ड्रिंक को हम अदरक चाये (Ginger tea) के नाम से जानते है | यह आमतौर पर घरों में इस्तेमाल होने वाली अदरक चाये नहीं है इस चाये में कुछ एक्स्ट्रा बेनिफिट समग्री का इस्तेमाल किया गया है |
यह चाये किडनी की पथरी (Kidney Stone) , लीवर की सफाई (Liver Cleaner) और कैंसर सेल (Kill Cancer Cells) को मारती है और बड़ने से रोकती है और कई और Health Benefits प्रदान करती है
अदरक वाली चाय के स्वारस्य्ge लाभ
मतली से आराम पहुंचाए :-
कहीं सफर करने से पहले एक कप अदरक की चाय पीने से मोशन सिकनेस से होने वाली उल्टी नहीं होगी। साथ ही आप मतली होने पर भी एक कप चाय से इससे आराम पा सकते हैं।
पेट को रखे दुरुस्त :-
अदरक की चाय पाचन को बेहतर बनाने के साथ-साथ फूड के अब्सॉर्प्शन को बढ़ाती है और बहुत ज्यादा खाने के बाद ब्लोटिंग की समस्या से छुटकारा दिलाती है।
जलन को कम करे :-
अदरक में जलन को कम करने का गुण पाया जाता है, जिससे यह मसल और जोड़ों की समस्या का एक बेहतरीन घरेलू उपचार बन जाता है। इसके अलावा अदरक की चाय पीने से जोड़ों के जलन को सोखने में भी मदद मिलती है।
सांस लेने संबंधी समस्या से निजात :-
ठंड के समय नाक बंद होने पर अदरक की चाय काफी असरदार होती है। वातावरण की एलर्जी से होने वाले सांस संबंधी समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप अदरक की चाय का सेवन करें।
ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाए:-
अदरक की चाय में पाए जाने वाले विटामिन, मिनरल्स और अमीनो एसिड ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मदद करते हैं, जिससे कार्डियोवेस्कुलर समस्या की संभावना कम हो जाती है। साथ ही अदरक अर्टरी पर फैट को जमा होने से रोकता है। इससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा नहीं रहता है।
मासिक धर्म की परेशानी से आराम दिलाए :-
जो महिलाएं मासिक धर्म के क्रैंप से जूझ रहीं हैं, वह अदरक की चाय का सेवन कर सकती हैं। एक तौलिए को गर्म अदरक की चाय में डुबा कर लोअर एब्डोमेन पर लगाएं। इससे दर्द से निजात मिलेगा और मसल्स रीलैक्स होंगे। साथ ही शहद के साथ अदरक की चाय का सेवन करें।
इम्यूनिटी को मजबूत करे :-
अदरक में बड़ी मात्रा में एंटीआक्सीडेंट पाए जाते हैं, जिससे आपका इम्यूनिटी मजबूत होगा।
तनाव से राहत दिलाए :-
अदरक की चाय में शांत करने का गुण पाया जाता है, जिससे आपका तनाव कम होगा। ऐसा अदरक के स्ट्रांग एरोमा और हीलिंग प्रोपर्टीज के कारण होता है।
| आज इस विडियो में हम आपको इस चाये को बनाने की विधि शेयर करेंगे | आये जानते है |
समग्री :-
• ¼ चमच अदरक
• ¼ चमच हल्दी
• नारियल दूध
• ओरगेनिक शहद
• एक कप पानी
विधि :-
इस चाये को बनाने की विधि आम चाये बनाने जैसी ही है |
• पानी को उबलने के लिए आग पर रखें और इसमें अदरक और हल्दी डाल दें | और इसे 10 मिनटों तक उबलने दें |
• अब इसमें दूध और शहद डाल दें | और पुन लें
इस चाये के सेवन से आपकी Overall Health में सुधार आएगा |
# यह अदरक चाये किडनी स्टोन से लेकर कैंसर तक का इलाज़ करती है,# GINGER TEA: DISSOLVES KIDNEY STONES, CLEANSES LIVER AND KILLS CANCER CELLS,#crazy india,#health solution,#health tips,#www.doctorfit.co.in,#how to cure health problems solution with home remedy,#amazing home remedy for detox body,#how to make detox our body in ayurveda with home remedy,#how to cure cansar problems,#kidney,#how to get rid from kidney diseases,#ayurveda for healthy life,#amazing home remedy for diabetes cure,
Video Link:-https://youtu.be/UP_AhSzcEJI
Channel Link:-https://www.youtube.com/doctorfithealth
No comments:
Post a Comment