Tuesday, 17 January 2017

चेहरे की फोड़े फुंसिया से छुटकारा पाने के रामबाण उपाय Tips to Remove Pimple

चेहरे की फोड़े फुंसिया से छुटकारा पाने के रामबाण उपाय Acne Home Remedies Pimple, Tips to Remove Pimple

Download our Mobile App for all Video: - https://goo.gl/txgp3K

Find us on Facebook: - https://facebook.com/healthsolution.co.in



अगर हमारे चेहरे पर फोड़े या फुंसिया निकल आती है तो उससे हमारे चेहरे की सारी सुंदरता ही खराब हो जाती है और हमारा चेहरा बढ़ा ही अजीब लगता है  फोड़े और फुंसियां हमारे चेहरे के लिए अभिशाप भी साबित हो सकते है और कई बार इन्ही के कारण हमें अपना चेहरा तक भी छिपाना पड़ता है For More Visit http://onlyinayurveda.com



तो आइये आज हम Crazy Media की तरफ से आपको कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में जानकारी दे रहे है जिन्हें आजमाकर आप फोड़े-फुंसियों की दिक्कतो से निजात पा सकते है और दिख सकते है सुंदर या अपनी सुंदरता में चार चाँद लगा सकते  है



Tips to Remove Pimple



# उपाय :-



# थोड़ी सी रूई को पानी में भिगो दें, फिर इससे पानी निचोड कर निकाल दें फिर तवे पर थोड़ा सा सरसों का तेल डालें और उसमें इस रूई को अच्छे से गर्म करें।जब यह हल्का सा गर्म रह जाए तब इसे फोड़े पर रखकर पट्टी बांध दें।दिन में 2बार ऐसा करने से  फोड़ा पककर फूट जायेगा।उसके बाद इस जगह पर शुद्ध देसी घी सरसों के तेल की जगह करें घाव जल्दी ही भरना शुरू हो जाता है।



# नींबू में मौजूद विटामिन- सी खून को साफ करने में मददगार होता है।फोड़े-फुंसियों पर नींबू की छाल पीसकर लगाने से बहुत अधिक आराम मिलता है।



# 10 नीम के पत्ते , एक चम्मच हल्दी और दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी को लेकर इनको गुलाबजल के साथ पीस लें। इस पेस्ट को फोड़े-फुंसी, खुजली पर लेप की तरह लगाएं, आराम मिलेगा।



# नीम की सूखी छाल लेकर उसको पानी के साथ घिसकर फोड़े फुंसी पर रोजाना लेप लगाने से बहुत लाभ मिलता है और धीरे-धीरे खत्म हो जाते  है।



# सुबह की सैर करने से आपके शरीर और खून को शुद्ध ताजा हवा मिलती है और ब्लड सर्कुलेशन बेहतर तरीके से काम करता है।



# फोड़े फुंसियों पर बरगद के पत्तों को लेकर उनको गरम करके बांधने से जल्दी पक कर फूट जाते है।



# हरी पत्तेदार सब्जियां औप फल अपने खाने में जरूर शामिल करें।



# इस समस्या से जल्दी निजात पाने के लिए तली हुई चीज़े,ज्यादा मिर्च-मसाले वाला भोजन खाने से परहेज करना चाहिए।



# सुबह खाली पेट चार-पांच तुलसी की पत्तियां चूंसने से भी त्वचा के रोगों में लाभ होता है।



# मूली के बीज फोड़े-फुंसी, दाद या खुजली वाले स्थान पर पानी में पीस कर गरम करके लगाने से जल्दी ही लाभ होता है।



# हफ्ते में एक बार फोड़े-फुंसिंयों पर मुल्तानी मिट्टी लगा ले और 1घंटे बाद नहाएं।



# नीम का पानी पीना भी फायदेमंद होता है।



# हर रोज 10-12 गिलास पानी पीना चाहिए।



दोस्तों आप इस जानकारी को समाज हित में अधिक से अधिक शेयर करे जिससे सभी लोग इसको जानकर अपने लिए फायदा उठा सके



चेहरे की फोड़े फुंसिया से छुटकारा पाने के रामबाण उपाय Acne Home Remedies Pimple, Tips to Remove Pimple

अधिक जानकारी के लिए आप इस Video को देखे और अधिक से अधिक Share करे

#चेहरे की फोड़े फुंसिया से छुटकारा पाने के रामबाण उपाय ,#Acne Home Remedies Pimple, #Tips to Remove Pimple ,#crazy india,#health solution,#health tips,#www.onlyinayurveda.com,#how to get rid from pimple,#how to cure health problems solution in ayurveda,#amazing home remedy in ayurveda with home remedy,#ayurveda for healthy life,#home remedy for cure pimple,#pimple home remedy with home remedy,#ayurveda for healthy life,#remedy for health,#ayurvedic medicine for get rid from pimple,#acne home remedy for health problems,

Video Link :- https://youtu.be/3XQw7oClXaI

Channel Link :-https://www.youtube.com/crazymediahealth

No comments:

Post a Comment