क्या आप जानते है ?अखबार में लिपटा खाना आपके लिए कितना खतरनाक हो सकता है ...
अखबार में लिपटा हुआ खाना हम सब कभी न कभी खाते ही है लेकिन क्या आप जानते है कि इस खाने को खा कर हमारे शरीर पर कितना बुरा असर पड़ता है |आज हम इस विडियो में आपको बतायेगे कि अखबार में लिपटे खाने को खा कर हमारे शरीर पर क्या क्या बुरा प्रभाव पड़ता है |आइये जानते है -
#अखबार में इस्तेमाल होने वाली स्याही में ऐसे नुक्सान दायक केमिकल्स होते है जो शरीर में हार्मोन्स को असंतुलित कर देते है इससे कई तरह की बीमारिया हो सकती है |
#अखबार में लिपटे खाने को खा कर महिलाओ की प्रजनन क्षमता पर भी बुरा असर पड़ता है इस कारण उन्हें माँ न बन पाने के दर्द को झेलना पड़ सकता है |
#अखबार में लिपटे खाने को खा कर मूत्राशय और फेफड़ो का कैंसर भी हो सकता है यह इसलिए होता है क्योकि अखबार में जिस स्याही का प्रयोग किया जाता है उस को जल्दी सूखाने के लिए केमिकल्स का प्रयोग किया जाता है और ऑइली खाने पर अखबार के ये केमिकल्स चिपक जाते है जिस कारण कैंसर की नोबत भी आ जाती है |
#अखबार की स्याही में जो केमिकल्स प्रयोग किये जाते है उनसे पाचन क्रिया पर असर पड़ता है
अगर आप भी अखबार में लिपटे खाने को ज्यादा प्रयोग में लाते है तो इससे परहेज करे |दोस्तों समाज हित में इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे |
No comments:
Post a Comment