अल्कोहल को शरीर पर रगड़ने के जबरदस्त फायदे जानकर दंग रह जाएँगे आप … Surprising Health Benefits Rubbing Alcohol You Didn-t Know
अल्कोहल को शरीर पर रगड़ें, होंगे ये जबरदस्त फायदे!
Download our Mobile App for all Video: - https://goo.gl/txgp3K
Find us on Facebook: - https://facebook.com/healthsolution.co.in
दोस्तों आप जानते ही होंगे कि एल्कोहल हमारी सेहत के लिए कितनी हानिकारक है लेकिन क्या आप जानते हैं कि सेहत के लिए हानिकारक मानी जाने वाली एल्कोहल को शरीर पर रगड़ने मात्र से ही कई बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है। आज इस विडियो में हम Crazy India की तरफ एल्कोहल से होने वाले फायदों की जानकारी देंगे| आइये जानते है अल्कोहल को शरीर पर रगड़ने के फायदे - For More Visit https://onlyinayurveda.com
अल्कोहल का नाम आते ही हमारे दिमाग में सबसे पहले इससे होने वाले नुकसान घूमने लगते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस बदनाम अल्कोहल को शरीर पर रगड़ने मात्र से ही कई बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है।वैसे तो शराब एक बुराई का नाम है लेकिन अगर इसका लिमिट में प्रयोग करे वो भी एक औषधि के रूप में ,तो हमे शराब में बुराई नज़र नहीं आएगी अगर विश्वास नहीं हो रहा है तो आइए जानें अल्कोहल को शरीर पर रगड़ कर किन किन समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है।
#घाव भरने में सहायक -
अगर आप को कोई चोट लग गई है और हल्का सा घाव हो गया है तो एल्कोहल को कॉटन पर लगाकर उस घाव पर लगा लें और 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। शुरूआत में तो आपको हल्की सी जलन जरूर महसूस होगी लेकिन इससे घाव भरने में हेल्प होगी और इंफेक्शन होने का डर भी नहीं रहेगा ।
#कोल्ड सोर की समस्या से राहत -
सर्दियों में अक्सर कुछ लोगों के होंठों के आसपास लाल रंग के निशान हो जाते हैं, या बुखार के कारण भी ऐसा हो जाता है। इस समस्या को कोल्ड सोर की समस्या कहते हैं | कोल्ड सोर कि समस्या ज्यादातर होठों के आस-पास , नाक के नीचे या ठोड़ी के आसपास हो जाती हैं। इस समस्या के होने पर त्वचा में काफी दर्द होता है। अगर आपको भी यह समस्या होती है तो अल्कोहल लगाने से आपको आराम मिल जायेगा । इसके लिए त्वचा के उस हिस्से पर एल्कोहल लगा लें। 10 मिनट के बाद पानी से धो लें। दो ही दिन में आपकी समस्या ठीक हो जाएगी।
#मांसपेशियों के दर्द को दूर करने में सहायक -
एक्सरसाइज करने के बाद ज्यादातर लोगों को मांसपेशियों में दर्द महसूस होता है। जिम या एक्सरसाइज करने के बाद अगर आपको मसल्स में पेन होता है और आप दर्द के लिए दवा नहीं लेना चाहते तो दर्द वाले मसल्स पर अल्कोहल रगड़ें और 1 घंटे तक इसे लगा रहने दें फिर इसे पानी से धो लें। इससे बिना दवा लिये ही आपका दर्द कम हो जाएगा।
# नाखूनों को फंगस से बचायें -
हाथ व पैरो के नाखूनों में कभी कभी फंगस हो जाती हैं। पैरों के नाखून पर अगर यह संक्रमण हो जाए तो नाखूनों का रंग सफेद या पीला होने लगता है। जिसके कारण नाखून कठोर और उनमें दरारें पड़ने लगती है। फंगस इंफेक्शन वाले नाखून देखने में भद्दे लगते हैं इसलिये जितना जल्दी हो सके इनसे छुटकारा पा लेना चाहिये। इस समस्या से बचने के लिए अल्कोहल का इस्तेमाल करें। इसे कॉटन बॉल पर लेकर नाखूनों पर लगाएं। इससे नाखूनों का फंगस सही हो जाता है। इसे लगभग 30 मिनट के लिए यूं ही लगाकर छोड़ दें। फिर धोकर, पोंछ लें।
#कान में यदि पानी चला जाये तो कान पर एल्कोहल रगड़ें -
कई बार स्विमिंग करते हुए या शॉवर से नहाते समय आपके कानों के अंदर पानी चला जाता है। जिससे कानों में खुजली होने लगती है , कानो से सुनाई नही देता और कान में इंफेक्शन हो जाता है। अगर आपको भी इसी तरह की कोई समस्या है तो आप एल्कोहल और विनेगर का इस्तेमाल कर सकते हैं। अल्कोहल की बूंदों को कान के पास रगड़ने से पानी सूखता है और विनेगर बैक्टीरियल इंफेक्शन को दूर करता है। कान में पानी जाने पर अल्कोहल और सिरके को मिक्स करें। किसी ड्रॉपर की मदद से कान के पास लगाये और धीरे-धीरे रगड़े।थोड़ी देर बाद आप अपनी समस्या से निजात पा लेगें |
दोस्तों समाज हित में इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि सभी लोग इस जानकारी से फायदा उठा सके |
how to use rubbing alcohol,अल्कोहल को शरीर पर रगड़ने के जबरदस्त फायदे जानकर दंग रह जाएँगे आप …, Surprising Health Benefits Rubbing Alcohol You Didn-t Know,अल्कोहल को शरीर पर रगड़ें, होंगे ये जबरदस्त फायदे!,crazy india,health solution,www.onlyinayurveda.com,how to get rid from health problems solution in ayurveda with home remedy,how to cure health problems solution in ayurveda,ayurveda for healthy life,health benefits of alcohol,amazing remedy for health problems solution,ayurveda for healthy life,
Video Link :- https://youtu.be/D9gOuD0mouM
Channel Link :- https://youtube.com/crazyindiahealth
No comments:
Post a Comment