धनवान बनाना चाहते है तो गुरुवार को करे ये 5 काम Astrology Jupiter Remedy for Growth in Income
धनवान बनने की चाहत है तो गुरुवार को जरूर करें ये 5 काम | Astrology Jupiter Remedy for Growth in Income
ज्योतिषशास्त्र में धन का कारक ग्रह गुरू को बताया गया है। गुरू के शुभ प्रभाव से व्यक्ति को धर्म, धन, ज्ञान और मान-सम्मान की प्राप्ति होती है। वैवाहिक जीवन के सुख के लिए भी गुरू को जिम्मेदार माना गया है। इसलिए गुरू की कृपा जरूरी है।
ऐसे में हर व्यक्ति को चाहिए कि वह गुरु को अनुकूल बनाए रखे। गुरुवार जो कि गुरू ग्रह का दिन माना गया है उस दिन 5 कम जरूर करें जिससे गुरू ग्रह की सकारात्मक उर्जा आपको प्राप्त हो जिससे आप गुरु से संबंधित सभी प्रकार के शुभ फल प्राप्त कर सकें।
गुरुवार को हल्दी या केसर का तिलक लगान चाहिए।
गुरुवार के दिन पीले रंग का वस्त्र धारण करें।
गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा करें और विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें।
ज्योतिषशास्त्र में बताया गया है कि गुरुवार के दिन घी का दीप जलाकर भगवान विष्णु की पूजा करें और केला, चना, गुड़, बेसन के लड्डू और शक्कर का भोग लगाएं। पूजा के बाद प्रसाद लोगों में बांट दें।
गुरुवार के दिन को खाली दिन माना गया है। ज्योतिषशास्त्र में कहा गया है कि कोई भी नया काम गुरुवार के दिन नहीं करना चाहिए, खास तौर पर जिन कार्यों से धन लाभ होने वाला हो। धर्म-कर्म एवं अध्यात्म से संबंधित कार्य एवं सोने की खरीदारी के लिए गुरुवार का दिन चुना जा सकता है।
Video Link :- https://youtu.be/zmDw2no3uoA
Channel Link :-https://www.youtube.com/channel/UCGy6Sl8xIUXVGY9WJjBsrxA
No comments:
Post a Comment