Sunday, 31 July 2016

नपुंसकता के 7 बड़े कारण क्या जानते हैं आप ? | 7 Major Cause of Impotence...

नपुंसकता के 7 बड़े कारण क्या जानते हैं आप ? | 7 Major Cause of Impotence You Know What

सेक्स मात्र एक क्रिया ही नहीं है वरन यह एक ऐसी जटिल प्रक्रिया से संचालित होती है जिसका अंदाजा लगाना सरल नहीं है। कभी-कभी लोग किसी तस्वीर को देखकर ही उत्तेजित हो जाते हैं। लिंग में उत्तेजना खत्म हो जाने को इरेक्टाइल डिस्फंक्शन या नपुंसकता कहते हैं। इरेक्शन (स्तंभन) सेक्स पूरा हो जाने के बाद यानी इजेकुलेशन (स्खलन) के बाद खत्म होना चाहिए। जिन लोगों में यह दिक्कत पाई जाती है, वे चिड़चिड़े हो सकते हैं और उनका कॉन्फिडेंस लेवल भी कम हो सकता है। For More Visit https://www.healthsolution.co.in

पुरुष के लिंग में उत्तेजना विचार से भी आती है और स्पर्श से भी। इसका परिणाम यह होता है कि शरीर के साथ लिंग में भी खून का प्रवाह तेज हो जाता है मगर  उत्तेजना के लिए उचित हॉर्मोन का होना भी जरूरी है। हालांकि कई बार लोग वहम का शिकार भी हो जाते हैं।



ऐसा माना जाता है कि पुरुषों में 60 साल के बाद और महिलाओं में 45 साल के बाद हॉर्मोन की कमी होने लगती है, जिससे उनके उत्तेजित होने में समय लगता है या फिर वे उत्तेजित ही नहीं हो पाते हैं। हालांकि कई मामलों में देखा गया है कि कुछ लोग 70 वर्ष की उम्र के बाद भी सेक्स करने में सक्षम होते हैं।

1 नशाखोरी भी व्यक्ति की सेक्स लाइफ को प्रभावित करती है। तनाव, शराब, धूम्रपान और मधुमेह का भी सेक्स लाइफ पर असर होता है। अत: इनसे बचकर रहना चाहिए। मधुमेह यानी शुगर की समस्या है तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें। नशे के बारे में कहा जाता है कि शुरुआती तौर पर व्यक्ति को सेक्स में अच्छा लगता है, लेकिन धीरे धीरे स्थितियां बिलकुल उलट हो जाती हैं।

2  हॉर्मोंस डिसऑर्डर्स, इरेक्टाइल डिस्फंक्शन अथवा नपुंसकता की बड़ी वजह हो सकती है।

________________________________________

3 नर्वस सिस्टम में आई किसी कमी के चलते भी यह समस्या हो सकती है। यानी न्यूरॉलजी से जुड़ी समस्याएं भी नपुंसकता की अहम वजह हो सकती हैं।

4 लिंग में उत्तेजना या इरेक्शन की वजह उसमें खून का प्रवाह होता है। मगर जब कभी खून का प्रवाह सही नहीं होता तो उसमें सख्ती नहीं आ पाती। कई बार स्थिति तब और खराब हो जाती है जब व्यक्ति सेक्स कर रहा होता है और रक्त प्रवाह लिंग में खत्म हो जाता है। ऐसे में उसे अपनी पार्टनर के समक्ष शर्मिंदा होना पड़ता है।

5 हमारे मस्तिष्क में सेक्स संबंधी बातों के लिए एक खास केंद्र होता है। इसी केंद्र के चलते सेक्स संबंधी इच्छाएं नियंत्रित होती हैं और इंसान सेक्स कर पाता है। इस सेंटर में अगर कोई डिसऑर्डर है, तो भी इरेक्टाइल डिस्फंक्शन हो सकता है।

6 शक का कीड़ा जब दिमाग में कुलबुलाता है तो वह भी सेक्स में नाकामी वजह हो सकता है। कई बार लोगों को लगता है कि वे ठीक तरह से सेक्स कर भी पाएंगे या नहीं और जब यह विचार के व्यक्ति के मन में आता है तो हकीकत में ऐसा हो जाता है। मन में ऐसी शंकाएं भी इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की वजह बनती हैं। इसी डर की वजह से लंबे समय में व्यक्ति सेक्स से मन चुराने लगता है और उसकी इच्छा में कमी आने लगती है।

7 डॉक्टरों का मानना है कि 80 फीसदी मामलों में इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की वजह शारीरिक होती है, बाकी 20 फीसदी मामले ऐसे होते हैं जिनमें इसके लिए मानसिक कारण जिम्मेदार होते हैं। #sex solution,#sex tips with home remedy,#how to cure sex problems in ayurveda with home remedy,#how to cure health problems with home remedy,# 7 Major Cause of Impotence You Know What,#home remedy treatment for impotence,#reson for impotence,

Video Link :- https://youtu.be/Xr2vGxidW-4

Channel Link :- https://www.youtube.com/channel/UChBp2SToznDxwVfRrPwMkPQ

पानी को साफ करने के प्राकृतिक तरीके | Natural Water Purifier

पानी को साफ करने के प्राकृतिक तरीके   |  Natural Water Purifier

पानी सारे प्राणियों का जीवन आधार है आप भोजन के बिना एक माह तक जीवित रह सकते है परन्तु जल के बिना आप एक सप्ताह तक भी जीवित नही रह सकते पानी ही जीवन है लेकि जितना जरूरी हमारे लिए पानी है उतना ही जरूरी इसका साफ़ और स्वस्छ होना भी है  For More Visit https://www.healthtreatment.in

तुलसी प्राकृतिक वाटर प्यूरीफायर

तुलसी की पत्तियो में खाद वस्तुओ को विकृत होने से बचाने का अदभुत गुण है  सूर्य ग्रहण आदि के समय जब खाने का निषेध रहता है तो तुलसी की पत्तिया डालकर यह मान लिया जाता है की वस्तुए विकृत नही हुई है मृत व्यक्ति के पास भी तुलसी का पौधा रखने की परम्परा भी इसी धरना पर आधारित है जहाँ पर तुलसी का पौधा होता है उसके आसपास की छह सो फुट की वायु इससे प्रभावित होती है और परिणाम स्वरूप मलेरिया क्ष्य रोग आदि के कीटाणु नष्ट हो जाते है विभिन्न रोगों का नाश करने में समर्थ तुलसी में जहाँ शरीर के भीतर रक्त आदि को शुद्ध करने और विभिन्न प्रकार के रोगों को दूर करने की आशर्चजनक शक्ति है वही तुलसी की गन्ध में अपने चारो और की वायु को शुद्ध करने और स्वास्थ्यप्रद बनाने की अद्भुत क्षमता है वास्तव में यह दिव्य चमत्कारी अम्रत बूटी  है

विधि :-

दूषित जल में तुलसी की हरि स्वस्छ पत्तिया (4 लीटर में 25 -30 पत्तिया )डालने से थोड़ी ही देर में जल शुद्ध हो जाता है ये प्रयोग आप साफ पानी में कीजिये इससे पानी में अनोखी शक्ति भर जाती है और ये हमे सिर्फ साधारण रोगों में नही बल्कि कैंसर जैसे भयंकर रोगों से लड़ने की भी शक्ति देता है

विशेष :-

जहाँ पर अगर पानी खरा हो और वो लोग फिल्टर लगवाते हो तो उनको सीधे फिल्टर का पानी नही पीना चाहिए पानी को फिल्टर करके पहले मिटटी के घड़े में या ताँबे के बर्तन में रखे उसके बाद ही इसको इस्तेमाल करे

विकल्प:-

जहाँ पानी पानी को साफ करने का कोई साधन न हो वह पानी को उबाल कर पीना चाहिए अगर आपके घर पर सीधा नहर का पानी आता है तो आपको किसी भी फिल्टर की जरूरत नही है किसी बर्तन में कोयले को पीसकर रख लीजिये अब इसमे पानी डालिये कुछ देर में पानी अपने आप साफ हो जायेगा अब इस साफ पानी को छानकर रख लीजिये बड़े बड़े वाटर वर्कर्स में इसी तरह पानी को साफ किया जाता है

अगर फिर भी पानी की वजह  से कोई समस्या हो या दूषित जल के सेवन से बच्चो के पेट में क्रीमी हो जाये तो अजवायन चार भाग काला नमक एक भाग का चूर्ण बनाकर आधा ग्राम से डेड ग्राम तक अवस्थानुसार गर्म जल के साथ सेवन करना चाहिए #water,#water pyrifayer.#how to pure a water at home,#tulsi,#health benefits with tulsi,#tulsi for health,#how to remove water hardness,

Video Link :- https://youtu.be/JqdOOTl6EmQ

Channel Link :- https://www.youtube.com/c/crazyindiahealth

शनिवार को करे ये टोटके चमका देंगे आपकी किस्मत…

शनिवार को करे ये टोटके चमका देंगे आपकी किस्मत…
Nine Methods to Please Shani Dev and Let Your Luck Shine

हिंदू धर्म में शनिवार को सूर्यपुत्र शनिदेव की पूजा की जाती है। शास्त्रों में शनिदेव को भाग्य संवारने वाला माना गया है। शनि की शांति के ऎसे कई उपाय हैं जिनके द्वारा मनुष्य के सारे कष्ट दूर होते हैं। आइए ऐसे उपायों के बारे में जानते हैं जिन्हें करने से आपके सारे कष्ट दूर होकर शुभ फलों की प्राप्ति होगी…. For More Visit https://www.healthsolution.co.in

शनिवार को तेल से बने पदार्थ भिखारी को खिलाने से शनि देव प्रसन्न होते हैं।

 संध्या के समय जातक अपने घर में गूगल का धूप जलाएं।

 भिखारियों को काले उड़द का दान करें।

 जल में काले उड़द को प्रवाहित करें।

 शनिवार को सुंदरकांड का पाठ सर्वश्रेष्ठ फल प्रदान करता है।

 चींटियों को गोरज मुहूर्त में तिल चौली डालें।

 शनिवार के दिन उड़द, तिल, तेल, गुड़ का लड्डू बना लें और जहां हल न चला हो वहां गाड़ दें।

 शनिवार की रात में रक्त चन्दन से अनार की कलम से \’ऊं ह्वीं\’ को भोजपत्र पर लिख कर नित्य पूजा करने से अपार विद्या, बुद्धि की प्राप्ति होती है।

 शनिवार को काले कुत्ते, काली गाय को रोटी और काली चिडिया को दाने डालने से जीवन की रूकावटें दूर होती हैं।

#vastu tips,#vastu tips for wealth,#wealth solution with vastu sastra,#vastu sastra,#astrology,#astronomy,#astrology tips for wealth creation,#human life effect from vastu sastra,

Video Link :- https://youtu.be/DTDcExhfmig

Channel Link :- https://www.youtube.com/channel/UCGy6Sl8xIUXVGY9WJjBsrxA

काली मिर्च से पाए गोरी और निखरी हुई त्वचा कुछ ही मिनटों में | Beautyful...

काली मिर्च से पाए गोरी और निखरी हुई त्वचा सिर्फ कुछ ही मिनटों में  | Beautyfull Skin With Black Pepper

 सुंदर दिखने का अधिकार सबको होता है अगर आप मुह के कील मुँहासो से परेशान है अगर आप गोरी और निखरी हुई त्वचा पाना चाहते हो तो आपकी तलास इस विडियो पर मानो खत्म हुई  क्या आपने कभी सोचा है की काली मिर्च आपकी त्वचा में निखार ला सकती है

काली मिर्च - black  pepper कई तरह के विटामिन और मिनरल्स से भरपुर होती है जो हमारे शरीर के रोजमरा के कार्य करने के लिए जरूरी होते है जैसे कई बीटा केरोटीन जिसे कई हम विटामिन ऐ के नाम से जानते है जो कई हमारे नेत्र को स्वस्थ रखने के लिए जरूरी होता है विटामिन के जो के सही रक्तसंचार हड्डियों और मासपेशियो के लिए जरूरी होता है और इसमे पोटैशियम ,सेलेनियम और कैलिशयम आदि

काली मिर्च को त्वचा की कई समस्यो को सुलझाने के लिए भी प्रयोग किया जाता है आज हम आपको 3 घरेलू नुस्खों से परिचित कराएंगे जिनसे आप पा सकते है गोरी और सुंदर दिखने वाली त्वचा For More Visit https://www.healthtreatment.in

1 . काली मिर्च और दही स्क्रब :-

- एक चम्मच काली मिर्च पाउडर

- दो चम्मच दही

काली मिर्च और दही को अच्छे से एक साथ मिला लीजिये जब तक यह पेस्ट का रूप न लेले जब ये एक पेस्ट के रूप में तैयार हो जाये तो अपने मुह को गर्म पानी से धो ले ताकि आपके मुह के रोम खुल जाये और फिर इस पेस्ट को अपने मुह पर Circular  Motions  में रगड़े कुछ समय रखने के बाद मुह को ठंडे पानी से धो ले इस से आप के मुह के काले धब्बे और निशान गायब हो जायेंगे

2 . काली मिर्च और शहद का मास्क :-

- एक चम्मच शहद

- 1 /2 चम्मच काली मिर्च पाउडर

दोनों को अच्छी तरह मिला लेने के बाद अपने मुह पर लगा ले और इसे आधा घँटा सूखने दे आधे घण्टे के बाद मुह को हल्के गर्म पानी से धो ले इससे आपके मुह को मुँहासो से छुटकारा मिल जायेगा

3 .काली मिर्च तेल ;-

- 3 बूंद काली मिर्च तेल

- 100 ml बॉडी क्रीम या लोशन

ये औषधि सेल्युलाईट के विरुद्ध भी बहुत कारगर है काली मिर्च के तेल कई 3 बुँदे को अपनी किसी पसन्दीदा क्रीम लॉशन में मिलाकर रोजाना सुबह और शाम अपनी जांघो और प्रभावित क्षेत्र पर रगड़े और सेल्युलाईट को अलविदा कहे #black papper,#black paprer for beauty solution,#beauty tips with black papper,#health solution with home remedy,#beauty tips in ayurveda with home remedy,#home remedy treatment for health problems,#fairness solution with home remedy,

Video Link :- https://youtu.be/QneW7exC6gA

Channel Link :- https://www.youtube.com/c/crazyindiahealth

Saturday, 30 July 2016

इस फल के सेवन से कोई भी बीमारी नही बच सकती चाहे वो एड्स ही क्यों ना हो

इस फल के सेवन से कोई भी बीमारी नही बच सकती, चाहे वो एड्स ही क्यों ना हो

एक ताजा शोध के मुताबिक नोनी फल कैंसर व लाइलाज एड्स जैसी खतरनाक बीमारियों में भी कारगर साबित हो रहा है। वहीं भारत में वर्ल्ड नोनी रिसर्च फाउंडेशन सहित कई शोध संस्थान शोध कर रहे हैं।हाल ही में नोनी के इन रहस्यमयी गुणों का खुलासा भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में एक सेमिनार में हुआ। कृषि वैज्ञानिक नोनी को मानव स्वास्थ्य के लिए प्रकृति की अनमोल देन बता रहे हैं। For More Visit https://www.healthsolution.co.in

इन वैज्ञानिकों के अनुसार समुद्र तटीय इलाकों में तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उड़ीसा, आंध्रप्रदेश, गुजरात, अंडमान निकोबार, मध्यप्रदेश सहित नौ राज्यों में 653 एकड़ में इसकी खेती हो रही है।कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पूर्व चेयरमैन व वर्ल्ड नोनी रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. कीर्ति सिंह ने कहा – “इस फल में दस तरह के विटामिन, खनिज पदार्थ, प्रोटीन, फोलिक एसिड सहित 160+ पोषक तत्व हैं।”



उन्होंने कहा कि – “इसके इतने पोषक तत्वों की मौजूदगी के चलते उच्च रक्तचाप, हृदय, मधुमेह, गठिया, सर्दी जुकाम सहित अनेक बीमारियों में औषधि के रूप में काम आता है ।”



उन्होंने यह भी बताया कि, “यह फल एक बेहतरीन एंटी ऑक्सिडेंट है, यदि शुरू से इसका सेवन किया जाए तो कैंसर नहीं होगा, फाउंडेशन कैंसर व एड्स पर नोनी के प्रभाव का शोध कर रहा है।”

#nony,#nony for all heath problems solution with home remedy,#how to cure health problems solution,#amazing tips for health solution,#Nony fruit benefits,Nony fruits,

Video Link :- https://youtu.be/pYoHyW29mUU

Channel Link :- https://www.youtube.com/channel/UC2M2icYICRFqUV5HuY9dOqQ

बरसते मौसम में सेक्स लाइफ को आकर्षक बनाये यह घरेलू नुस्खे

भीगे मौसम में रोमांटिक सेक्स चाहें तो इन नुस्खों को आजमाए
बरसते मौसम में सेक्स लाइफ को आकर्षक बनाये यह घरेलू नुस्खे 

बरसात का मौसम सेक्स लाइफ के लिए शानदार माना जाता है। मन भी रोमांटिक हो जाता है और तन भी खिला-खिला रहता है। अगर आप इस खुशनुमा मौसम में भी परेशान हैं तो यह नुस्खे खास आपके लिए है पति पत्नी सरल था अचूक घरेलू नुस्खों द्वारा भीगे मौसम में सेक्स लाइफ को आकर्षक बना सकते है आइये जानते है कैसे For More Visit https://www.healthsolution.co.in

-2 -4 सूखे अंजीर व् मुनक्का सुबह शाम दूध में पकाकर खाये और उप्पेर से दूध पिए इसके सेवन से शरीर में नई शक्ति आती है

- 7 - 7 ग्राम अश्वगन्धा चूर्ण मिश्री और शहद लेकर  इसमे 15 ग्राम गाय का घी मिलाकर प्रतिदिन सुबह- शाम सेवन करने से शक्ति बढ़ती है

- 50 ग्राम उड़द या उड़द की दाल को पानी में भिगोकर छिलका निकाल ले फिर इसे घी में भूनकर दूध शक्कर बादाम मुनक्का आदि डालकर खीर बनाकर खाये इसका नियमित सेवन करने से सेक्सुअल पावर बढ़ता है

- सेक्स में कमजोरी महसूस होने पर पेठे के बीज की गिरी को पीसकर आटा बना ले फिर 5 ग्राम आटे को दूध में मिलाकर सुबह सेवन करे या फिर पेठे की बनी हुई मिठाई भोजन के बाद दोनों समय खाने से यौनशक्ति की व्रद्धि होती है

- सेक्स पावर बढ़ाने के लिए 100 मिली पेठे के रस में शक्कर मिलाकर सुबह शाम पीना चाहिए  #sex solution,#sex tips,#amazing sex solution with home remedy,#how to cure sex problems in ayurveda with home remedy,#how to get rid from health problems solution in ayurveda,#ayurveda for life,#ayurveda sex tips with home remedy,

Video Link :- https://youtu.be/RQKGTTtgTCM

Channel Link :- https://www.youtube.com/channel/UChBp2SToznDxwVfRrPwMkPQ

काली गर्दन को मिनटों में गोरा करने के चमत्कारिक उपाय | HOW TO GET RID OF...

काली गर्दन को मिनटों में गोरा करने के चमत्कारिक उपाय  | HOW TO GET RID OF DARK NECK AT HOME  | HOME REMEDY FOR BLACK NECK LINE
KALI GARDAN KO GORA KARNE KA UPAY DARK NECK TREATMENT

अगर गर्दन काली हो तो चेहरे की सुंदरता भी फीकी पड़ने लगती है कई लोग नहाते वक्त अपनी गर्दन को रगड़-रगड़ कर साफ करते है लेकिन रिजल्ट नही मिलता और गर्दन लाल हो जाती है सो अलग

आज हम आपको बेहद सरल उपाय बताएंगे जिसकी मदद से आप अपनी काली गर्दन को साफ़ कर सकती है ये सामग्रियां आपको आसान से घर में ही उपलब्ध हो जाएँगी आइये जानते है इनके बारे में

1 . बेकिंग सोडा आजमाए :-

बेकिंग सोडा गर्दन पर पड़ी काली परत को साफ करने में काफी असरदार है आपको एक चम्मच पानी के साथ दो चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर अपनी गर्दन पर लगाना होगा फिर इसे सूखने दे और साधारण पानी से धो ले इस विधि को हप्ते में दो बार करे फिर रिजल्ट देखे

2 आलू का रस :-

पुराने समय से ही त्वचा का रंग हल्का करने के लिए आलू का प्रयोग किया जाता रहा है आप कच्चे आलू को घिस कर सीधे गर्दन पर लगा सकती है या फिर घिसे आलू का रस और निम्बू का रस एक साथ मिक्स करके गर्दन पर लगाए और 20 मिनट के बाद ठंडे पानी से धो ले

3 . एलो वेरा :-

एलो वेरा त्वचा को तुरन्त ठीक करके उत्तम रिजल्ट देता है इसको लगाने के लिए एलोवेरा का रस ले और उसे सीधे गर्दन पर लगाए और 20 - 30  मिनट के लिए लगाकर छोड़ दे फिर इसे नार्मल पानी से धो ले इस विधि को रोजाना करे और फिर रिजल्ट्स देखे #HOW TO GET FAIR NECK,#FAIRNESS,#AMAZING TIPS FOR HEALTH,#HEALTH SOLUTION WITH HOME REMEDY,#HEALTH TIPS,#FAIRNESS HOME REMEDY,FACE PACK,#FACE MASK,

Video Link :- https://youtu.be/8g6UXpYoIcE

Channel Link :- https://www.youtube.com/c/crazyindiahealth

धन और स्वास्थ्य की हानि से बचने के लिए करें यह काम | Vastu Tips For Wea...

धन और स्वास्थ्य की हानि से बचने के लिए करें यह काम

जगत के पालनहार भोलेनाथ ने मानव कल्याण के लिए वास्तु विज्ञान का जनन किया है। वास्तु विज्ञान में जीवन को सुख-वैभव से कैसे व्यतित किया जाए इसका वर्णन मिलता है। ऐसे बहुत से छोटे-छोटे काम हैं जिन्हें अनजाने में करने से आर्थिक परेशानीयां घर कर लेती हैं। For More Visit https://www.healthsolution.co.in

* वॉशरुम और शौचालय के दरवाजों को बंद रखें।



* घर में दैवीय शक्तियों वाले पेड़-पौधों का रोपण करें जैसे तुलसी, मणि प्लांट आदि कांटे वाले, दूध निकलने वाले और विषैले पेड़-पौधों का रोपण न करें। इन पौधों से धन और स्वास्थ्य दोनों प्रभावित होते हैं।



* व्यापार करते समय उत्तर दिशा की ओर मुख रखें। कैश बॉक्स और महत्वपूर्ण कागज जैसे चैक-बुक आदि दाहिनी ओर रखें। इससे धन के साथ-साथ मान और प्रतिष्ठा भी बढ़ती है।

 

* घर का ईशान कोण साफ और स्वच्छ रखें।



* भगवान लक्ष्मी-नारायण का चित्र अथवा स्वरूप स्थापित कर सकते हैं। इससे आर्थिक उन्नति होती है।



* घर को नजर दोष से बचाने, सुखी और समृद्ध बनाए रखने के लिए घर के मंदिर में सुबह और शाम दीपक जलाएं।



* किचन में कोई भी दवा न रखें इससे रोग समाप्त नहीं होता अथवा आए दिन स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बनी रहती हैं।



* घर में धन संचय करने के लिए उत्तर दिशा में अक्वेरियम अथवा पानी का फव्वरा लगाएं।



* जिस स्थान पर घर का कीमती सामान रखें वहां प्रतिदिन सफाई करें। उस स्थान पर गंदगी जमा रहेगी तो धन की हानि होगी।



* घर की दीवारों में पड़ी दरारों को अनदेखा न करें। इससे तुरंत भरवाएं अन्यथा बचत में कमी आने लगती है।

* बच्चों को घर की दीवारों एवं फर्श पर पेंसिल, चॉक या कोयले से कुछ भी लिखने न दें। इससे परिवार पर ऋण चढ़ता है।



* मंदिर और बैडरूम अलग-अलग बनाएं अन्यथा घर में धन का अभाव, दुख और संताप बना रहता है।

#vastu tips,#vastu tips for wealth,#vastu tips for health,#astrology,#astronomy,#astrology tips for wealth,#how to earn money with vastu,#vastu,#vastu sastra,#vastu sastra for health ,#astrology tips for health,#vastu tips for human,#human life effect with vastu sastra,

Video Link :- https://youtu.be/En6QKtBs1bQ

Channel Link :- https://www.youtube.com/channel/UCGy6Sl8xIUXVGY9WJjBsrxA

बादाम रोगन के फायदे | Rogan Almond benefits

बादाम रोगन के फायदे | Rogan Almond benefits

बोर्नविटा , कॉम्प्लान आदि पर हज़ारों रुपये खर्च करने की बजाये बादाम रोगन ख़रीदे।



- सोने से पूर्व आँखों के चारों ओर बादाम रोगन की हल्की-हल्की मालिश करने से चेहरे पर निखार आता है और झुर्रियां नहीं पड़ती।



- सिर की खुश्की मिटाने के लिए सिर पर बादाम रोगन की मालिश करें।



- बाल न झड़े, इसके लिए भी सिर पर बादाम रोगन की मालिश करते हैं।



- रात में गाय के गर्म दूध में से चम्मच बादाम रोगन दाल कर पिने से दिमाग तेज़ होता है।



- बादाम रोगन गरम दूध में डाल कर पिने से कब्ज दूर होती है।



- नाक में दो - दो बूंद बादाम रोगन रात में सोते वक्त डालने से आँखों की ज्योति तेज़ होती है।ये नस्य दिमाग भी तेज़ करता है।



- बादाम रोगन के नस्य से सिर दर्द दूर होता है।



- यदि सुनने की शक्ति कम होने का भय हो तो बादाम रोगन की एक-एक बूंद प्रतिदिन डालें।



- आंवले के रस के साथ बादाम तेल की मालिश बालों का झड़ना, असमय सफेद होना, पतला होना और डैंड्रफ रोक सकती है।दो-तीन बूंद बादाम रोगन व एक चम्मच शहद की मालिश रोमकूप खोल चेहरे पर चमक लाती है।



- इसका सेवन तनाव कम करता है।



- ये हार्ट के लिए लाभदायक है।



- सर्दियों में शरीर का तापमान बनाए रखता है।



- छोटे बच्चों के लिए लाभदायक है।



- वजन घटाने में मदद करता है।



- गर्दन में दर्द होने पर इससे मालिश करने पर ठीक हो जाता है।



- इसकी सिर में मालिश करने से नींद अच्छी आती है।

#almonds,# Ayurveda, #badam, Benefits of Almonds, #Benefits of Almonds hindi fonts,# Benefits of Almonds in hindi, #health tips in hindi, #health blog in hindi,#health video in hindi,#health tips in hindi,#health benedits with almonds,#almonds for sex problems olution,

Video Link :- https://youtu.be/qZGN7i1HpFE

Channel Link :- https://www.youtube.com/c/crazyindiahealth

Friday, 29 July 2016

रोज़ सुबह कीजिये ये काम होगी 1 महीने में 10 किलो चर्बी कम | Now you Have...

अब 1 महीने में आप कर सकते है 10 किलो तक चर्बी कम | Now you Have 1 Month to 10 kg Less Fat
रोज़ सुबह कीजिये ये काम होगी 1 महीने में 10 किलो चर्बी कम



जी हां, अब 1 महीने में आप 10 किलो तक चर्बी घटा सकते हैं। यह कोई जादू नहीं है बल्कि यह बिल्कुल सच बात है। अगर रोज़ सुबह आप अपने रोज के रुटीन में ज़रा परिवर्तन कर लें तो आपको पतला होने से कोई नहीं रोक सकता।

मोटापा कम करने में आपका मेटाबॉलिज्म रेट काफी सहायक माना जाता है। अगर यह हाई है तो आप अपना वजन आराम से कम कर सकते हैं, लेकिन अगर यह स्लो है तो आपको चाहे जितनी महनत और डायटिंग कर लें, आपका वजन ज़रा सा भी कम नहीं होगा।

तो अगर आप गंभीरता से वजन कम करने की सोंच रहे हैं, तो अपने जीव शैली में परिवर्तन कीजिये। सुबह उठ कर आपको एक महीने तक कुछ सरल काम करने होंगे और फिर आप देंखेगे कि आपका वजन कितनी जल्दी कम होना शुरु हो जाता है। For More Visit https://www.healthsolution.co.in

ठंडे पानी से नहाएं

हां, हो सकता है कि यह आपको थोड़ा तकलीफ दे, लेकिन इससे आपके शरीर का तापमान कम हो जाएगा और वह खुद को गरम करने के लिये बॉडी के फैट सेल्स का उपयोग करने लगेगी जिससे वजन कम होने में मदद मिलेगी।

रोज ग्रीन टी पीजिये

अपनी सुबह की चाय या कॉफी को बाय बोलिये और अब से रोज सुबह ग्रीन टी का सेवन कीजिये। ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट होता है जो मेटाबॉलिज्म बढाने में मदद करता है।

भर पेट नाश्ता कीजिये

अपना ब्रेकफास्ट कभी ना छोड़ें और ना ही उसे आधा अधूरा करें। हमेशा पेट भर कर ब्रेकफास्ट करना चाहिये जिससे आपको दुपहर तक भूख ना लगे और बेकार की चीजें खाना बंद कर दें।

व्यायाम करना ना भूलें

सुबह सुबह एक्सरसाइज करने से आपका वजन जल्दी कम होगा। अगर सुबह समय नहीं मिल पाता तो शाम को एक घंटे व्यायाम करें।

प्रोटीन से भरा ब्रेकफास्ट खाएं

अपने नाश्ते में ऐसी चीज़ें खाइये जिसमें ढेर सारा प्रोटीन हो। प्रोटीन खाने से आपका पेट लंबे समय तक भरा रहेगा और प्रोटीन, चर्बी से भी लड़ता है। अंडा, बींस, ओट्स या स्प्राउट्स खाना ना भूलें।

हमेशा एक्टिव रहें

सुस्त और आलसी लोग ज्यादा जल्दी मोटे हो जाते हैं। आपको दिनभर में बहुत ज्यादा एक्टिव बने रहने की जरुरत है। ऑफिस जाने के लिये लिफ्ट का नहीं सीढियों का प्रयोग करें या फिर ऑफिस पैदल जाएं।

सूरज की धूप खाएं

रिसर्च से पता चला है कि जो लोग सुबह की धूप खाते हैं, उनका वजन जल्दी घटता है। इससे शरीर का मेटाबॉलिज्म बढ़ता है। #health solution,#weight loss,#how to cure weight loss solution with home remedy,#home remedy for weight loss,#amazing weight loss solution,#weight loose,

Video Link :- https://youtu.be/D0jbMNb1XEs

Channel Link :- https://www.youtube.com/channel/UC2M2icYICRFqUV5HuY9dOqQ

चाहते हैं किस्मत चमकाना, तो बुधवार को कीजिए ये उपाय

चाहते हैं किस्मत चमकाना, तो बुधवार को कीजिए ये उपाय | Religion Astrological Measures for Wednesday for Happiness

भगवान श्री गणेश को सभी दुखों का पालनहार माना जाता है। हिंदू धर्म में प्रमुख पांच देवी-देवता यानी कि सूर्य, विष्णु, शिव,शक्ति और गणपति में भगवान गणेश की पूजा सबसे पहले की जाती है। क्योंकि गणेश जी को भौतिक, दैहिक और अध्यात्मिक कामनाओं के सिद्धि के लिए सबसे पहले पूजा जाता है। इसलिए इन्हें गणाध्यक्ष और मंगलमूर्ति कहा जाता हैं For More Visit https://www.healthsolution.co.in

शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि श्री गणेश जी विशेष पूजा का दिन बुधवार है। इस दिन भगवान की पूजा सच्चे मन से करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। साथ ही अगर आपकी कुंडली में बुध ग्रह अशुभ स्थिति में है तो इस दिन पूजा करने से वह भी शांत हो जाता है। बुधवार को गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय जिससे आपकी हर समस्या का निवारण हो जाएगा उपायों से….

– हिन्दू धर्म में गाय को अपनी माता के समान माना जाता है। उनकी सेवा करनें से आपको सुख-शांति की प्राप्ति होती है। इसके लिए बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलाएं। जिससे कि सभी देवी-देवताओं की कृपा आप पर बनी रहेगी।

– गणेशजी को सिंदूर चढ़ाएं। हनुमानजी के साथ ही गणेशजी का श्रृंगार भी सिंदूर के किया जाता है। इसीलिए गणेशजी को सिंदूर चढ़ाने से सभी परेशानियां दूर होती हैं।

– अगर आपका बुध ग्रह खराब है तो इसके लिए बुधवार के दिन किसी गरीब या किसी मंदिर में जाकर हरे मूंग का दान करे इससे आपका बुध ग्रह का दोष शान्त हो जाएगा।

– अगर आपको धन-संबंधी कोई समस्या है। आप अधिक मेहनत भी करते है, लेकिन आपको इतना धन नही मिलता कि आप संतुष्ट रह सकें तो बुधवार के दिन श्री गणेश की विधि-विधान से पूजा करने के बाद गुड़ और घी का भोग लगाएं और थोडी देर बाद यब भोग गाय को खिला दें। इससे आपको काफी फायदा मिलेगा। #vastu,#vastu tips,#vastu tips for wealth,#astrology,#astronomy,#astrogoy tips for human,#humanlife effects with vastu sastra,#vastu sastra importance for healthy life,

Video Life :- https://youtu.be/qrr1rSpQwsY

Channel Link :- https://www.youtube.com/dekhosamjhoseekho

युवाओं के झड़ते बालो का हल गाजर और पालक का जूस | Juice for Prevent Fal...

युवाओं के झड़ते बालो का हल गाजर और पालक का जूस   |  Juice for Prevent Falling Hair

जो बाल पहले 40-50 कि उम्र के बाद झड़ते थे, वही आज 20-25 की आयु में ही झड़ने लग गए हैं, जिसका कारण है बालों को सही पोषण ना मिलना, ऐसे में अगर आप ये जूस पीना शुरू क्र दे तो निश्चित ही आपके झड़ते बालो की समस्या समाप्त हो सकती है  For more Visit https://www.healthtreatment.in

आवश्यक सामग्री :-

गाजर - 8  या एक गिलास जूस

पालक - आधा गिलास जूस

विधि :-

पहले गाजर के छोटे-छोटे टुकड़े कर लीजिये ध्यान रहे की इसके बीच का सफेद हिस्सा बहुत पोषक तत्वों वाला होता है इसलिए उसको फेकना नही है अब किसी अच्छे जूसर से इसका जूस निकाल लीजिये और इसके साथ पालक का जूस भी निकल लीजिये दोनों जूस को मिक्स कर लीजिये इसमे स्वाद के लिए आप सेंधा नमक भी आप मिला सकते है ये जूस नित्य एक गिलास दोपहर के समय पीने से झड़ते बालो की समस्या से छुटकारा मिल सकता है

विशेष :-

इसके साथ भोजन से आधा घँटा पहले गाजर चुकन्दर प्याज हर धनिया की सलाद नित्य कहानी चाहिए इस सलाद से फास्फोरस अधिक मिलता है जो बालो को झड़ने से रोकने में बहुत मददगार है

अगर नवयुवाओ को शीघ्र ही बाल झड़ने की समस्या आने लगे तो उनको इसके साथ शीर्षासन या सवर्गासन जरूर करना चाहिए इससे खून का संचार सर की तरफ अच्छे से होने लग जाता है और इस समस्या से निजात पाने में बहुत मदद मिलती है #juice for stop hair loss,#hair loss solution with home remedy,#carrot for health loss remedy,#how to cure hair loss problems in ayurveda,#ayurveda treatment for hair loss,#hair loss solution,#stop hair loss with carrot jucie,#carrot,#palak,#hair solution,

Video Link :- https://youtu.be/_79VpwHgKiI

Channel Link :- https://www.youtube.com/c/crazyindiahealth

सोते समय सिरहाने की और ना रखें ये चीजे | Night Sleeping Astrology

सोते समय सिरहाने की और ना रखें ये चीजे
सोते समय न रखें इन चीजों को पास  | Night Sleeping Astrology

धर्म। हमारे दार्शनिकों ने प्रात: काल के भी कुछ नियम बताए हैं तो रात्रि के भी। इस कड़ी में उन वस्तुओं का उल्लेख किया गया है जिन्हें रात को सोते समय सिरहाने की ओर रखने से वास्तु दोष होता है। इसका प्रभाव उस व्यक्ति के जीवन पर होता है।

सोते समय हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि ये चीजें हमारे बिस्तर के पास न हों। रात को आप जिस बिस्तर पर सोते हैं, उसके सिरहाने की ओर जूते-चप्पल और जुराब नहीं रखने चाहिए। वास्तु के अनुसार, इस दिशा में इन्हें रखने से ये मनुष्य के जीवन में असफलताएं लाते हैं। इससे मस्तिष्क की ओर नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है जो एकाग्रता में बाधक है। For More Visit https://www.healthsolution.co.in

नमक :-

सोते समय बिस्तर को अच्छी तरह झाड़ लेना चाहिए। अगर उस पर कोई अन्य वस्तु हो तो उसे यथास्थान रख देना चाहिए। कई लोगों को बिस्तर पर ही भोजन करने की आदत होती है। इस दौरान वे नमक आदि पदार्थ बिस्तर के पास ही रख देते हैं। वास्तु का मानना है कि सिरहाने की ओर नमक रखने से परिवार के सदस्यों के रिश्तों में कड़वाहट आती है। इसलिए सोते समय कभी भी नमक अपने पास न रखें।

तेल

कई बार लोग बिस्तर के नीचे की जगह का सदुपयोग करने के लिए घर का जरूरी सामान वहां रख देते हैं। यह ध्यान रखें कि बिस्तर के नीचे तेल कभी न रखें। खासतौर से जिस दिशा में आपका सिर होता है। माना जाता है कि तेल को इस प्रकार रखने से यह मनुष्य के जीवन की राह को कठिन बनाता है और उसे अपनी मेहनत का उचित फल नहीं मिलता।



रस्सी

जंजीर या रस्सी जैसी वस्तुएं दैनिक जीवन में उपयोगी हो सकती हैं, लेकिन बेहतर होगा रात को इन्हें बिस्तर के नजदीक न रखें। वास्तु के अनुसार, रस्सी और जंजीर आदि अशुभ प्रभाव लाती हैं। इससे मनुष्य के कार्यों में बार-बार बाधाएं आती हैं और उसके काम बिगड़ते हैं।



ओखली

नमक की तरह एक और वस्तु है जो आपके जीवन में विवाद बढ़ा सकती है। वास्तु का मानना है कि रात को सोते समय बिस्तर के नीचे या सिरहाने की ओर ओखली नहीं रखनी चाहिए। इससे भी रिश्तों में तनाव आता है और व्यक्ति सकारात्मक कार्यों में ऊर्जा लगाने के बजाय व्यर्थ के विवादों में पड़ता है।



झाड़ू

झाड़ू का काम घर का कचरा साफ करना है लेकिन अगर यह सिरहाने की ओर रखी हो तो जीवन में नकारात्मक प्रभाव लाती है। ज्योतिषियों का मानना है कि झाड़ू को सिरहाने की ओर रखने से मनुष्य का भाग्योदय नहीं होता।



कपड़े

कपड़े शरीर की शोभा बढ़ाते हैं। क्या आप जानते हैं कपड़ों को गलत दिशा में सुखाने से ये आपके जीवन में आने वाली सफलता के रास्ते में बाधक बन सकते हैं?

वास्तु की मानें तो जिस दिशा में आपका सिर होता है, उधर कपड़े न रखें और न सुखाएं। खासतौर से अधोवस्त्र नहीं सुखाने चाहिए।



मोबाइल फोन

यह नए युग की वस्तु है और प्राय: लोग रात को सोते समय इसे अपने साथ रखते हैं। विभिन्न शोधों से यह साबित हो चुका है कि मोबाइल फोन को लंबे समय तक साथ रखने, खासतौर से सिर के पास रखने से इसके गंभीर दुष्परिणाम होते हैं। इसलिए सोते समय मोबाइल फोन तकिए के नीचे या सिर के पास रखकर नहीं सोना चाहिए। # Night Sleeping Astrology,#vastu tips,#amazing vastu tips,#amazing tips in vastu sastra for healthy life,#astrology,#astrology for life,#astrology for healthy tips,#vastu tips for wealth,#vastu,#astrology tips for human,#human life with vastu tips,

Video Link :- https://youtu.be/MLcqaYX8yDo

channel Link :- https://www.youtube.com/channel/UCGy6Sl8xIUXVGY9WJjBsrxA

भोजन के बाद ये चीजे हैं जहर के समान...!!

भोजन के बाद ये चीजे हैं जहर के समान | Bhojan ke Baad Paani

भोजन के बाद कभी कभी हम भूलकर कुछ ऐसे काम करते है जिससे हमारे शरीर पर और स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है आइये जाने इनके बारे में और इनसे होने वाली हानियो को और यथा सम्भव इनसे बचने का प्रयास करे प्रयत्न करे की भोजन पेट भरकर न करे हमेशा भूख से थोड़ा कम भोजन करना चाहिए जिससे पेट में भोजन को पचने के लिए पर्याप्त स्थान मिल सके और भोजन के बाद एक घण्टे तक कुछ भी कहना पीना नही चाहिए For More visit https://www.healthtreatment.in

भोजन के तुरन्त बाद ठंडा पानी न पिए :-

वैसे तो भोजन के उपरांत पानी पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है पर आवश्यकता पड़ने पर बीच में थोड़ा कम तापमान वाला पानी पि सकते है ठंडा पानी तो बिलकुल नही पीना चाहिए क्योकि खाना खाने के बाद शरीर का तापमान अधिक होता है यदि हम ठंडा पानी पियेंगे तो वः हमारे शरीर को नुकसान पहुचाएगा शरीर के लिए वैसे गुनगुना या गर्म पानी ही लाभप्रद होता है इससे हमारे शरीर के बुरे टॉक्सिन पेशाब के जरिये बाहर निकल जाते है और हमे जाने अनजाने कितनी बीमारियों से दूर रखते है पानी भोजन के एक घण्टे बाद ही पीना चाहिए

भोजन के तुरन्त बाद ही धूम्रपान ही करे :-

बहुत से लोग खाना खत्म करने के तुरन्त बाद सिगरेट सुलगा लेते है खाना खाने के तुरन्त बाद ही धूम्रपान करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है खाने के बाद एक सिगरेट दिन भर की 10 सिगरेट के बराबर नुकसान पहुचाती है

भोजन के बाद फल न खाये ;-

कुछ लोगो को भोजन के बाद फल खाने की आदत होती है इससे पेट में वायु बनती है फल को भोजन करने से एक गहनता पहले या दो घण्टे के बाद कहना चाहिए

भोजन के तुरन्त बाद चाय न पिए :-

चाय की पत्ती में अम्ल की मात्रा अधिक होती है जिससे भोजन में उपस्थित प्रोटीन सख्त हो जाता है और पाचन कठिन हो जाता है अत भोजन के बाद चाय कदापि नही पीनी चाहिए

भोजन के तुरन्त बाद सोना नही चाहिए :-

खाने के तुरन्त बाद सोने से खाना सही ठंग से नही पचता है तुरन्त सोने से गेस की समस्या पैदा होती है रात्रि भोजन और सोने के बीच 2  से 3 घण्टे का गैप होना चाहिए

भोजन के तुरन्त बाद स्नान न करे :-

इससे टांगो हाथो और शरीर में खून का परवाह बाद जाता है और पेट के आस-पास यह कम हो जाता है जो हमारे स्वास्थ्य और पाचन तन्त्र को हानि पहुचता है # Bhojan ke Baad Paani,#bhojan,#can i drink water after eatinh,#health tips,#health tips with home remedy,#cure health problems with home remedy in ayurveda,#weight loss solution with home remedy,

Video Link :- https://youtu.be/geTF-AiQrCw

Channel Link :- https://www.youtube.com/c/crazyindiahealth

Thursday, 28 July 2016

महिलाएं रात को सोने से पहले अवश्य करे ये काम नही रहेगी धन की कमी

महिलाएं रात को सोने से पहले अवश्य करे ये काम नही रहेगी धन की कमी 

भारतीय घरों में कुछ ऐसी परंपराएं हैं जिनका पालन हमारे बड़े-बुजुर्ग सदियों से करते आ रहे हैं लेकिन धीरे-धीरे आधुनिकता के रंग में रंगती नई पीढ़ी इन से दूर होती जा रही है।तभी तो आजकल पहले जैसे घरो में प्यार अपनापन व् धन नही रहा पहले एक कमाता था और सारा परिवार खाता था लेकिन आजकल घर के सभी सदस्य कमाते है लेकिन फिर भी किसी न किसी चीज का आभाव रहता है For More Visit https://www.healthsolution.co.in

जिस घर में महिलाएं रात को सोने से पहले ये काम करती है वहा लक्ष्मी दस्तक देती है

- मुख्यद्वार के पास रखने से पड़ोसियों से सम्बन्ध ख़राब होते है और लक्ष्मी घर में प्रवेश नही कर पाती है

- सूरज ढलने के समय अगर कोई बाहर का व्यक्ति आपसे दूध अथवा दही मांगे तो देनी नही चाहिए इससे घर की लक्ष्मी घर से बाहर चली जाती है

- झाड़ू को दक्षिण पश्चिम दिशा में छुपा कर रखे

- घर में वैभव सम्पनता और खुशाली के लिए रात को सोने से पहले बर्तन धोकर रसोई को साफ़ करके सोये

- सोने से पहले बाल न खोले

#astrology,#astronomy,#vastu tips for wealth,#vastu sastra,#how get money at home with vastu tips,#vastu tips for human,#human life effect from astrology,

Video link :- https://youtu.be/twri2DIc9ZE

Channel Link :- https://www.youtube.com/channel/UCGy6Sl8xIUXVGY9WJjBsrxA

नाश्ते में दही खाने के आश्चर्यजनक फायदे। Curd for Health Diet Benefit

नाश्ते में दही खाने के आश्चर्यजनक फायदे। Curd for Health Diet Benefit

नियमित् रूप से नाश्ते में दही का सेवन करने से रोग प्रतिरोधक शक्ति का विकास होता है और संक्रामक रोग नही होते। दही से हमारे शरीर को भरपूर कैल्शियम, प्रोटीन, जिंक, राइबोफ़्लेविन तथा विटामिन B-12 मिलता है, इसके नियमित सेवन से हमारे शरीर की रोगों से लडने की शक्ति बढती है। आंवले के चूर्ण के साथ दही का सेवन करने से शरीर के सभी दोष दूर होते है। For More Visit https://www.healthtreatment.in

आइए जानते है दही से सेहत को होने वाले फायदों के बारे में।

अगर आप दही में थोडा सा गुड या आंवला पाउडर मिला कर खाए तो दही अमृत जैसा हो जाता है.

अपच:

दही में भुना हुआ पिसा जीरा, नमक और कालीमिर्च डालकर रोजाना खाने से अपच (भोजन न पचना) ठीक हो जाता है और भोजन जल्दी पच जाता है।

आधासीसी का दर्द:

यदि सिर दर्द सूर्य के साथ बढ़ता और घटता है तो इस तरह के सिर दर्द को आधासीसी (आधे सिर का दर्द) कहते हैं। आधासीसी (आधे सिर का दर्द) का दर्द दही के साथ चावल खाने से ठीक हो जाता है। सुबह सूरज उगने के समय सिर दर्द शुरू होने से पहले रोजाना चावल में दही मिलाकर खाना चाहिए।

बच्चों का भोजन:

दही, मां के दूध के बाद बच्चे का सबसे अच्छा भोजन होता है। बुल्गोरिया में जिन बच्चों को मां का दूध उपलब्ध नहीं हो पाता है। उन बच्चों को खाने के लिए दही ही दिया जाता है।

वजन करे कम-

दही में मौजूद कैल्शियम शरीर पर फैट नहीं बढ़ने देता। शरीर पर बढ़ा हुआ फैट कई तरह की समस्याओं को साथ ले आता है जैसे उच्च रक्तचाप और मोटापा। एक शोध के मुताबिक हर रोज 5 चम्मच दही पेट कम करने में मदद करता है।

हाई न्यूट्रिशन-

विटामिन ए, डी, और बी-12 से युक्त दही में 100 ग्राम फैट और 98 ग्राम केलोरी है। लगभग सभी लवण दही में मौजूद होते हैं। दही में भरपूर मात्रा में कैल्शियम होता है जो हडि्डयों को मजबूत करता है।

पाचन के लिए बेहतर-

किसी भी प्रकार के खाने को दही से हजम किया जा सकता है क्योंकि दही भोजन प्रणाली को दुरूस्त बनाए रखता है। हर रोज एक कटोरी दही आपको एसिडिटी से भी दूर रखेगा और जिन्हें यह परेशानी रहती है उन्हें अपने खाने में दही जरूर शामिल करना चाहिए। दही से पेट की बहुत सारी परेशानियों को दूर किया जा सकता है।

बालों का झड़ना:

खट्टे दही को बालों की जड़ों में लगाकर थोड़ी देर मालिश करने के बाद उसे ठण्डे पानी से धो लें। इससे बाल झड़ना बंद हो जाते हैं।

गंजेपन का रोग:

दही को तांबे के बर्तन से ही इतनी देर रगडे़ कि वह हरा हो जाए। इसको सिर में लगाने से सिर की गंजेपन की जगह बाल उगना शुरू हो जाते हैं।

अफारा (पेट में गैस का बनना):

दही की छाछ (दही का खट्टा पानी) को पीने से अफारा (पेट की गैस) में लाभ होता है।

रतौंधी:

दही के पानी में कालीमिर्च को पीसकर आंखों में काजल की तरह लगाने से रतौंधी के रोग में आराम आता है।

जीभ की प्रदाह और सूजन:

दही में पानी मिलाकर रोजाना गरारे करने से जीभ की जलन खत्म हो जाती है।

दही के साथ पका हुआ केला सूर्योदय (सूरज उगने से पहले) से पहले खाने से जीभ में होने वाली फुन्सियां खत्म हो जाती है।

हडि्डयों और दांतों को मजबूत बनाए-

कैल्शियम और फास्फोरस हडि्डयों को मजबूत करने के लिए बेहद जरूरी लवण है और दही में यह भरपूर मात्रा में होते हैं। गठिया की बीमारी से परेशान लोगों के लिए दही बेहतर माना जाता है।

सेहतमंद दिल –

आज की भागदौड़ भरी जीवन शैली और जंक फूड खाने की आदत से आपके दिल पर काफी असर पड़ता है। हर रोज खाने में दही को शामिल करने से आपका दिल मजबूत रहेगा और कई बीमारियों से बचे रहेंगे। दही शरीर में कोलेस्ट्रोल की मात्रा कोे कम करता है और ब्लड प्रेशर की समस्या से भी दूर रखता है।

# Curd for Health Diet Benefit,#health solution,#curd,#health benefits with curd,#curd for health problems solution with home remedy,#how to cure health problems solution with home remedy,#amazing health benefits with curd,#curd for weight loss,

Video Link :- https://youtu.be/XtSBG99w0GQ

Channel Link :- https://www.youtube.com/c/crazyindiahealth

डायबीटीज हृदय कैंसर एवं वजन कम करने में सहायक टमाटर

डायबीटीज हृदय कैंसर एवं वजन कम करने में सहायक टमाटर। Health benefits with Tomato

टमाटर में सेब व संतरा दोनों के गुण पाए जाते हैं। आप चाहे इसे सब्जी में डालें ,सलाद के रूप में खाएं या किसी अन्य तरीके से सेवन करें इसमें भरपूर मात्रा में केल्शियम,फास्फोरस व विटामिन सी पाए जाते है इसमे कर्बोहाइड्रेट की मात्रा बहुत कम होती है इससे कई रोगों का निदान होता है टमाटर इतने पोष्टिक होते है की सुबह नाश्ते में सिर्फ दो टमाटर सम्पूर्ण भोजन के बराबर होते है  For More visit https://www.healthtreatment.in

कैंसर रोधी :-

टमाटर प्राकृतिक तौर पर कैंसर से लड़ने के काम करता है इसका नियमित सेवन तमाम तरह के कैंसर से बचाव में मदद करता है जैसे गर्भाशय का कैंसर ,मुख का कैंसर ,खाने की नली गला ,पेट आदि के कैंसर टमाटर में पाए जाना वाला लायकोपिन तत्व कैंसर विरोधी गुण युक्त होता है टमाटर में मौजूद एंटी आक्सीडेन्ट उन फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मददगार होता है जो हमारी कोशिकाओं को नष्ट करते है

हड्डियों की मजबूती :-

टमाटर के सेवन से हड्डिया मजबूत बनती है इसमे पाए जाने वाला विटामिन के और कैलिशयम हड्डियों की मजबूती और रिपेयर दोनों काम करता है इसमे मौजूद लायकोपिन से अस्थियो का घनत्व बढ़ता है

ब्लड शुगर नियंत्रण में उपयोगी :-

टमाटर में पाए जाने वाला क्रोमियम ब्लड शुगर को नियंत्रित रखने में सहायक है डायबिटीज और दिल के रोगों में भी टमाटर की अहम उपयोगिता है सुबह उठते ही बिना कुल्ला किये एक पका टमाटर खाना स्वास्थ्य की दृष्टि से अच्छा होता है

आँखों की रौशनी बढ़ाता है :-

इसमे पाए जाने वाला विटामिन ऐ नेत्रो की ज्योति बढ़ाने के आलावा रतोंधी रोग की रोकथाम करता है एक रिसर्च के अनुसार टमाटर के उपयोग से आँखों में होने वाले गम्भीर रोग का रिस्क कम हो जाता है

दमा रोग में सेवनीय :-

श्वाश रोगियों के नियमित रूप से टमाटर खाना चाहिए इससे श्वाश नली की सूजन और सक्रमण कम हो जाता है प्राकृतिक चिकित्सो का मत है की टमाटर खाने से फेफड़ो का अति संकुचन होता है और खांसी और बलगम से भी राहत मिल जाती है

वजन घटाने में सहायक :-

जो लोग अपना वजन घटाना चाहते है तो उनके लिए टमाटर बहुत लाभप्रद है टमाटर में बहुत कम क्लोरी होती है

झुर्रिया कम करती है :-

टमाटर के गुद्दे में निम्बू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे की चमक बढ़ती है और झुर्रिया मिटती है टमाटर और शहद के मिश्रण वाला फेस पैक बहुत उपयोगी है

#diabetes,#heart problems,#how to cure weight loss solution with home remedy,#health benefits with tomato,#tomato for healthy life,#health is wealth,#cansar,#how to cure cansar with tomato,#how to cure heart problems,

Video Link :- https://youtu.be/n30XG87oYJc

Channel Link :- https://www.youtube.com/c/crazyindiahealth

Wednesday, 27 July 2016

घी या तेल से नही पानी से जलता है इस मंदिर का दिया...!!

घी या तेल से नही पानी से जलता है इस मंदिर का दिया | Ghi ya Tel Nhi Pani se Jalta hai Yha Diya

आपने आस्था से संबंधित बहुत चमत्कारों के बारें में तो सुना होगा। जिसके कारण आपकी श्रृद्धा भगवान के लिए और बढ़ जाती है। हर देवी-देवता का मंदिर कुछ न कुछ चमत्कारों से भरा हुआ है। आमतौर में आपने सुना होगा कि मन्दिर में घी या फिर तेल के दीपक जलाने से भगवान् जल्द प्रसन्न होते है। लेकिन आप जानते है कि ऐसा एक मंदिर है जहां पर घी, तेल के दीपक नहीं बल्कि पानी से भगवान के सामने जोत जलाई जाती है। For More Visit https://www.healthsolution.co.in

पानी आग को बुझा देती है फिर उससे आग कैसे जल सकती है। आपको बता दे कि यह सौ प्रतिशत सही है। इस मंदिर में आपको घी, तेल की जरुरत नहीं पड़ती है। यह आज से ही नहीं बल्कि पिछले 5 सालों से चल रहा है।

चमत्कारों से पूर्ण यह मंदिर गड़ियाघाट वाली माता जी जोकि नलखेड़ा से 15 किमी दूर गांव गाड़िया के नजदीक कालीसिंध नदीं के किनारे स्थित है। इसमें सिर्फ पानी का ही दीपक जलता है। जो कि चमत्कार से कम नहीं है। यह दीपक निरंतर जलता रहता है। इस दीपक में पानी डालने से तरल चिपचिपा हो जाता है। जिससे की दीपक लगातार जलता रहता है।

मंदिर में पूजा-अर्चना करने वाले पुजारी सिद्धूसिंह जी ने बताया कि इस मंदिर पर पहले तेल का दीपक जला करता था। परंतु आज से पांच साल पहले उन्हें माता ने सपने में दर्शन दीए और कहा कि तु सिद्धूसिंह का कहना है कि बचपन से ही मंदिर में तेल का दीया लगाते थे, लेकिन पांच साल पहले उनके सपने में माता रानी ने दर्शन दिए। इसके बाद से ही मैंने पानी से दीपक को जलाना शुरू कर दिया। तभी से यह चर्चा का विषय बना हुआ है। सोंधिया के मुताबिक यह परंपरा पांच सालों से चली आ रही है। बारिश वाले को दिन छोड़कर सभी दिनों में पानी से ही दीपक जलाया जाता है।

दीये में डाला जाता है कालीसिंध नदी का पानी

इस देवी मंदिर के पुजारी का कहना है कि इस मंदिर में जो महाजोत जल रहा है, उसे जलाने के लिए किसी घी, तेल, मोम या किसी फिर अन्य ईंधन की जरुरत नहीं पड़ती है,बल्कि यह आग के दुश्मन पानी से जलती है।

पुजारी का दावा है कि दीये में कालीसिंध नदी का पानी डाला जाता है। जब दीये में यह पानी डाला जाता है, तो वह चिपचिपा तरल हो जाता है, जिससे दीपक लगातार जलता रहता है। यह वाकई ही बहुत अजीब है।

इस मंदिर का यह दीपक सिर्फ बरसात के मौसम में नहीं जलता क्योंकि कालीसिंध नहीं में जल का स्तर में उभार आ जाने के कारण ये मंदिर पानी में डूब जाता है। जिसके कारण दीपक बंद हो जाता है। इसके बाद इस ज्योत को पुन: शारदीय नवरात्र के पहले दिन जला दी जाती है, जो कि अगली बारिश तक जलता रहता है। #amazing facts,#vastu,#astrology,#vastu tips for wealth,#amazing knowledge about history,

Video Link :- https://youtu.be/DQ4YsYg5Z7A

Channel Link :- https://www.youtube.com/channel/UC2M2icYICRFqUV5HuY9dOqQ

दूसरों की इन चीजों को उधार मांगने से खाली रहती है Pocket | Vastu Tips F...

दूसरों की इन चीजों को उधार मांगने से खाली रहती है Pocket
दूसरों की इन चीजो को उधार मांगने से खाली रहती है जेब

प्रत्येक व्यक्ति में नकारात्मक-सकारात्मक ऊर्जा होती है। जिसका प्रभाव न केवल उसके चारों ओर बल्कि उन चीजों के व्यवहारिक प्रयोग पर भी पड़ता है, जो वो रोजमर्रा के जीवन में उपयोग करते हैं। कुछ वस्तुएं ऐसे होती हैं जो दूसरों से उधार मांगने से व्यक्ति की जेब में कभी धन नहीं भरता और उसका भाग्य कभी उसका साथ नहीं देता। For More Visit https://www.healthsolution.co.in



पेन- अक्सर लोग एक-दूसरे से पेन मांग कर अपना काम करते हैं और फिर वापिस देना भुल जाते हैं। ऐसा करना तिरस्कार और धनहानि का कारण बनता है। कभी भी किसी का पेन न रखें।



बिस्तर- वास्तुशास्त्र के अनुसार कभी भी किसी का बिस्तर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे वास्तुदोष बढ़ता है। जो व्यक्ति किसी अन्य के बिस्तर पर सोता है उससे धन संबंधी समस्याओं से रूबरू होना पड़ता है।



घड़ी- कलाई पर दूसरे की घड़ी पहनने से व्यक्ति तरक्की नहीं कर पाता और जितनी भी मेहनत कर ले आर्थिक रूप से संपन्न नहीं हो पाता।



पोशाक- किसी दूसरे की पोशाक को पहनना समस्याओं को निमंत्रण देना है। कभी भी किसी के कपड़े न पहने, इससे दूसरे की नकरात्मकता आपके शरीर में घर कर जाती है।



संपत्ति- किसी की संपत्ति का उपयोग करना या उस पर नजर डालना धन संबंधित समस्याओं को बढ़ावा देता है। जीवन में सुख-शांति चाहते हैं तो कभी किसी से उधार नहीं लें। जरूरत पड़ने पर किसी से उधार लेना पड़ जाए तो अवश्य उसे लौटा दें।



रूमाल- किसी के रूमाल का उपयोग करने से उन दो लोगों के संबंधों में दरार आ जाती है। दूसरे का रूमाल रख लेने से आर्थिक हानि का सामना करना पड़ता है। # vastu tips,#vastu tips for wealth,#astrology,#astronomy,#vastu ips for humen,#vastu effects for healthy life,#health benefits with vastu sastra,#wealth benefits with vastu sastra,

Video Link :- https://youtu.be/Ps5xFBkew74

Channel Link :- https://www.youtube.com/channel/UChBp2SToznDxwVfRrPwMkPQ

नारियल तेल और बेकिंग सोडा का ये प्रयोग आपको बना देगा 10 साल जवां..!!

नारियल तेल और बेकिंग सोडा का ये प्रयोग आपको बना देगा 10 साल जवां..!!

Baking Soda Facial For beauty treatment | त्वचा की खूबसूरती के लिए बेकिंग सोडा फेशियल

स्वच्छ, सुंदर त्वचा हर औरत का सपना होता  है। और इस के लिए बाज़ार में कैमिकल युक्त फेशिअल क्रीमो की भरमार है | जिस से बहुत सारे साइड इफैक्ट हो सकते हैं इसी  लिए आज  हम आप के लिए एक ऐसा फेशिअल पैक लेकर आये हैं जो आपकी त्वचा को 10 साल तक जवां बना देगा | इसमें केवल  दो घरेलु समग्रिओं का उपयोग होता जो हैं बेकिंग सोडा और नारियल का तेल |For More Visit https://www.healthtreatment.in

आप इस प्राकृतिक फेस  क्लीनर का  नियमित रूप से उपयोग करते हैं, तो आप आसानी से  मुँहासे, दाग धब्बे ,चेहरे की सिअहियाँ और कई कॉस्मेटिक समस्याओं  से छुटकारा पा सकते  है। साथ ही, यह  प्रभावी ढंग से  त्वचा की मृत  कोशिकाओं, अतिरिक्त sebum और मलबे को हटाने  अद्भुत काम करता  है।

इसके इलावा ये त्वचा के छिद्रों की सफाई , मुहासों से छुटकारा और blackheads को रोकने में बहुत ही कारगर है |

इस औषधि का इतना प्रभावशाली होने की वजह इस में शामिल समग्रिओं का मिश्रण हैं बेकिंग सोडा त्वचा के ph लेवल को संतुलित करता है जिस से मुहासों को रोकने में मदद मिलती है दूसरी ओर, नारियल तेल अद्भुत जीवाणुरोधी, चिकित्सा और मॉइस्चराइजिंग गुणों से भरपूर है । यह त्वचा के स्वास्थ्य में सुधार के लिए बेहद फायदेमंद है।

सामग्री :

 2 चमच शुद्ध नारियल तेल     (2 tsps. extra virgin coconut oil)

 1 चमच बेकिंग सोडा             (1 tsp. baking soda (aluminum-free)

दिशा-निर्देश :

 एक छोटी कटोरी में सामग्री ब्लेंड कर के एक पेस्ट की तरह मिश्रण बना लें ।

 अपने चेहरे पर इस पेस्ट को धीरे धीरे हलके हाथों से रगड़ें |

 लगभग 5 मिनट के लिए ऐसा करें |

 इसके बाद गुनगुने पानी से इसे साफ़ कर दें

 नारियल तेल आपकी त्वचा को  हाइड्रेट कर देगा इस लिए  बाद में  moisturizer का उपयोग करने की जरूरत नहीं है।



# त्वचा की खूबसूरती के लिए बेकिंग सोडा फेशियल,# Baking Soda Facial For beauty treatment,#beauty tips,#facial for face,#how to make face pack at home,#how to cure face problems,#face pack,#baking soda face pack,#amazing tips for face problems,#how to make face mask at home,#face mask,

Video Link :- https://youtu.be/2rU9493XZOU

Channel Link :- https://www.youtube.com/c/crazyindiahealth

पैसे से जुडी हर परेशानी खत्म करते है ये आसान उपाय | Vastu Tips for Wealth

पैसे से जुडी हर परेशानी खत्म करते है ये आसान उपाय   | Vastu Tips for Wealth

जीवन में धनवान वही बनता है जिस पर माँ लक्ष्मी की कृपा होती है माँ लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए अपनाये ये उपाय  For More Visit https://www.healthsolution.co.in

- घर में अगर कोई नल लीक कर रहा हो या पानी के चलते दिवार सील रही हो तो उसे तुरन्त ठीक कराये इस बात का खास ख्याल रखे की किचन में गैस पर रखे चाय और दूध बार-बार उबलकर बाहर नही गिरे

- घर में विष्णु लक्ष्मी का बड़ा चित्र लगाए घर में शालिग्राम बिठाये और रोज चंदन लगाकर इनकी पूजा करनी चाहिए

- हर शुक्रवार विष्णु लक्ष्मी के मन्दिर में जाये और लक्ष्मी जी की प्रतिमा को लाल फूल चढ़ाये

- रोज सुबह उठकर अगर घर की स्वामिनी मुख्य दरवाजे पर एक गिलास अथवा लोटा पानी डाले तो उससे लक्ष्मी प्रसन्न होती है वो इसे आमन्त्रण मान कर उसी घर में आती है

- काली मिर्च के 5 दाने अपने सिर पर से सात बार उतारकर चार दाने चारो दिशाओ में फेंक दे और पांचवे दाने को आकाश के और उछाल दे यह उपाय धन लाभ करता है

- पान में गुलाब की सात पंखुड़िया रख कर पान को देवी को चढ़ा दे यह उपाय करने से धन प्राप्ति के सयोंग बनते है

- तिजोरी के दरवाजे पर लक्ष्मी जी की ऐसी तस्वीर लगाए जिसमे वो एक कमल पर बैठी हो और दोनों तरफ दो हाथी सूंड उठाये हो #vastu-tips-for-wealth,#vastu,#vastu sastra,#astrology,#astronomy,#astrology benefits,#vastu improtance for humen,#vastu benefits for wealth,#how get wealth with vastu tips,

Video Link :- https://youtu.be/oIm7xrmGMgI

Channel Link :- https://www.youtube.com/channel/UCGy6Sl8xIUXVGY9WJjBsrxA

बड़ी इलायची के बड़े बड़े फायदे | Health Benefit of Black Cardamom

बड़ी इलायची के बड़े बड़े फायदे  | Health Benefit of Black Cardamom

बड़ी इलायची कसी भी प्रकार के दर्द घबराहट होने पर पाचन शक्ति के लिए लू लगने पर त्वचा सम्बन्धी रोगों में बालो के रोगों में दांतो के रोगों में गुर्दे सम्बन्धी रोगों में बवासीर जैसे और कैंसर जैसे कष्ट साध्य रोगों में बहुत उपयोगी है आइये जाने इन रोगों में कैसे इस्तेमाल करे

इलाइची का इस्तेमाल भारत में बहुत पुराने समय से होता आ रहा है और यह घरेलू नुस्खों में पहले स्थान पर आती है इलाइची स्वास्थ्य के हिसाब से अच्छी मानी जाती है हालांकि इसका इस्तेमाल मसालो के रूप में किया जाता है लेकिन इसका इस्तेमाल करके कई बीमारियों से निजात पाई जा सकती है इलाइची को मसालो कई महारानी खा जाता है एरोमा थरेपी में भी इलाइची के तेल का प्रयोग किया जाता है  For More Visit https://www.healthtreatment.in

बड़ी इलाइची के फायदे :-

दर्द से राहत :-

बड़ी इलाइची का प्रयोग करके शरीर में केसी भी दर्द हो उससे राहत पाई जा सकती है सिर दर्द थकावट होने पर बड़ी इलाइची का सेवन करना फायदेमंद होता है

घबराहट होने पर :-

घबराहट होने पर बड़ी इलाइची का सेवन करना लाभदायक होता है बड़ी इलाइची के दानो के पीसकर शहद मिलाकर इसका सेवन करने से घबराहट से राहत पाई जा सकती है

पाचन शक्ति :-

बड़ी इलाइची का सेवन करने से पाचन शक्ति ठीक रहती है और पेट कई समस्याओ से राहत मिलती है

लू और त्वचा सम्बन्धी रोग :-

बड़ी इलाइची हमे गर्मी कई लू और त्वचा सम्बन्धी रोगों से छुटकारा दिलाती है बड़ी इलाइची का सेवन करने से त्वचा में निखार आता है और त्वचा में चमक बरकरार रहती है

कैंसर :-

बड़ी इलाइची में ऐसे एंटी ऑक्सीडेंट पाए जाते है जो कैंसर जैसी भयानक बीमारी से लड़ने में हमारी मदद करते है

बालो कई समस्या :-

बड़ी इलाइची का सेवन करने से बालो कई समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है और इसके सेवन करने से बाल घने और लम्बे बन जाते है

गुर्दे से सम्बन्धित रोग :-

बड़ी इलाइची का सेवन करने से गुर्दो से सम्बन्धित रोगों से निजात पाई जा सकती है

दांतो की समस्या :-

बड़ी इलाइची का सेवन करने से दांतो की समस्या से राहत मिलती है और साँस की दुर्गन्ध से छुटकारा मिलता है और ये ब्लड प्रेशर को भी नियंत्रण में रखती है

बवासीर :-

बड़ी इलाइची को पीसकर खाली पेट इसका सेवन करने से बवासीर से राहत पाई जा सकती है



बड़ी इलाइची का प्रयोग भोजन पकाने में किया जा सकता है और यह भोजन का स्वाद भी बढती है

#spices,# Black Cardamom,#benefits of Black Cardamom,#teeth problems solution with Black cardamom,#bvasir problems solution with Black cardamom,#Kideny Problems solution with Black cardamom,#how to stop hair loss with black cardamom,#how to cure hair loss solution,#working as pain killer black cardamom,

Video Link :- https://youtu.be/9u8YudETHjg

Channel Link :- https://www.youtube.com/c/crazyindiahealth

Tuesday, 26 July 2016

भारत के 7 अनसुलझे रहस्य जो सिर्फ रहस्य बनकर ही रह गये | India’s 7 Unsolv...

भारत के 7 अनसुलझे रहस्य जो सिर्फ रहस्य बनकर ही रह गये | India’s 7 Unsolved Mystery

भारत जहां की आबादी विश्व में दूसरे नंबर पर आती है जहां थोड़ी दूर पर भाषा से लेकर पहनावे तक सब बदल जाते है यहाँ बदलाव एक उम्मीद है एक विश्वाश है जिसे लोग आसानी से स्वीकार कर लेते है और साथ ही साथ यहाँ अन्धविश्वाश और रहस्यो पर भी आँख बन्द कर विश्वाश किया जाता है

यहाँ हम कुछ ऐसे रहस्यो के बारे में बताने जा रहे है जिनके बारे में जानने के बाद आपको उन पर यकीन करना मुश्किल हो जायेगा For More Visit https://www.healthsolution.co.in

जुड़वाओं का गाँव :-

गाँव तो हमारे यहाँ की शान होते है गांधी जी ने kha था की भारत गांव में बसता है लेकिन केरल के एक गाँव में सबसे ज्यादा जुड़वाँ लोग बसते है इस गाँव का नाम हो कोडिन्ही यहाँ लगभग 2000 परिवार रहते है उनमे से 250 जुड़वाँ है लगातार गाँव में जुड़वाँ बच्चे पैदा होते चले आ रहे है अभी तक इसके पीछे का वाजिब कारण सामने नही आया

ताज महल का रहस्य :-

इस प्यार की मजार पर सवाल उठा है ताज की सुंदरता और बनावट से कोण मोहित नही होता ये मुग़ल बादशाह शेरजंहा की अपनी बेगम मुमताज को एक नायब देन है  इसलिए इसे ताजमहल कहा जाता है लेकिन दिल्ली के प्रोफेसर पी इन आक का कहना है की दरअसल ताज महल एक शिव मंदिर था जिसका नाम तेजू मोहलिया हुआ करता था अगर ये सच है तो इतिहास के पन्नो से बहुत साडी बाते मिट जाएगी और कुछ नई जानकारिया  जुड़  जाएगी

एक शापित गाँव (कुलधारा)  :-

500 साल पहले इस गाँव की आब्दी 1500 हुआ करती थी लेकिन एक रात अचानक कहि गायब हो गये सब का सब वैसे हो छोड़कर लोगो का कहना है की यहाँ एक लड़का लड़की आपस में प्यार करते थे लेकिन लड़की  के गुस्सेल पिता ने लड़के को मर दिया उसके बाद से ही कहा जाता है की इस गाँव में कोई नही बस सका लोगो के अनुसार यहाँ बहुत ही खतरनाक घटनाये घटती है

the Magnetic hill :-

हिमालय की पहाड़ियों के पास और लद्धाख की पहाड़ियों में एक ऐसी जगह है जहां अगर आपने गाडी खड़ी कर दी है तो वो अपने आप ही पीछे खिंची चली जाती है लोग इसे हिमालय का जादू कहते है

the kongka La  Pass UFO Base :-

भारत और चीन के बॉर्डर पर ये पास है दोनों देश के बीच टकराव की वजह कभी ये क्षेत्र रह चूका है लेकिन UFO ने अपना बेस बनाने के लिए इस जगह को चुना ऐसा कुछ लोगो का कहना है की यहाँ कोई आदमी नही जा सकता इसलिए स्थानीय लोगो को शक है कहि यह सच न हो

शांति देवी :-

इसका जन्म 1930 में  दिल्ली के एक परिवार में हुआ चार साल की उम्र में ये अपने असली माता पिता की अपना माँ बाप मानने से मना करने लगी और कहने लगी की उसका असली नाम लुगड़ी है वो पिछले जन्म में डिलिविरी के समय मर गयी थी जब उसके मम्मी पापा ने इसकी जाँच कराई तो यह सब सच था

हिमालय में रहने वाले अमर लोग :-

कई जगह कहा जाता है कई हिमालय में ऐसी शांति है कई आप खुद को भी भूल जायेंगे लोगो का मानना है की बहुत से साधु महात्मा वहाँ जाकर तपस्या कर रहे है और जो उसे सिद्ध कर लेता है उसे अमर होने से कोई नही रोक सकता अभी तक ये रहस्य बना हुआ है की कितने लोगो के चक्षु खुल चुके है और वो अमरता की राह पा चुके है #amazing fects ,#amazing hidden in life,#astrology,#astronomy,#vastu,#vastu sastra,#fects of life,#shanti devi,#UFO base,#UFO,Taj mahal,#shapit village,#himalay ,# Indias 7 Unsolved Mystery

Video Link :- https://youtu.be/WqgghZELUs4

सोते समय तकिये के पास यह सामान रखने से मिलते है विशेष फायदे...!!

सोते समय तकिये के पास यह सामान रखने से मिलते है विशेष फायदे 

सुख चेन से भरी नींद कुदरत का एक नायब तोहफा है जो हर किसी के नसीब में नही होता कुछ लोग तो अच्छी नींद पाने के लिए सोने से पहले दवाइयों का सेवन करते है रात में यदि अच्छी नींद आ जाये तो सुबह उठकर हसीन तरोताजा दिन का आगाज होता है सोते समय तकिये के पास यह सामान रखने से मिलते है विशेष फायदे .. For More Visit https://www.healthsolution.co.in

- परीक्षा का भय दूर करने के लिए प्रतिदिन देवी सरस्वती के आगे दीपक जलाये और किताबो को तकिये के पास रख सोये सफलता कदम चूमेगी

- बुरे स्वपन आते है तो सोने से पहले हनुमान चालीसा अथवा सूंदर कांड का पाठ करे फिर उसे अपने सहारने के नीचे रखकर सोये प्रतिदिन ऐसा करने से परेशानिया दूर होती है सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है

- तकिये के पास लोहे से बनी कोई भी वस्तु रखने से नाकारात्कमता दूर होती है

- मानसिक परेशानी और डरावने सपने और राहु अशुभ प्रभाव दे रहा है तो लाल किताब के अनुसार मूली रखकर सोये और सुबह इसको शिवालय में अर्पित करके आये

- धार्मिक मान्यता और एरोमा थरेपी के अनुसार देवी देवताओ को चढ़ाये गए फूल तकिये के नीचे रखकर सोने से व्यक्ति जल्दी और अच्छी नींद भोगता है

- दुर्गा सप्तमी को सोते वक्त तकिये के पास रखने से डर चिंता तनाव से निजात मिलता है

- मान्यता है की लहसुन सौभाग्य का प्रतीक है उसे जेब अथवा सोते समय तकिये के नीचे रखने से सकारात्मक ऊर्जा आती है #at bedtime pillow,#pillow importance in vastu,#vastu sastra,#astrology,#astrology benefits for humen,#how I become rich with vastu tips,#vastu tips for happy life,

Video Link :- https://youtu.be/p3GsLzjk8Yc

Channel Link :- https://www.youtube.com/channel/UChBp2SToznDxwVfRrPwMkPQ

ब्रेन को नुकसान पहुंचा सकती है ये बुरी आदते | These Habits Can Damage Y...

ब्रेन को नुकसान पहुंचा सकती है ये बुरी आदते  | These Habits Can Damage Your Brain Avoid These

क्या आप अपने ब्रेन की भी उसी तरह से देखबाल करते है जिस तरह से अपनी बॉडी और लुक्स की आपके शरीर को फाक्सनल रखने के लिए जिम्मेदार दिमाग को भी देखबाल और केयर की जरूरत होती है सिर्फ चोट लगने या गलत दवाइयों से ही दिमाग को नुकसान नही पहुँचता बल्कि रोजमरा की कुछ गलतिया भी दिमाग के लिए नुकसानदायक है ये वो सात बुरी आदते है जो लॉन्ग टर्म में ब्रेन के लिए साइलेंट किलर का काम करती है  For More Visit https://www.healthtreatment.in

1 . पूरी नींद ने लेना ;-

जब आप सोते है तो आपके ब्रेन को भी रेस्ट करने और अपने आप को रिफ्रेश करने व् रिप्रोग्राम करने का समय मिलता है अगर आप पूरी नींद नही लेते है तो आपके ब्रेन को भी आराम नही मिलता है और समय के साथ ब्रेन के काम करने की एबिलिटी भी कम हो जाती है इससे ब्रेन रिलेटेड डिजीज हो सकती है

2 . ब्रेकफास्ट न करना :-

अगर आप सोचते है की ब्रेकफास्ट न करके आप हेल्थी बने रहेंगे तो यह आपकी बहुत बड़ी भूल है ब्रेकफास्ट नही करने से आपके दिमाग में गुल्कोज की सप्लाई कम हो जाती है इससे थकान हो सकती है और इससे लम्बे समय में आपका परफॉरमेंस खराब हो सकता है

3 . ओवरइटिंग :-

जब आप ज्यादा कहते है खासकर जंक फ़ूड तो आपका दिमाग सोचता है की आपका पेट भर चूका है और फिर वो भूख लगने का सिगनल भी नही देता है इस तरह से थकान और कमजोरी बढ़ जाती है और ब्रेन के प्रॉपर फकसन्स करने की एबिलिटी पर फर्क पड़ता है

4 . कम पानी पीना :-

ये एक जाना माना फेक्ट है की पानी कम पीने से डिहाइड्रेसशन हो जाता है लेकिन इससे आपके ब्रेन की वर्किंग केपेबिलिटी पर भी फर्क पड़ता है दिमाग को रेस्पॉन्ड करने में ज्यादा समय लगता है अगर आप दिनभर में 8 गिलास से कम पानी पीते है तो डिहाइड्रेशन से ब्रेन के टिश्यू शुकड़ सकते है और ब्रेन डिजीज हो सकती है

5 . मल्टीटास्किंग :-

अगर आप मानते है की मल्टीटास्किंग यानी एक समय में कई काम करने से आपकी ब्रेन पावर बढ़ती है तो हो सकता है कई आप गलत हो स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च  में खुलासा हुआ है की जो लोग मल्टीटास्किंग करते है लम्बे समय में उनकी एफिसेंसी कम  हो जाती है

6 . स्मोकिंग :-

जब आप स्मोक करते है तो बॉडी में कई हार्मफुल केमिकल रिलीज़ होते है ये केमिकल खून को गाढ़ा कर देते है जिससे ब्रेन में ब्लड सप्लाई कम हो जाती है इससे कई तरह कई मेन्टल प्रोब्लेम्स हो सकती है

7 .स्ट्रेस :-

स्ट्रेस यानी तनाव आपके ब्रेन के लिए काफी नुकसानदायक है जर्नल आफ न्यूरोसाइंस में पब्लिश एक स्टडी के मुताबिक जब आप तनाव में होते है तो बॉडी में कार्टिसोल नामक हार्मोन्स रिलीज होता है जो आपके दिमाग को नुकसान पहुँचाता है   # memory,#brain damage habits,#these habits can damage your brain,#change your habits,#how to cure our brain from damage,#what thing are damage my  Brain,#how im improve my brain power,good thing for brain,

Video Link :- https://youtu.be/awNdvy73hNo

Channel Link :- https://www.youtube.com/c/crazyindiahealth

चुटकी भर नमक आपको बना सकता है मालामाल | Use of Salt in Vastu Shastra

चुटकी भर नमक आपको बना सकता है मालामाल | Use of Salt in Vastu Shastra

नमक का इस्तेमाल जिस तरह से खाने को लजीज बना देता है उसी तरह नमक अपके जीवन को भी मजेदार बना सकता है ऐसा वास्तु विज्ञान का मत है। वास्तु विज्ञान के अनुसार नमक में गजब की शक्ति होती है जो न सिर्फ आपके घर को सकारात्मक उर्जा से भर देती है बल्कि आपके घर में सुख समृद्धि भी बढ़ाने का काम करती है। लेकिन इसके लिए सिर्फ खाने में नमक नहीं कई दूसरे कामों में भी नमक का प्रयोग करना होगा।नमक का इस्तेमाल जबसे खाने में होता है करीब-करीब उस समय से नमक को नकारात्मक उर्जा दूर करने वाला भी माना जाता रहा है। इसलिए नमक का इस्तेमाल नजर दोष उतारने के लिए भी किया जाता है। अगर आपको लगता है कि आपको या आपके परिवार के किसी सदस्य को नजर लगी है तो एक चुटकी नमक लेकर तीन बार उसके ऊपर से घुमाकर बाहर फेंक दें। कहते हैं इससे नजर दोष खत्म हो जाता है। For More Visit https://healthsolution.co.in

वास्तु विज्ञान के अनुसार शीशे के प्याले में नमक भरकर शौचालय और स्नान घर में रखना चाहिए इससे वास्तुदोष दूर होता है। इसका कारण यह है कि नमक और शीशा दोनों ही राहु के वस्तु हैं और राहु के नकारात्मक प्रभाव को दूर करने का काम करते हैं। राहु नकारात्मक उर्जा और कीट-कीटाणुओं का भी कारक माना गया है।

जिनसे घर में सुख समृद्धि और स्वास्थ्य प्रभावित होता है।शीशे के बर्तन में नमक भरकर घर के किसी कोने में रखने से घर में सकारात्मक उर्जा का संचार होता है। राहु, केतु की दशा चल रही हो या जब मन में बुरे-बुरे विचार या डर पैदा हो रहे हों तब यह प्रयोग बहुत लाभ देता है।डली वाला नमक लाल रंग के कपड़े में बांधकर घर के मुख्य द्वार पर लटकाने से घर में किसी बुरी ताकत का प्रवेश नहीं होता है। कारोबर में उन्नति के लिए अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान के मुख्य द्वार पर और तिजोरी के ऊपर लटकाना लाभप्रद माना गया है।

रात को सोते समय पानी में एक चुटकी नमक मिलकार हाथ पैर धोने से तनाव दूर होता है और नींद अच्छी आती है। राहु और केतु के अशुभ प्रभाव भी इससे दूर होते हैं।घर में सकारात्मक उर्जा की वृद्धि के लिए रॉक साल्ट लैंप रख सकते हैं। वास्तु विज्ञान के अनुसार यह पारिवारिक जीवन में आपसी तालमेल के साथ ही सुख समृद्धि को बढ़ाने में भी सहायक होता है।

स्वास्थ्य संबंधी मामलों में भी यह सकारात्मक प्रभाव डालता है।घर की खुशियां बच्चों से होती है। बच्चे बीमार हो जाएं तो पूरा घर परेशान हो जाता है। अपनी इस खुशी को हमेशा बनाए रखने के लिए हफ्ते में एक दिन पानी में चुटकी भर नमक मिलाकर बच्चों को नहलाएं तो नजर दोष से बच्चे बचे रहेंगे और स्वास्थ्य संबंधी परेशानी कम होगी। #asrdar totke,#use salt in vastu sastra,#vastu,#vastu sastra,#astrolgy,#astrolgy,#what astrology say about salt,#how salt make become a rich,#salt importance in life,salth improtance in vastu sastra,

Video Link :- https://youtu.be/ayP8VWi4c1Q

Channel Link :- https://www.youtube.com/channel/UCGy6Sl8xIUXVGY9WJjBsrxA

सौन्दर्यवर्धक और कमजोरी दूर करने वाला शक्तिवर्धक ड्रिंक | Drink for Bea...

सौन्दर्यवर्धक और कमजोरी दूर करने वाला शक्तिवर्धक ड्रिंक  | Drink for Beauty and Power

 सौंदर्यवर्धक और कमज़ोरी दूर करने वाला शक्तिवर्धक ड्रिंक। कमज़ोरी दूर कर के शरीर को बलिष्ठ, कांतिवान, सौंदर्य को बढ़ाने वाला, और पौरुष को बढ़ाने वाला 100 वर्षो तक शक्ति का संचार करने वाला विशेष शक्तिवर्धक पेय। इसको अपनी नित्य खुराक में शामिल करे आइये जाने इसको बनाने की विधि  For More Visit https://www.healthtreatment.in

आवश्यक सामग्री :-

बादाम - 5

खसखस - 2  चम्मच

दूध - 200 ग्राम (1 गिलास )

शहद - 1 चम्मच

शक्तिवर्धक पेय बनाने की विधि :-

5 बादाम और 2 चम्मच खसखस इतने पानी में भिगोये की ये डूबे रहे प्रान्त पानी छानकर निकल ले और बादाम छीलकर पीस ले और खसखस अलग पीस ले इनको एक चम्मच घी में भून ले इतना भुने की इनके रंग में परिवर्तन आ जाये इसमे दूध डालकर उबाले इसमे एक चम्मच या स्वादानुसार शहद मिलाकर नाश्ते में पिए यह प्रयोग नित्य करे सम्पूर्ण शरीर से कमजोरी दूर होकर शक्ति से भरपूर होगा बलिष्ठ होगा और शरीर की कांति बढ़ेगी प्रोषत्व में बढ़ोतरी होगी #solution for beauty,#beauty tips in ayurveda,#how to make face pack tat home ,#drink for fairness,#how I get fair skin,#amazing shake for beauty,

Video Link :- https://youtu.be/vZgtuZKNQwg

Cahnnel Link :- https://www.youtube.com/c/crazyindiahealth

Monday, 25 July 2016

पीरियड्स के दौरान सेक्स करने से होते है 5 फायदे...!!

पीरियड्स के दौरान सेक्स करने से होते है 5 फायदे

संबंध बनाना आपके लिए एक अच्छा और नया अनुभव हो सकता है।

भारत में अधिकतर महिलाएं अपने पीरियड्स के दौरान संबंध बनाने से कतराती हैं। मगर आपको जो हम बताने जा रहें है उसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे। आपको बता दें की पीरियड्स में संबंध बनाना है सबसे अच्छा। किसी प्रकार के इन्फेक्शन से बचने के लिए महिलाएं जरूर अपने पार्टनर को प्रोटेक्शन लेने की सलाह जरूर दें। आपको चलिए बतातें है आखिर कौन सी वह 5 वजह है, जिस के वजह से आपको पीरियड के दिनों में सेक्स करना चाहिए। For More Visit https://www.healthsolution.co.in

1. नाजूक भाग अधिक संवेदनशील होता है: पीरियड्स के दिनों में स्तन, योनिलिंग और पेट के निचे का भाग अधिक संवेदनशील हो जाता है। आपको बता दें की इस समय में सेक्स करने से सबसे ज्यादा आनंद मिलता है।

2. पीरियड के दिनों में दर्द कम होता है: आपको बता दें की पीरियड के दिनों में महिलाएं बहुत दर्द से गुजरती है। महिलाएं अगर इन दिनों में सेक्स करती हैं तो उन्हें अपने पीरियड्स के दर्द में रहत मिलेगी। सेक्शुअल हेल्थ डीपार्टमेंट ऑफ इंडियाना युनिर्व्हसिटी के स्टडी के अनुसार यह बात कही गयी है।

3. एक दूसरे का साथ सुधरता है: पीरियड्स के दिनों में पुरुष और महिलाएं दोनों सेक्स करने से कतराते है। मगर इस समय सेक्स करने से पति पत्नी का रिश्ता और गिरता है। एक दूसरे के लिए और भी प्यार उभर कर सामने आता है। यह ऐसा समय होता है जब महिलाएं बेहद पीड़ा की इस्तिथि से गुज़रती रहती हैं। ऐसे में आपका उनको प्यार करना आपके रिश्ते को और भी मजबूती देता है।

4. महिलाएं इस वक़्त ज्यादा उत्तेजित होती हैं: पीरियड्स के वक़्त सेक्स करने के लिए आपको अपनी पार्टनर को उत्तेजना दिलाने के लिए ज्यादा म्हणत करने की कोई जरुरत नहीं पड़ती। आपको बता दें की पीरियड्स के समय महिलाओं को संबंध बनाने की सबसे अधिक इक्षा होती है। ऐसे समय में महिलाएं अधिक संवेदनशील होती हैं। इस कारण संबंध बनाना आपके लिए एक अच्छा और नया अनुभव हो सकता है।

5. सेक्स करते समय ल्युब्रिकंट्स की जरुरत नहीं: पीरियड्स के दौरान सेक्स करते वक़्त आपको किसी भी प्रकार के ल्युब्रिकंट्स की जरुरत नहीं पड़ेगी। बस पीरियड्स के आखिरी दिनों में आपको सेक्स करने के लिए ल्युब्रिकंट्स की जरूरत पड़ सकती है। आपको बता दें की इस दौरान सेक्स करना सबसे अधिक आनंद प्रदान करता है।

#पीरियड्स के दौरान सेक्स करने से होते है 5 फायदे,#sex solution,#amazing sex solution ,#sex benefits with periods,#how to cure sex solution with home remedy,#amazing sex solution with home remedy,#how to increase sex time,#how to improve sex performance,#5-reasons-why-sex-during-periods-is-awesome,#sex education,

Video Link :- https://youtu.be/VQvcRaS0N3g

Channel Link :- https://www.youtube.com/channel/UC2M2icYICRFqUV5HuY9dOqQ

गुरुवार को कभी नही करने चाहिए ये काम | Dont do These 5 Works on Thursday

गुरुवार को कभी नही करने चाहिए ये काम  | Dont do These 5 Works on Thursday

ब्रहस्पतिवार अतयंत शुभ दिन माना जाता है इसलिए इस दिन बहुत सारे काम किये जा सकते है धार्मिक द्रष्टिकोण से देखा जाये तो देवगृरु ब्र्ह्स्प्ति का बहुत बड़ा स्थान माना गया है और यदि हम बर्ह्माण्ड की बात करें तो नो ग्रहो में ब्र्ह्स्प्ति गृह को सबसे बहरी मन गया है ब्रहस्पतिवार को लक्षिणारायण की वार भी माना गया है इस दिन वर्जित काम करने से लक्ष्मी और नारायण दोनों ही रुष्ट हो सकते है इसलिए ब्रहस्पतिवार को कुछ वर्जित कार्यो को करने से बचना चाहिए जानिये वो कोनसे पांच काम है जिनके करने से लक्ष्मी रुष्ट होती है For More Visit https://www.healthsolution.co.in

1 . गुरुवार को महिलाओं को बाल नही धोने चाहिए ब्र्ह्स्प्ति ही महिलाओं के पति और सन्तान का कारक होता है इस प्रकार अकेला ब्र्ह्स्प्ति गृह सन्तान और पति दोनों को प्रभावित करता है

2 . ब्रहस्पतिवार के दिन महिला हो या पुरुष कभी भी बाल नही कटवाने चाहिए इससे भी ब्र्ह्स्प्ति कमजोर होता है और आयु कम होती है और उन्नति में बाधाये आ सकती है

3 . इस दिन पुरुषों को दाड़ी भी नही बनानी चाहिए ऐसा करने से गुरु कमजोर होता है और जीवन में बाधाये उत्तपन करता है इस दिन नाख़ून भी नही काटने चाहिए

4 . इस दिन घर में पोछा नही लगाना चाहिए और न ही घर में उस जगह की सफाई करनी चाहिए जहां रोजाना सफाई न होती हो

5 . गुरुवार को साबुन लगाकर कपड़े धोने से भी गुरु कमजोर होता है इसलिए इस दिन साबुन लगाकर कपड़े नही धोने चाहिए

#astrology,#astronomy,#astrology benefits for mens,#astrology effects for life,#how to become a rich man,#rich man,#how to become rich,#vastu,#vastu sastra,#amazing benefits with vastu sastra,#amazing role of vastu in our life,# गुरुवार को कभी नही करने चाहिए ये काम  ,# Dont do These 5 Works on Thursday,

Video Link :- https://youtu.be/2G2mecTUKGY

Channel Link :- https://www.youtube.com/channel/UChBp2SToznDxwVfRrPwMkPQ

इन टिप्स से आपका बच्चा भी बनेगा ‘जीनियस’ | Your Child Will Become Genius...

इन टिप्स से आपका बच्चा भी बनेगा ‘जीनियस’ | Your Child Will Become Genius Through These Tips

हर माता पिता का सपना होता है की उसका बच्चा काफी इंटेलिजेंट और जीनियस बने। लेकिन माता पिता को यह समझ नहीं आता कि वह अपने बच्चे को जीनियस कैसे बनाएं। तो आज हम आपकी इस परेशानी का हल लेकर आए हैं। आपको बता दें कि बच्चे के जन्म के साथ ही माता-पिता को अपने बच्चे को जीनियस बनाने के लिए उसके शारिरीक विकास के साथ मानसिक विकास पर ध्यान रखना चाहिए। बच्चे के मानसिक विकास में माता-पिता और घर के माहौल का बहुत अहम रोल होता है। उसी के अनुसार आपका बच्चा आगे जाकर जीनियस बनता है।बच्चे के दिमाग को तेज बनाने के लिए क्या उपाय किए जाएं। For More Visit https://www.healthtsolution.co.in

1. माइंड गेम्स के फायदे

बच्चे के माइंड को शार्प और इंटेलिजेंट बनाने के लिए माता-पिता को चाहिए की वह बच्चे के साथ छोटे-छोटे माइंड गेम्स खेलें। इसके लिए सबसे पहले माता-पिता अपने बच्चे को विस्तार से गेम के बारे में बताएं। फिर उनके साथ बच्चा बनकर उस गेम को खेलें और बच्चे की गलती होने पर उसे अवश्य बताएं। जिससे की बच्चा उस गलती को दोबारा करने से बचेगा। यकीन मानिए इस गेम से बच्चे को मजा भी आएगा साथ ही इस गेम की मदद से उसका दिमाग भी तेज होगा।

2.  प्यार और दुलार

वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी में किए गए एक अध्ययन के मुताबिक बताया गया है की जो महिलाएं अपने बच्चे को ज्यादा प्यार और दुलार करती हैं उनके बच्चों के दिमाग में ज्यादा नर्व कोशिकाएं बनती हैं जिससे बच्चे का दिमाग काफी तेज होता है। यानि की मां का बच्चे से ज्यादा लगाव होना भी बच्चे के दिमाग पर असर डालता है और उसे बुद्धिमान बनाता है।

3. पौष्टिक आहार

बच्चों के मानसिक विकास में पौष्टिक आहार का भी सबसे अहम रोल होता है। मां को चाहिए की वह अपने बच्चे के मानसिक विकास के लिए उसे पौष्टिक आहार दे और जंक फूड का सेवन कम करने दे। मां को अपने बच्चे को हरी सब्जियां, फल, दूध, मेवे और अंडे आदि खाद्य पदार्थ देने चाहिए। साथ हर रोज सुबह बच्चे को भीगे हुए बादाम की दो या तीन गिरियां खाने को देनी चाहिए। इससे बच्चे की याददाश्त भी बढ़ती है।

4. पर्याप्त नींद

बच्चे के मानसिक विकास के लिए जितना पौष्टिक आहार जरूरी होता है। उतना ही उसे पर्याप्त नींद भी आवश्यक होती है। अमेरिका में हुए एक शोध के मुताबिक बताया गया है कि दोपहर में खाना खाने के बाद बच्चे को क़रीब एक घंटे के लिए जरूर सुला देना चाहिए। इससे बच्चे की याददाश्त बढ़ती है। यूनिवर्सिटी ऑफ मैसाच्युसेट्स के शोधकर्ताओं के मुताबिक बच्चे के माइंड को मजबूत बनाने और उसके सीखने की क्षमता के लिए दोपहर में बच्चे का सोना काफी अहम है।

5. स्तनपान

मां के दूध जितना अच्छा बच्चे के लिए कोई आहार नहीं हो सकता । एक मां का दूध ही ऐसा होता है। जो बच्चे के दिमाग का विकास के लिए बहुत जरूरी होता है। साथ ही मां के दूध में बच्चे को गंभीर बीमारियों से बचाने की ताकत भी होती है। इसलिए मां को कम से कम 6 माह तक बच्चे को अपना दूध जरूर पिलाना चाहिए। यह दूध बच्चे को ज्यादा स्वस्थ और बूद्धिमान भी बनाता है। इसलिए बच्चे को स्तनपान जरूर कराएं।

6. किताबों की आदत

आपने देखा होगा कि आजकल बाजारों में बच्चों के दिमागी विकास को लेकर नई-नई तकनीकें आ चुकी है। लेकिन हम आपको बता दें कि आपको बच्चे को किताबों को पढ़ने का शौक डालना चाहिए। उनको किताबों के ज्ञान के बारे में बताएं। क्योंकि किताबों से मिलने वाला ज्ञान बच्चा कभी नहीं भुलता है।अगर आपके बच्चे को किताबों का शौक है तो अच्छा है लेकिन अगर नहीं है तो आप खुद उसके साथ किताबें पढ़े और उसको पढ़ने के लिए प्रेरित करें। यह हर उम्र के बच्चों के लिए लाभदायक है। क्योंकि किताबों से उन्हें हर तरह का ज्ञान मिलता है।तो आज आपने जाना अपने बच्चों के कैसे जीनियस बनाएं। लेकिन जाते जाते आपको बता दें कि बच्चे शुरूआत में एक कोमल फूल की तरह होते हैं। उन्हें आप जिस राह पर ले जाएंगे। वह आगे जाकर वैसे ही बनेंगे। इसके लिए आप शुरूआत से ही उनके दिमागी विकास पर ध्यान देना शुरू करें। #how to make genium your chaild,#how to make clever you child,#baby,#baby tips,#amazing baby tips,#amazing tips for make baby healthy,#health solution,#crazy tips for health,

Video Link :- https://youtu.be/R5gRp3N9Tq0

Channel Link :- https://www.youtube.com/channel/UCGy6Sl8xIUXVGY9WJjBsrxA

पांच दिन में करे मोटापे को अलविदा और किडनी की सफाई | How to Reduce The ...

पांच दिन में करे मोटापे को अलविदा और किडनी की सफाई  | How to Reduce The fat & Cleans the Kidney  

कोई भी मोटा दिखना पसन्द नहीं करता जब कोई मोटा कहता है तो ये बहुत ही शर्मिंदिगी वाली बात हो जाती है और आपको खुद पर गुस्सा आने लगता है और आप जल्द से जल्द मोटापे से छुटकारा पाना चाहते है पर कई बार सबकुछ ट्राई करने के बाद भी कोई फर्क नहीं पड़ता है तो आप निराश हो जाते है

आप कई इसी निराश को दूर करने के लिए आज हम आपके लिए लेकर आये है एक चमत्कारी उपाय जो की बहुत ही आसान है यह चमत्कारिक ड्रिंक आपके पेट में जमा फैट और सूजन को कम करने में मदद करता है और आपकी किडनी की सफाई भी करेगा इसको बनाने में 3 मिनिट से भी कम समय लगता है  For More visit https://www.healthtreatment.in

तो अब भारीभरकम व्यायाम से छुटकारा पाए इस प्राकृतिक तरीके से

आवश्यक सामग्री :-

थोड़ा सा ताज धनिया

1  नींबू

आधा कप पानी

तैयार करने की विधि :-

एक बर्तन में नींबू का जूस निकाल ले उसमे थोड़ा सा बारीक कट हुआ धनिया और आधा कप पानी डालकर मिक्सर में अच्छी तरह मिक्स कर ले और आप का चमत्कारिक ड्रिंक तैयार है

ये कैसे काम करता है :-

धनिये में शक्तिशाली एंटी ऑक्सीडेंट पाये जाते है ये शरीर में सेल्स को पुनर्जीवित करता है और गुर्दो को सही तरीके से कार्य करने में मदद करता है

धनिया में बहुत से खनिज पदार्थ होते है जिनसे गुर्दे मजबूत होते और विषैले तत्वों का निकास होता है और गुर्दो में से चर्बी कम करता है

धनिये में बीटा कैरोटीन ,chlorphyl  और विटामिन कि पाया जाता है जो संक्रमण और कैंसर से लड़ने में मदद करता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है

ये उच्च रक्तचाप को कम करता है और किडनी की सेहत में सुधर लाता है

नींबू :-

नींबू में भरपूर मात्रा में विटामिन सी और बी होते है जो की हमारी सेहत और शरीर और गुर्दो की सफाई के लिए बहुत महत्वपूर्ण है

नींबू में सोडियम की मात्रा कम होती है और पोटाशियम की मात्रा ज्यादा होती है जो की किडनी के लिए बहुत ही अच्छी बात है

इस नुस्खे का रहस्य इन दोनों समग्रीओ का मिश्रण है ये दोनों मिलाकर एक ऐसा ताकतवर मिश्रण बनाते है जो शरीर से विषाक्त पदार्थो को निकाल कर पाचन शक्ति को बढ़ाने में मदद करता है जिससे मोटापा कम होता है और किडनी भी तन्दुरुस्त होती है

इस्तेमाल का तरीका :-

इस ड्रिंक को पांच दिनों तक सुबह खाली पेट लीजिये और फिर 10 दिन के अंतराल पर फिर से पांच दिन इस्तेमाल कर सकते है जब तक आपको मनचाहे नतीजे न मिल जाये #weight loss,#weight loss solution with home remedy,#how to loose belly fat in 10 days,#how to lose 10 kg in just 10 days,#how to lose weith,#how to lose weight faster,#how to lose weight in 15 days,#how to lose weight in fast way,

Video Link :- https://youtu.be/KLT6dxK9S0w

Channel Link :- https://www.youtube.com/c/crazyindiahealth

Sunday, 24 July 2016

यौनि के बाल शेव करने के है 5 नुकसान...!!

यौनि के बाल शेव करने के है 5 नुकसान 

बहुत सी महिलाएं अपने निचले हिस्से के बालों को क्लीन करके रखती है जिससे की शारीरिक सफाई बनी रहे जबकि बहुत कम लोग ही जानते है की इन बालों का भी अपना एक महत्व है इसलिए इनको पूरी तरह शेव करना एक अच्छा आइडिया नही है जाने कैसे  For More Visit https://www.healthsolution.co.in

1 . यौनि क्लीन रहे तो पार्टनर ज्यादा अट्रेक्ट होता है लेकिन इसका नुकसान भी है इस  स्थान   पर  मौजूद   पसीने  में  एक गंध निकलती है जो आपकी और आपके पार्टनर की दोनों की इच्छाओं को बढती है

2 . इस स्थान के बाल गंध को रोके रखते है इस वजह से हर महिला से उसके पार्टनर को एक खास गंध आती है जो उसे अट्रेक्ट करती है

3 . कम बाल या बिलकुल बाल न होने से ये गंध नही रहेगी इसलिए उत्तेजना में कमी आएगी और आप सेक्स के दौरान अधिक आनंद नही उठा पाएंगे

4 . कम यौनि हेयर के कारण आपको कई बेक्टिरिया ,वायरल और फंगल इंफेक्शन होने का खतरा रहता है

5 निचले हिस्से के बाल यौन रोगों से भी आपका बचाव करते है .

Video Link :- https://youtu.be/0E06SLzaS58

Channel Link :- https://www.youtube.com/channel/UC2M2icYICRFqUV5HuY9dOqQ

महिलायें सम्भोग के दौरान सबसे ज्यादा क्या पसंद करती है

सेक्स के दौरान महिलाएं सबसे ज्यादा क्या पसंद करती है

यो तो महिलाओ को लेकर पुरुषों के मन में हमेशा कई सवाल उठते है उनमे एक सवाल यह है कई महिलाएं यौन संबंद बनाने के दौरान क्या चीज सबसे अधिक पसंद करती है इस संबंद में एक अध्धयन किया गया  For More Visit   https://www.healthsolution.co.in

इस अध्धयन के अनुसार बेहतर सेक्स लाइफ के लिए जोड़ो के बिच बेहतर समझ होना बहुत जरूरी है अपने पार्टनर के साथ खुस होकर बातचीत करने के बाद किया गया सेक्स भी महिलाओ को पसंद आता है महिलाएं चाहती है कई उनके पति या प्रेमी यौन संबंद बनाने से पहले प्यार कई बाटे करे और संबंध बनाने के बाद बताये की वे अपने पार्टनर को कितना प्यार करते है महिलाओ को यौन संबंद बनाते समय अपने पति द्वारा किया गया फोरप्ले भी बहुत पसंद आता है ज्यादतर महिलाएं चाहती है की उनका पार्टनर सेक्स करने से पहले फोरप्ले करे

इस अध्धयन में महिलाओ द्वारा अपने पार्टनर के खिलाप शिकायत भी दर्ज कराई गयी कई महिलाओ ने बताया कई उनका पार्टनर सेक्स करने के दौरान बातचीत नही करता है और यह बात महिलाओ को बिलकुल नापसंद है यौन संबंद बनाते समय महिलाओ को बिस्तर पर हाथ पकड़ना बांहो में भरकर प्यार करना भी बहुत पसंद है अक्सर वे अपने पार्टनर से यौन संबंद बनाते समय ऐसा ही करने के लिए कहती है

Video Link :- https://youtu.be/e6sTK-LvkyQ

Channel Link :- https://www.youtube.com/channel/UChBp2SToznDxwVfRrPwMkPQ

महिलाओं से ये 5 बातें सुनने को बेताब रहते है पुरुष | 5 Things Your Man L...

महिलाओं से ये 5 बातें सुनने को बेताब रहते है पुरुष | 5 Things Your Man Loves Hearing You Say

महिला मित्र हो या लाइफ पार्टनर पुरुष उनके मुंह से ये बातें सुनने के लिए रहते है बेकरार........क्या आप जानना नहीं चाहेंगी

1 . अाप मुझे बहुत अच्छे लगते है ऐसा लगता है आप हरदम मेरे साथ रहे जब में तुम्हारे साथ होती हूं तो खुद को सुरक्षित महसूस करती हूं अगर तुम साथ हो तो कोई चिंता नहीं कोई परवाह नहीं

2 . बहुत से पुरुष मुझे मिले कुछ दोस्त है कुछ जानकर है लेकिन तुम कुछ खास हो तुम सा कोई नहीं देखा मेरे लिए तुमसे बढ़कर कोई नहीं जिस तरह से तुम मेरी बात सुनते हो शायद ही कोई और इस तरह अपनी पार्टनर की बात सुनता है

3 . मुझे तुम पर इतना भरोसा है की तुम कहि भी हो किसी के भी साथ हो मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है विश्वास है मुझे तुमपर जिस तरह से तुम मेरा हाथ थामते हो उससे तुमपर मेरा भरोसा बढ़ जाता है

4 . तुमहारी दी हुई हर चीज मेरे लिए बेश्कीमिती है मेने सभी को सम्भल कर रखा है में तुम्हे भी जिंदगी भर सम्भल कर रखना चाहती हूं में तम्हारी माँ की तरह तभी ट्रीट करूँगी जब वः उपस्थित नहीं होंगी

5 . तुम बहुत ही स्मार्ट हो तुम्हारा ड्रेसिंग सेन्स बहुत ही अच्छा है फिटनेस भी गजब की है मुझे ऐसा लगता है तुम दुनिया के सबसे सुंदर इंसान हो जो मुझे मिले हो

Video Link :- https://youtu.be/V0OJBR2hhuI

Channel Link :- https://www.youtube.com/channel/UChBp2SToznDxwVfRrPwMkPQ

पुरुषो के लिए विशेष उरद के लडडू | Amazing Mens Power With Urad Ke Laddoo

पुरुषो के लिए विशेष उरद के लडडू | Amazing Mens Power With Urad Ke Laddoo

उरद दाल पुरुषो के लिए किसी वरदान से कम नहीं। उरद को मर्दाना ताक़त और कमज़ोरी दूर करने के लिए अक्सर ही इस्तेमाल किया जाता रहा हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं उरद को इस्तेमाल करने का विशेष तरीका, इसके लड्डू बना कर। तो मज़े से खाइये और कमज़ोरी दूर भगाइए।  For More Visit https://www.healthtreatment.in

आवश्यक सामग्री:-

उरद दाल – 400 ग्राम

घी – 400 ग्राम

बूरा या पिसी मिश्री – 300 – 400 ग्राम

काजू, किशमिश, बादाम – 100 ग्राम(सभी मिला कर वजन )

पिस्ता - एक टेबल स्पून(लगभग 10 ग्राम)

छोटी इलाइची - 10 नग

बनाने की विधि :-

सबसे पहले उरद दाल को साफ कीजिये और फिर धोइये और 3 -4 घण्टे के लिए पीने के पानी में भोगो दीजिये दाल से अतिरिक्त पानी निकलिए और दाल को हल्का मोटा पिसलिजिए और अब कड़ाई में आधा घी डालिये और दाल को लगातार चम्मच से हिलाते हुए भूनिये बचा हुआ घी पिंघला कर रखिये और चम्मच से थोड़ा थोड़ा डालकर दाल को चमचे से चलाते हुए लगातार ब्राउन होने तक भून लीजिए और काजू बादाम को छोटा-छोटा काट लीजिए किसमिस को ठंडल तोड़कर साफ कर लीजिए पिस्ते को बारीक़ कतर लीजिए इलाइची कूटकर छीललजिये और कूट लीजिए फिर भुनी हुई दाल में बुरा मेवा और इलाइची डालकर अच्छी तरह मिलालिजिये लड्डू बनाने के लिए यह मिश्रण तैयार है

मिश्रण को थोड़ा-थोड़ा हाथ में लीजिए और दबा-दबा कर अपने मनपसन्द आकर के लड्डू बनाकर थाली में रखिये सारे मिश्रण से लड्डू बनाकर थाली में रख लीजिए उरद दाल के लड्डू तैयार है लड्डू को एयरटाइट  कंटेनर भरकर रख लीजिए और महीने भर सेवन कीजिये

फायदे :-

एक लड्डू सुबह-सुबह खा कर एक गिलास दूध का सेवन करने से कमजोरी जाती रहती है इससे नामर्दी ,नपुंसकता ,स्वप्नदोष जैसी बीमारियों में लाभ मिलता है

Video Link :- https://youtu.be/f-quzflfH4E

Channel Link :- https://www.youtube.com/c/crazyindiahealth

किचन में इस छोटी गलती से पैसे की परेशानी हमेशा बनी रहती है | 5 Vastu Tip...

किचन में इस छोटी गलती से पैसे की परेशानी हमेशा बनी रहती है | 5 Vastu Tips to Get Rid of Bad Luck from Home

वास्तु विज्ञान में बताया गया है कि व्यक्ति की अपनी किस्मत के अलावा वह जहां जिस घर में रहता है उस पर भी उसकी सुख समृद्धि निर्भर करती है। क्योंकि घर का वास्तु सकारात्मक उर्जा को आकर्षित करके लोगों को उर्जावान और सेहतमंद बनाए रखता है जिससे परिवार के सदस्यों के बीच तालमेल और सुख-समृद्धि बढ़ती है। इसलिए यहां ऐसे पांच आसान उपायों की बात कर रहे हैं जो आपके बुरे समय में भी आपको आर्थिक परेशानियों से निकलने और खुश रखने में सहायक हो सकता है। For more visit www.healthsolution.co.in

घर के मुख्य द्वार पर चांदी का एक तार एक छोड़ से लेकर दूसरे छोड़ तक लगाकर जमीन में दबा दें। इससे मुख्य द्वार का वास्तु दोष दूर होता है और घर में सकारात्मक उर्जा का प्रवेश होता है।

हर दिन सूर्योदय से पहले मुख्य द्वार की सफाई करें और वहां जल का छिड़काव करें।

धान, मूंग, गेहूं, सरसो, जौ, काले तिल और ज्वार को मिलकार पोटली बना लें। जितने कमरे हों सभी कमरे में एक पोटली रखें। माना जाता है कि यह सप्तधान्य घर में अन्न धन का भंडार बनाए रखने में सहायक होता है।

घर के मुख्य द्वार पर गणेश, कुबेर या स्वास्तिक का चिन्ह लगाएं।

रसोई घर में चूल्हा पूर्व दिशा की ओर होना शुभ रहता है। चूल्हा दक्षिण दिशा में होने पर आर्थिक परेशानी आती है। माना जाता है कि व्यक्ति को भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है।

Video Link :- https://youtu.be/Hs_0_IQ_cfo

Channel Link :- https://www.youtube.com/channel/UCGy6Sl8xIUXVGY9WJjBsrxA

सुबह-सुबह 1 गिलास रोज पियें हप्तेभर में होगी 5 किलो चर्बी कम | Lose Wei...

सुबह-सुबह 1 गिलास रोज पियें हप्तेभर में होगी 5 किलो चर्बी कम  | Lose Weight 5kg in a Week

मोटापे या शरीर के बढ़ते वजन को कम करने के लिए व्यायाम करना खुराक पर नियंत्रण रखना और दौड़ना टहलना आदि करना आवश्यकता होता है लेकिन आज इस वीडियो में हम एक ऐसे जूस के बारे में बता रहे है जो एक हप्ते में आपका वजन 5 किलो तक कम कर सकता है

इस प्राकृतिक जूस में एंटीआक्सीडेंट तत्वों की भरमार है जो मेटाबोलिजिम रेट को बूस्ट करता है और आपके शरीर में एक्स्ट्रा फैट को बर्न करने में सहायता प्रदान करता है आइये जानते है इस जूस को किस प्रकार तैयार करते है  For more Visit https://www.healthtreatment.in

आवशयक सामग्री :-

गाजर का जूस - 1 /4  कप

खीरे जा जूस - 1 /4  कप

अलसी के बीज - 1 चम्मच

1 /2 गिलास पानी

तैयार करने की विधि :-

तीनो प्रकार की सामग्री को एकत्रित कर ले  दोनों प्रकार के जूस को मिला ले फिर इसको गिलास पानी में मिला दे अलसी के बीजों को मिक्सर में डालकर पाउडर बना ले और इस पाउडर को जूस में मिलकर फेंट ले

सेवन विधि :-

बनाये गए पेय को हर रोज सुबह खाली पेट पीना चाहिए इसे बनाकर रखे नहीं साथ ही पी जाये एक हप्ते में खुद अपने शरीर में परिवर्तन देखे

Video Link :- https://youtu.be/SuEwFPjOjWY

Channel Link :- https://www.youtube.com/c/crazyindiahealth

Saturday, 23 July 2016

पर्स के इन चीजों की वजह से लड़को को हाथ नही लगने देती लड़कियां..!!

अपने पर्स के इन चीजों की वजह से लड़को को हाथ नही लगने देती लड़कियां 

लड़कियां वैसे तो रहस्यों  का पिटारा है उन्हें जानना बहुत ही मुश्किल है या यूँ कहे की नामुमकिन है ऐसी बहुत सी बाते होती है जिन्हे लड़कियां छुपा कर रखती है उनमे से एक बात यह भी है की लड़कियां ऐसा अपने पर्स में क्या रखती है जो लड़को को हाथ भी नही लगने देती अक्सर आपने सब होगा लड़कियों के मुंह से dont touch my Bag ... तो आइये जानते है की क्या होता है उनके पर्स में   For More Visit https://www.healthsolution.co.in

मेकअप का सामन :-

लड़कियों के बैग में कुछ मिले न मिले मेकअप का सामन जरूर मिलता है जैसे कंघी आइना माइस्चुरराइजर काजल बेसिक कॉम्पेक्ट पाउडर लिपिस्टिक सेफ्टी पिन और रबर बेंड जैसी तमाम चीजे बैग में मौजूद रहती है लड़कियां ये कभी नही चाहती है की लड़के ये जान पाए की वह मेकअप के लिए इतना सामन यूज़ करती है

सेनिटाइजर और टिश्यू पेपर :-

लड़कियां साफ सफाई को लेकर कुछ ज्यादा ही ख्याल रखती है इसलिए अपने बैग में हैंड सेनिटाइजर ,फेशवॉश ,टिश्यू पेपर आदि रखती है लड़कियां नही चाहती की उनका चेहरा ख़राब दिखे इसलिए हर मौसम में ये सब चीजे लड़कियों के बैग में रहती है

खाने पीने का सामान :-

लड़कियां जब अक्सर बोर होती है तो या तो अक्सर गाने सुनती है या फिर कुछ खाती है इसलिए दिन का अधिकतर समय बाहर बिताने वाली लड़कियां अपने बैग में ड्राई फ्रूट ,एनर्जी बार ,या फल आदि रखती है

सनग्लासेस :-

चाहे धुप हो या न हो लड़कियों को चश्मे  लगाना पसंद होता है इसलिए वह अपने बैग में एक चश्मा लेकर चलती है लड़कियों को ऐसा लगता है जैसे वह चश्मा लगाकर ज्यादा सुंदर लगती है

सैनेट्री नेपकिन :-

भले ही लड़कियों के पीरियड्स की तारिक आस-पास न भी हो लेकिन लड़कियों के बैग में सैनेट्री नेपकिन जरूर रहते है ऐसा ये इमरजेंसी के लिए करती है लड़के उनके इस सीक्रेट को जान न पाए इसलिए वह कभी नही चाहती की लड़के उनका बैग देखे

Video Link :- https://youtu.be/fGaqD7kLIfo

Channel Link :- https://www.youtube.com/channel/UChBp2SToznDxwVfRrPwMkPQ

मधुमेह रोगियों के लिए विशेष रामबाण जूस | Amazing Juice For Diabetes Cure

मधुमेह रोगियों के लिए विशेष रामबाण जूस  | Amazing Juice For Diabetes Cure 

मधुमेह रोग में बहुत ही उपयोगी हैं ये जूस। दिन में दो बार सुबह और दोपहर इसको पीने से मधुमेह के रोगियों को सिर्फ एक महीने में इसका असर दिख जाएगा। बनाने में भी बहुत आसान हैं ये जूस। आइये जाने इसको बनाने की विधि  For More Visit https://www.healthtreatment.in

आवश्यक सामग्री :-

एक करेला

एक टमाटर

250 ग्राम खीरा

कलौंजी का तेल 2 ml

बनाने और सेवन की विधि :-

करेला टमाटर और खीरा इन तीनो का रस निकालकर इनको आपस में मिला लीजिए अभी इसमें 2 ml  कलौंजी का तेल डालकर इसको घूंट-घूंट करके पीजिये और ध्यान रखे जब भी ये जूस पिए उससे एक घँटा पहले और बाद कुछ न खाये पिये

मधुमेह के नए मरीजो के लिए तो ये अम्रत के सामान है और जिन रोगियों को इंसुलिन लेना पड़ता है उनके लिए भी किसी वरदान  के सामान है

इसके साथ मधुमेह के रोगी जूस के साथ मंडूकासन जरूर करें और नित्य सुबह आधा घँटा सेर करें और नंगे पाँव कंकर पत्थर पर भी चले जिससे एक्युपेचर होगा इससे किसी भी और कितनी भी पुरानी मधुमेह की बीमारी होगी उसमे लाभ होगा टमाटर देसी ले न की हाईब्रीड

ध्यान रखे जिस मौसम में करेला नहीं होता तो आप करेला को सुखाकर करेले का चूर्ण बनकर रख सकते है

Video Link :- https://youtu.be/XTxrK2_gHiw

Channel Link :- https://www.youtube.com/c/crazyindiahealth

कहीं दर्पण तो नहीं बना रहा आपको बदनसीब, रखें इन 7 बातों का ध्यान | Mirro...

कहीं दर्पण तो नहीं बना रहा आपको बदनसीब, रखें इन 7 बातों का ध्यान

दर्पण आपके घर में भी होगा। हर सुबह उठकर आप अपनी सूरत इसमें देखकर सजते संवरते होंगे और अच्छे दिखने पर खुद की तारीफ भी करते होंगे। कहीं घर बाहर जाना हो तब भी आप दर्पण के सामने कुछ पल के लिए जरूर खड़े होकर उसमें खुद को निहारते होंगे। यानी दर्पण आपके जीवन का एक अहम हिस्सा है। कुछ लोग तो अपने वॉलेट और पर्स में भी दर्पण रखते हैं ताकि जैसे ही लोगों के बीच में जाना हो उससे पहले खुद के सांवार लें। लेकिन चेहरा संवारने वाला दर्पण कई बार किस्मत भी बिगाड़ने का काम करता है ऐसा वास्तु विज्ञान का कहना है। वास्तु विज्ञान के अनुसार दर्पण सकारात्मक और नकारात्मक उर्जा में फर्क नहीं करता है उसके सामने जैसी उर्जा आती है उसे वापस पलट देती है इसलिए दर्पण को वास्तु विज्ञान में बहुत ही महत्व दिया गया है। वास्तु वैज्ञानिक घर के वास्तु दोष को दूर करने के लिए दर्पण का भी प्रयोग करते हैं। कई वास्तु वैज्ञानिक मानते हैं कि दर्पण को लेकर हुई गलती लोगों स्वास्थ्य, धन और उन्नति में बाधक भी बन जाती है इसलिए दर्पण का प्रयोग बहुत ही सावधानी के साथ करना चाहिए। For More Visit https://www.healthsolution.co.in

शयन कक्ष में दर्पण नहीं रखें। अगर ऐसा करना कठिन हो तब दर्पण को ऐसे रखें कि सुबह बिस्तर से उठते ही उसमें आपकी सूरत नहीं देखे यानी दर्पण बिस्तर के सामने नहीं हो।

दर्पण का शीशा चटक गया हो तो उसे घर में नहीं रखें। दरार वाले शीशे से लौटने वाली रोशनी घर पर नकारात्मक प्रभाव डालती है इससे परिवार के सदस्यों के बीच दूरियां बढ़ती है। ऐसे दर्पण में चेहरा देखने से स्वास्थ्य की हानि होती है।

दर्पण के लिए घर में उत्तर, पूर्व और उत्तर पूर्व दिशा दिशा को वास्तु विज्ञान में शुभ माना गया है इससे सकारात्मक उर्जा का प्रवेश घर में होता है।

गोल आकृति का दर्पण वास्तु विज्ञान के अनुसार अनुकूल नहीं होता है। आयताकार और वर्गाकार दर्पण का प्रयोग वास्तु के हिसाब से अच्छा होता है।

घर के दक्षिण या पश्चिम दिशा दिशा में दर्पण का होना कष्टकारी होता है। इसलिए इस दिशा में दर्पण नहीं लगाएं।

दर्पण पर धूल मिट्टी नहीं जमने दें और यह भी ध्यान रखें कि आपके घर में बेसमेंट है या नैऋत्य कोण यानी दक्षिण पश्चिम में टॉयलेट-बाथरूम है तो पूर्वी दीवार पर एक वर्गाकार दर्पण लगाएं इससे वास्तु दोष दूर होगा।

Video Link :- https://youtu.be/j4-Z1xZUpS8

Channel Link :- https://www.youtube.com/channel/UCGy6Sl8xIUXVGY9WJjBsrxA

इन नैचुरल तरीकों से रोकें बालों के झड़ने की समस्या | Natural Way to Stop...

इन नैचुरल तरीकों से रोकें बालों के झड़ने की समस्या  | Natural Way to Stop Hair Lose

बाल झड़ना आम बात है। कहते हैं यदि दिन में करीब 100 बाल झड़ते हैं तो कोई परेशानी वाली बात नहीं, क्योंकि इतने ही बाल प्रतिदिन जाते हैं। लेकिन अगर आपके बाल इससे कहीं ज्यादा झड़ते हैं तो यह चिंता का विषय है।

आज हर किसी को कोई न कोई बालों की समस्या रहती हैं। लेकिन यदि आप अपने आहार में विटामिन बी की मात्रा बढ़ा देंगे तो काफी हद तक आपको इस समस्या से निजात मिल जाएगी। अपने बालों की किस्म के हिसाब से ही आपको अपने बालों को ट्रीटमेंट देना चाहिए। तभी वह प्रभावी ढंग से परिणाम देगा। बालों को काला, घना, सुंदर बनाने के लिए जानें कि बालों का झड़ना कैसे कम हो। For More visit https://www.healthsolution.co.in

क्यों झड़ते हैं आपके बाल

कुछ अध्ययनों में यह देखने को मिला कि पुरुषों में गंजेपन का कारण अक्सर आनुवांशिक होता है, जबकि स्त्रियों में बाल झड़ने के मुख्य कारण तनाव या मानसिक परेशानी होते है। साथ ही ज्यादातर लोगों में यह देखा गया है कि भारी तनाव के कारण उनके बाल झड़ते हैं। इसके अलावा नहाने के बाद लोग अक्सर अपने बालों को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर की मदद लेते हैं। लेकिन कई अध्ययन से पता चला है कि रोजाना इस तरह से बाल सुखाना बाल झड़ने का कारण बन सकता है। साथ ही लगातार अपने बालों को सीधा या घुंघरेला बनाने के लिए किए जाने वाले ट्रीटमेंट से भी बाल झड़ते हैं। बाल झड़ने की एक बड़ी वजह एधिक मात्रा में जंक फूड का सेवन भी है। जंक फूड पर ज्यादा निर्भर रहने से पोषण संबंधी कमी होने लगती है, जो कि गंजेपन का कारण हो सकता है। वहीं खानपान का एनीयमित होना व ठीक तरह से ध्यान न देने से भी बाल बड़ी मात्रा में झड़ते हैं।



बालों को झड़ने से रोकने के लिए कुछ उपाय

• कुछ लोग बालों में बार-बार कंधी करते हैं,ये सोचकर कि इससे बाल लंबे होंगे या फिर बाल सुलझें रहेंगे लेकिन आपको बता दें इससे भी कई बार बाल झड़ते है। आपको बालों को दिन में कम से कम 2-3 बार कंधी करें, इससे आपके बाल कम से कम उलझेंगे और बाल कम टूटेंगे। यानी बाल सुलझे भी रहेंगे और बालों के टूटने का डर भी खत्म।

• बालों को झड़ने से बचाने के लिए आपको अपने बालों को धूप से बचाना चाहिए। जब भी आप बाहर धूप में जाएं तो अपने साथ छाता लेकर जाएं या फिर अपने बालों को कपड़े से पूरी तरह ढक लें।

• बहुत गर्म पानी से बाल ना धोएं, वरना आपके बाल अधिक खराब हो जाएंगे और जल्दी टूटने लगेंगे।

• बालों को टूटने से बचाने के लिए आपको डाइट में प्रोटीन, आयरन, जिंक, सल्फर, विटामिन सी, के अलावा विटामिन बी से युक्त खाघ पदार्थ भरपूर मात्रा में लेने चाहिए।

• बालों को टाइट बांधना, हॉट रोलर्स व ब्लो ड्रायर व आयरन के ज्यादा इस्तेमाल करने से भी बाल डैमेज हो जाते हैं। इसीलिए कोशिश करें कि बालों को प्राकृतिक ही रहने दें और बालों पर बहुत ज्यादा एक्सेपेरिमेंट करने से बचें।

• बालों को सही पोषण न मिलने से भी बाल झड़ने लगते हैं, ऐसे में बालों को झड़ने से बचाने के लिए समय-समय पर बालों में मेंहदी लगानी चाहिए या फिर बालों को पोषण देने के लिए दही भी लगा सकते हैं।



• बालों को मजबूत बनाने और टूटने से बचाने के लिए आपको सप्ताह में कम से कम दो बार बालों की जड़ों में आंवला, बादाम, ऑलिव ऑयल, नारियल का तेल, सरसो का तेल इत्यादि में से कोई एक लगाना चाहिए। इससे बालों का झड़ना, बाल पतले होना, डैंड्रफ, दोमुंहे बाल व उम्र से पहले बालों का सफेद होने जैसी प्रॉब्लम्स से निपटा जा सकता है।

• बालों के लिए प्रयोग होने वाले उत्पाद जैसे शैंपू, कंडीशनर इत्यादि प्रॉडक्ट्स  अच्छी क्वालिटी के ही प्रयोग करने चाहिए। इससे बाल अच्छे होंगे और टूटने से बचेंगे।

• बालों पर कलर करने से भी बाल खराब हो जाते हैं और जल्दी टूटने भी लगते हैं। इसीलिए बालों को कलर करने से पहले ध्यान रखें कि डाई में अमोनिया की मात्रा कम से कम हो यानी आप प्राकृतिक कलर को ही बाल कलर करने के लिए चुनें। इससे आपके बाल प्रभाव ढंग से हेल्दी् और स्वस्थ रहेंगे।

Video Link :- https://youtu.be/1Sieu2RL6x8

Channel Link :-https://www.youtube.com/channel/UC2M2icYICRFqUV5HuY9dOqQ

घर पर हर्बल नेचुरल डाई बनाने का तरीका । Herbal Hair Color Hair Dye

घर पर हर्बल नेचुरल डाई बनाने का तरीका । Herbal Hair Color Hair Dye

क्या आप बाल काला करने के लिए डाई या केमिकल युक्त हानिकारक कलर इस्तेमाल करते हैं। शायद आप नहीं जानते ये आपके बालो के लिए कितने हानिकारक हैं और साथ में ये आपकी त्वचा और स्वस्थ्य को भी बहुत नुक्सान पहुंचाते हैं। इनसे आपको बालो के गिरने पकने और गंजे पन की शिकायत हो सकती हैं। । तो अब आप भारतीय ज्ञान की मदद से घर पर ही बनाये अपने लिए बाल काला करने की सुरक्षित हर्बल और देसी डाई। और अपने बालो और त्वचा को बचाइये इन हानिकारक पदार्थो से। For More Visit https://www.healthtreatment.in

आइये जाने इसको बनाने की विधि।

आवश्यक सामग्री।

1. सूखी पीसी मेहँदी – 20 ग्राम

2. काफी पाउडर – 3 ग्राम

3. कत्था – 3 ग्राम

4. ब्राह्मी चूर्ण – 10 ग्राम

5. आंवला चूर्ण – 10 ग्राम

6. दही – 25 ग्राम

7. नीम्बू का रस – 4 चम्मच

1 से 5 तक सभी को कूट पीस कर आपस में मिला लीजये। आवश्यकता अनुसार मिला कर रख लीजिये। बाद में ५० ग्राम मिश्रित पाउडर में २५ ग्राम दही और ४ चम्मच नीम्बू का रस मिला कर बालो में आधे घंटे तक लगा कर रखे। फिर पानी से धो लीजिये। इसके प्रयोग से बाल काले घने तथा मुलायम हो जायेंगे।

विशेष – कई बार पहली बार में तुरंत काले बाल नहीं होते। तो जब आप तीन चार बार इसको नियमित करेंगे तो आपके बाल प्राकृतिक रूप से काले दिखने लगेंगे।

इसके साथ में आप बाल धोने के लिए घर पर ही बनाया हुआ या फिर गौ पंचगव्य से बना हुआ शैम्पू और साबुन इस्तेमाल करे

अगर छोटी उम्र में ही आपके बाल झड़ने पकने या सफ़ेद होने लग गए हैं तो आप अपनी नियमित खुराक पर ज़रूर ध्यान दे। भोजन में नियमित मिनरल्स और फोलिक एसिड को शामिल करे।

कलौंजी

काले बालों के लिए एक टिप्स और लीजिये, कलौंजी (50 Gram) को तवे पर खूब गरम कीजिये जल जाय, फिर उसे पीस कर राख बनाइये, इसी क्रम में एक कढाई में सरसों का तेल ( आधा किलो ) खूब गरम कर फिर ठंडा करके उसमें कलौंजी की राख मिला लें, कपड़े से छान कर सीसी भर लें , बाल काले होने के साथ झड़ना भी रूक जाता है गंजे के भी बाल आ जाते हैं।

Video Link :- https://youtu.be/SUW5mUE5IOA

Channel Link :- https://www.youtube.com/c/crazyindiahealth

Friday, 22 July 2016

जानें स्वास्थ्य और सौंदर्य के लिए कितनी फायदेमंद है खट्टी गोभी

जानें स्वास्थ्य और सौंदर्य के लिए कितनी फायदेमंद है खट्टी गोभी | top-benefits-of-sauerkraut-for-health-and-beauty

खट्टी गोभी (Sauerkraut) एक प्रकार की गोभी होती है जिसे लैक्टिक ऐसिड के प्रयोग से उगाया जाता है। इसमें सामान्य गोभी की तुलना में अधिक पौष्टिकता होती है जो आपको फिट और निरोग रखने में मदद करती है। इस Video में इसके फायदों के बारे में जानते हैं। For More visit https://www.healthsolution.co.in

• 1

खट्टी गोभी के फायदे

खट्टी गोभी (Sauerkraut) एक प्रकार की गोभी होती है जिसे लैक्टिक ऐसिड के प्रयोग से उगाया जाता है। इसमें सामान्य गोभी की तुलना में अधिक पौष्टिकता होती है जो आपको फिट और निरोग रखने में मदद करती है। इसमें विटामिन बी, ए, सी और के के साथ फाइबर भी होता है। यह एशिया, यूरोप और अमेरिका में उगाई जाती है। इसका प्रयोग कई तरह से किया जाता है, हॉट डॉग और नूडल्स  बनाने में इसका प्रयोग किया जाता है। सलाद के अलावा इसका प्रयोग स्नैक्स के रूप में भी किया जा सकता है। हालांकि अगर इसे बिना किसी फ्लेवर के आपको दिया जाये तो आपको यह पसंद नहीं आयेगा, लेकिन फ्लेवर मिलाने के बाद यह बहुत स्वादिष्ट हो जाती है। इस video में इसके फायदों के बारे में जानते हैं।





2

कैंसर से बचाये

कैंसर एक तरह की जानलेवा बीमारी है। इससे बचाने में खानपान की भूमिका बहुत अहम होती है। खट्टी गोभी में एक कंपाउंड पाया जाता है जिसे इसोथियोसियानिटिस (isothiocyanates) कहते हैं। यह कंपाउंड कैंसर के लिए जिम्मेदार कोशिकाओं का खात्मा कर देता है। यानी इसके सेवन से लंग कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, कोलोन कैंसर से बचा जा सकता है। इसका प्रयोग सप्ताह में 3-4 बार करने की सलाह दी जाती है।

• 3

दिल को स्वस्थ रखे

दिल के लिए भी यह बहुत फायदेमंद है। इसमें पोटैशियम, मैग्नीरशियम, फ्लेवनॉयड्स होता है जो दिल की बीमारियों से बचाता है। इसके अलावा इसमें पाया जाने वाला फाइबर रक्त वाहिकाओं को मजबूत बनाता है और कोलेस्ट्रॉल को कम करता है जिससे हार्ट अटैक का खतरा कम रहता है। यानी इसके सेवन से कार्डियोवस्कुलर बीमारियों के होने का खतरा न के बराबर रहता है। तो दिल को स्वस्थ रखने के लिए खट्टी गोभी का सेवन करें।

• 4

गर्भावस्था में फायदेमंद

गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को खानपान में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होती है। क्योंकि वो जो भी खाती हैं उसका सीधा असर उनके गर्भ में पल रहे बच्चे पर पड़ता है। ऐसे में खट्टी गोभी गर्भवती महिलाओं के लिए बहुत फायदेमंद होती है। इसमें फोलेट के साथ-साथ जरूरी विटामिन होता है, जिसका सेवन मां और भ्रूण दोनों के लिए फायदेमंद होता है। इसके अलावा इसमें पाया जाने वाला विटामिन सी आहार से आयरन को अवशोषित करता है और इससे दिमाग मजबूत होता है

• 5

पाचन को सुचारु करता है

खानपान से ही पेट की समस्यायें होती हैं और फिर दूसरी बीमारियां अपने-आप होने लगती हैं। इसलिए ऐसे आहार का सेवन करना चाहिए जिससे पाचन तंत्र मजबूत रहे। खट्टी गोभी में लैक्टिक एसिड के कारण प्रोबायोटिक बैक्टीरिया होते हैं जो पेट को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। इसके साथ इसमें पाया जाने वाला फाइबर पाचनतंत्र को मजबूत बनाता है।

• 6

दूसरे फायदे

इसमें पाया जाने वाला विटामिन सी दिमाग को मजबूत बनाता है। यह ब्लड शुगर के स्तर को भी सामान्य रखता है जिससे डायबिटीज होने की संभावना कम होती है। इसमें विटामिन के भी होता है जो हड्डियों को मजबूत बनाता है। इसमें आयरन होता है जो रक्त संचार को बढ़ाता है और शरीर को ऊर्जावान रखता है। यह एनीमिया के खतरे को भी कम करता है। इसमें पाये जाने वाले विटामिन और मिनरल के कारण इम्यून सिस्टम भी मजबूत होता है और बीमारियों के होने की संभावना कम रहती है।

• 7

सौंदर्य के लिए फायदेमंद

इसके सेवन से शरीर के विषाक्त पदार्थ बाहर निकलते हैं और त्वचा की समस्यायें भी नहीं होती हैं। इसमें सल्फर होता है जो एक्ने की समस्या को दूर रखता है। त्वचा में बेदाग निखार लाने के लिए इसका सेवन करें, क्योंकि इसमें प्रोबॉयोटिक्स होता है। इसमें विटामिन ए होता है जिससे आंखों की रोशनी बढ़ती है। त्वचा को स्वस्थ और सुंदर बनाने के लिए इसमें लचीलापन होना बहुत जरूरी है। खट्टी गोभी में पाये जाने वाले मिनरल से त्वचा की इलास्टिसिटी बढ़ती है। तो स्वस्थ और सुंदर दिखने के लिए इसका सेवन करें।

Video Link :- https://youtu.be/N8KeH8Ziqms

Channel Link :- https://www.youtube.com/channel/UChBp2SToznDxwVfRrPwMkPQ