हमेशा याद रखिये ये 10 लाजवाब नुस्खे | Top 10 Home Remedies
हमारा लाइफस्टाइल दिनों दिन बदलता जा रहा है घर की बजाए हमे बाहर का खाना ज्यादा टेस्टी लगता है नतीजा कभी गला ख़राब तो कभी खांसी लेकिन हर दवा लेने से बेहतर है की हम कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाये और जल्द राहत पाएभारतीय रसोई में आपको हर मर्ज की दवा मिलेगी आइये जानते है कुछ ऐसे नुस्खे जी आपकी दादा नानी के समय से मशहूर है For More Visit https://www.healthtreatment.in
1 . गर्म दूध और हल्दी :-
हल्दी सिर्फ दाल सब्जी में ही डालने के काम नही आती है इसमे कई औषधीय गुण भी है सौन्दर्य से लेकर त्वचा पेट और सर्दी आदि के लिए भी हल्दी उपयोगी होती है सर्दी जुकाम हो या चोट लगी हो हल्दी वाला गर्म दूध पीने से तुरंत राहत मिलती है
2 . अजवायन और नमक :-
नमक अजवायन के पराठे तो सबको अच्छे लगते है लेकिन जब पेट ख़राब या बदहजमी हो तो बीएस आधा चम्मच अजवायन एक चुटकी नमक के साथ फांके और बदहजमी दूर हो जाएगी
3 . तुलसी और काली मिर्च :-
तुलसी सबके घरो में आम होती है क्योकि लोग इसकी पूजा करते है लेकिन हम बता दे कि यह हमे बीमारियों से भी दूर रखती है 10 - 15 तुलसी के पत्ते और 8 -10 काली मिर्च के दोनों कि चाय बनाकर पीने से खांसी सर्दी और जुकाम में आराम मिलता है
4 अदरक कि चाय :-
अदरक कड़वी जरूर होती है लेकिन इसका स्वाद अच्छा लगता है अदरक वाली चाय सर्दी जुकाम से तुरंत राहत दिलाती है और माइग्रेन के लिए भी फायदेमंद होती है
5 . कच्चे बादाम :-
बादाम रातभर भिगोकर और छिलका निकालकर खाना चाहिए ये आखो कि रौशनी बढ़ाते है और याद्दाश्त तेज करते है
6 . सरसो का तेल :-
सरसो का तेल भी लाभकारी होता है जरा सा गर्म करके जोड़ो पर लगाए जाये तो दर्द में आराम मिलता है इससे खुश्की भी खत्म होती है
7 . एक कटोरी दही :-
दूध और दही भारतीय रसोई में ढेरो तरह से इस्तेमाल होते है अगर बालो में सिकरी हो तो बीएस दही हल्के हाथो से दही बालो में लगाए और मसाज करे रुसी तो हटेगी ही साथ ही बालो में चमक भी आएगी
8 . एक चम्मच चीनी :-
चीनी सिर्फ दूध में मिठास के लिए ही नही बल्कि दवा के रूप में भी इस्तेमाल होती है जब हिचकी आये और आप परेशान हो जाये बीएस एक चम्मच चीनी मुह में डाले और धीरे धीरे चबाये
9 . नींबू और शहद :- यह वजन कम करने का जबरदस्त नुस्खा है बीएस एक गिलास गर्म पानी में 1 नींबू का रस और 2 चम्मच शहद मिलाकर पिए और मोटापे को कम करे
10 . पका केला :-
दस्त में बीएस एक केला आराम देता है इसे सौन्दर्य के फेस मास्क के तोर पर भी इस्तेमाल किया जाता है
Video Link :- https://youtu.be/-Q4RaCueEq8
Channel Link :- https://www.youtube.com/c/crazyindiahealth
No comments:
Post a Comment