भोजन के बाद ये चीजे हैं जहर के समान | Bhojan ke Baad Paani
भोजन के बाद कभी कभी हम भूलकर कुछ ऐसे काम करते है जिससे हमारे शरीर पर और स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है आइये जाने इनके बारे में और इनसे होने वाली हानियो को और यथा सम्भव इनसे बचने का प्रयास करे प्रयत्न करे की भोजन पेट भरकर न करे हमेशा भूख से थोड़ा कम भोजन करना चाहिए जिससे पेट में भोजन को पचने के लिए पर्याप्त स्थान मिल सके और भोजन के बाद एक घण्टे तक कुछ भी कहना पीना नही चाहिए For More visit https://www.healthtreatment.inभोजन के तुरन्त बाद ठंडा पानी न पिए :-
वैसे तो भोजन के उपरांत पानी पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है पर आवश्यकता पड़ने पर बीच में थोड़ा कम तापमान वाला पानी पि सकते है ठंडा पानी तो बिलकुल नही पीना चाहिए क्योकि खाना खाने के बाद शरीर का तापमान अधिक होता है यदि हम ठंडा पानी पियेंगे तो वः हमारे शरीर को नुकसान पहुचाएगा शरीर के लिए वैसे गुनगुना या गर्म पानी ही लाभप्रद होता है इससे हमारे शरीर के बुरे टॉक्सिन पेशाब के जरिये बाहर निकल जाते है और हमे जाने अनजाने कितनी बीमारियों से दूर रखते है पानी भोजन के एक घण्टे बाद ही पीना चाहिए
भोजन के तुरन्त बाद ही धूम्रपान ही करे :-
बहुत से लोग खाना खत्म करने के तुरन्त बाद सिगरेट सुलगा लेते है खाना खाने के तुरन्त बाद ही धूम्रपान करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है खाने के बाद एक सिगरेट दिन भर की 10 सिगरेट के बराबर नुकसान पहुचाती है
भोजन के बाद फल न खाये ;-
कुछ लोगो को भोजन के बाद फल खाने की आदत होती है इससे पेट में वायु बनती है फल को भोजन करने से एक गहनता पहले या दो घण्टे के बाद कहना चाहिए
भोजन के तुरन्त बाद चाय न पिए :-
चाय की पत्ती में अम्ल की मात्रा अधिक होती है जिससे भोजन में उपस्थित प्रोटीन सख्त हो जाता है और पाचन कठिन हो जाता है अत भोजन के बाद चाय कदापि नही पीनी चाहिए
भोजन के तुरन्त बाद सोना नही चाहिए :-
खाने के तुरन्त बाद सोने से खाना सही ठंग से नही पचता है तुरन्त सोने से गेस की समस्या पैदा होती है रात्रि भोजन और सोने के बीच 2 से 3 घण्टे का गैप होना चाहिए
भोजन के तुरन्त बाद स्नान न करे :-
इससे टांगो हाथो और शरीर में खून का परवाह बाद जाता है और पेट के आस-पास यह कम हो जाता है जो हमारे स्वास्थ्य और पाचन तन्त्र को हानि पहुचता है # Bhojan ke Baad Paani,#bhojan,#can i drink water after eatinh,#health tips,#health tips with home remedy,#cure health problems with home remedy in ayurveda,#weight loss solution with home remedy,
Video Link :- https://youtu.be/geTF-AiQrCw
Channel Link :- https://www.youtube.com/c/crazyindiahealth
No comments:
Post a Comment