अनन्नास के इतने सारे लाभ जानकार आप हो जायेंगे हैरान
अनन्नास एक उष्ण कटिबन्द पौधा है इसमें केलशियम फाइबर मैग्नीशियम और विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है यह पीलिया उच्च रक्तचाप यकृत दोषो आदि में लाभदायक है इसमें क्लोरिनकि भरपूर मात्रा में होती है इसमें ब्रोमेलिन नामक एंजाइम पाया जाता है जो प्रोटीन को पचाने, ब्रोकेिटस,एब्सेंस न्यूमोनिया गुर्दे का इंफेक्शन आदि में कार्य करता है इससे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है इससे गले को ठंडक मिलती है साथ ही गले के रोगों में भी लाभकारी है For More Visit https://www.healthtreatment.inकैंसर- अनन्नास में एंटीऑक्सीडेंट विटामिनस सी का बहुत अच्छा स्त्रोत होता है अनन्नास कैंसर के कारण को कम करने मदद करता है।
अस्थमा के रोगियों को सुबह-दोपहर खाली पेट अनन्नास का रस लेने से फायदा होता है।अनन्नास में रक्त के हर दोष को दूर करने की क्षमता है, इसीलिए इसका सेवन करने व लेप लगाने से त्वचा में निखार आता है।यदि पेट में अजीर्ण हो तो पके अनन्नास के छोटे-छोटे टुकडे करके सेंधा नमक और कालीमिर्च का चूर्ण लगाकर खाने से लाभ मिलता है। इस प्रकार अनन्नास ग्रहण करने से पेट के कृमि हफ्ते भर में निकल जाते हैं। जिन बच्चों को पेट में अक्सर कृमि हो जाते हैं, उन्हें उक्त प्रकार से अनन्नास अवश्य दें।
अनियमित माहवारी हो, तो इसके रस का नियमित सेवन करेने से माहवारी सामान्य हो जाती है। शोधों के मुताबिक दिन में 3 बार अनन्नास खाने से बढती उम्र के साथ कम होती आंखों की रोशनी का खतरा कम हो जाता है।
Video Link :- https://youtu.be/sh27saIwK6s
Channel Link :- https://www.youtube.com/c/crazyindiahealth
No comments:
Post a Comment