Wednesday, 27 July 2016

दूसरों की इन चीजों को उधार मांगने से खाली रहती है Pocket | Vastu Tips F...

दूसरों की इन चीजों को उधार मांगने से खाली रहती है Pocket
दूसरों की इन चीजो को उधार मांगने से खाली रहती है जेब

प्रत्येक व्यक्ति में नकारात्मक-सकारात्मक ऊर्जा होती है। जिसका प्रभाव न केवल उसके चारों ओर बल्कि उन चीजों के व्यवहारिक प्रयोग पर भी पड़ता है, जो वो रोजमर्रा के जीवन में उपयोग करते हैं। कुछ वस्तुएं ऐसे होती हैं जो दूसरों से उधार मांगने से व्यक्ति की जेब में कभी धन नहीं भरता और उसका भाग्य कभी उसका साथ नहीं देता। For More Visit https://www.healthsolution.co.in



पेन- अक्सर लोग एक-दूसरे से पेन मांग कर अपना काम करते हैं और फिर वापिस देना भुल जाते हैं। ऐसा करना तिरस्कार और धनहानि का कारण बनता है। कभी भी किसी का पेन न रखें।



बिस्तर- वास्तुशास्त्र के अनुसार कभी भी किसी का बिस्तर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे वास्तुदोष बढ़ता है। जो व्यक्ति किसी अन्य के बिस्तर पर सोता है उससे धन संबंधी समस्याओं से रूबरू होना पड़ता है।



घड़ी- कलाई पर दूसरे की घड़ी पहनने से व्यक्ति तरक्की नहीं कर पाता और जितनी भी मेहनत कर ले आर्थिक रूप से संपन्न नहीं हो पाता।



पोशाक- किसी दूसरे की पोशाक को पहनना समस्याओं को निमंत्रण देना है। कभी भी किसी के कपड़े न पहने, इससे दूसरे की नकरात्मकता आपके शरीर में घर कर जाती है।



संपत्ति- किसी की संपत्ति का उपयोग करना या उस पर नजर डालना धन संबंधित समस्याओं को बढ़ावा देता है। जीवन में सुख-शांति चाहते हैं तो कभी किसी से उधार नहीं लें। जरूरत पड़ने पर किसी से उधार लेना पड़ जाए तो अवश्य उसे लौटा दें।



रूमाल- किसी के रूमाल का उपयोग करने से उन दो लोगों के संबंधों में दरार आ जाती है। दूसरे का रूमाल रख लेने से आर्थिक हानि का सामना करना पड़ता है। # vastu tips,#vastu tips for wealth,#astrology,#astronomy,#vastu ips for humen,#vastu effects for healthy life,#health benefits with vastu sastra,#wealth benefits with vastu sastra,

Video Link :- https://youtu.be/Ps5xFBkew74

Channel Link :- https://www.youtube.com/channel/UChBp2SToznDxwVfRrPwMkPQ

No comments:

Post a Comment