Saturday, 30 July 2016

धन और स्वास्थ्य की हानि से बचने के लिए करें यह काम | Vastu Tips For Wea...

धन और स्वास्थ्य की हानि से बचने के लिए करें यह काम

जगत के पालनहार भोलेनाथ ने मानव कल्याण के लिए वास्तु विज्ञान का जनन किया है। वास्तु विज्ञान में जीवन को सुख-वैभव से कैसे व्यतित किया जाए इसका वर्णन मिलता है। ऐसे बहुत से छोटे-छोटे काम हैं जिन्हें अनजाने में करने से आर्थिक परेशानीयां घर कर लेती हैं। For More Visit https://www.healthsolution.co.in

* वॉशरुम और शौचालय के दरवाजों को बंद रखें।



* घर में दैवीय शक्तियों वाले पेड़-पौधों का रोपण करें जैसे तुलसी, मणि प्लांट आदि कांटे वाले, दूध निकलने वाले और विषैले पेड़-पौधों का रोपण न करें। इन पौधों से धन और स्वास्थ्य दोनों प्रभावित होते हैं।



* व्यापार करते समय उत्तर दिशा की ओर मुख रखें। कैश बॉक्स और महत्वपूर्ण कागज जैसे चैक-बुक आदि दाहिनी ओर रखें। इससे धन के साथ-साथ मान और प्रतिष्ठा भी बढ़ती है।

 

* घर का ईशान कोण साफ और स्वच्छ रखें।



* भगवान लक्ष्मी-नारायण का चित्र अथवा स्वरूप स्थापित कर सकते हैं। इससे आर्थिक उन्नति होती है।



* घर को नजर दोष से बचाने, सुखी और समृद्ध बनाए रखने के लिए घर के मंदिर में सुबह और शाम दीपक जलाएं।



* किचन में कोई भी दवा न रखें इससे रोग समाप्त नहीं होता अथवा आए दिन स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बनी रहती हैं।



* घर में धन संचय करने के लिए उत्तर दिशा में अक्वेरियम अथवा पानी का फव्वरा लगाएं।



* जिस स्थान पर घर का कीमती सामान रखें वहां प्रतिदिन सफाई करें। उस स्थान पर गंदगी जमा रहेगी तो धन की हानि होगी।



* घर की दीवारों में पड़ी दरारों को अनदेखा न करें। इससे तुरंत भरवाएं अन्यथा बचत में कमी आने लगती है।

* बच्चों को घर की दीवारों एवं फर्श पर पेंसिल, चॉक या कोयले से कुछ भी लिखने न दें। इससे परिवार पर ऋण चढ़ता है।



* मंदिर और बैडरूम अलग-अलग बनाएं अन्यथा घर में धन का अभाव, दुख और संताप बना रहता है।

#vastu tips,#vastu tips for wealth,#vastu tips for health,#astrology,#astronomy,#astrology tips for wealth,#how to earn money with vastu,#vastu,#vastu sastra,#vastu sastra for health ,#astrology tips for health,#vastu tips for human,#human life effect with vastu sastra,

Video Link :- https://youtu.be/En6QKtBs1bQ

Channel Link :- https://www.youtube.com/channel/UCGy6Sl8xIUXVGY9WJjBsrxA

No comments:

Post a Comment