यौन शक्ति को बढ़ाने के लिए सहजन के फूल का सेवन करें
सब्जी की दुकान पर आपने लंबी हरि सहजन की फलियां तो देखि ही होगी जिसे सुरजने की फली भी या कुछ क्षेत्रों में मुगने की फली भी खा जाता है सहजन की यह फली केवल बढ़िया स्वाद ही नहीं सेहत और सौंदर्य के भी गुणों से भरपूर है जरूर जानिए सहजन के यह 5 अनमोल लाभ - सहजन के पोधे में भुत गुण होते है मगर क्या आपको पता है कि इसके फूल के भी भुत सारे स्वास्थ्य वर्दक गुण है सहजन के फूल प्रजनन प्रणाली को उनन्त करने के साथ-साथ शुक्राणु कि संख्या बढ़ाने और स्वस्थ करने में मदद करते है यह नपुंसकता और इरेक्टाइल डिस्फंक्शन कि बीमारी को ठीक करने में सहायता करते हैसहजन कैसे मदद करता है ?
सहजन में टेरिगोस्पेर्मिन नाम का योगिक होता है जो शुक्राणुओं को स्वस्थ करने और संख्या बढ़ाने में मदद करता है यह योगिक सेक्स जीवन को बेहतर बनाने में और कामवासना को बढ़ाने में भी मदद करते है
सहजन का ड्रिंक बनाने कि विधि :-
सहजन का ड्रिंक बनाने के लिए कुछ फूल ,दूध,इलायची और चीनी ले एक गिलास दूध ले और उसमे कुछ सहजन के फूल डालकर उबाले फूल को दूध में हिलाते हुए पकाए कुछ देर तक उबालने के बाद उसमे इलायची का पाउडर डाले एक बार अच्छी तरह उबलने के बाद स्वाद के अनुसार उसमे चीनी डाले जब यह मिश्रण थोड़ा गाढ़ा हो जाये तो आंच पर से उतार दे इस मिश्रण को थोड़ा से ठंडा करने के बाद पिए अगर आप डायट पर है तो चीनी कि जगह गुड का इस्तेमाल भी कर सकते है सहजन पेयजल का सेवन रोजाना करें
Video Link :- https://youtu.be/tumBCAdNVxM
Channel Link :- https://www.youtube.com/channel/UCGy6Sl8xIUXVGY9WJjBsrxA
No comments:
Post a Comment