Sunday, 10 July 2016

जाने क्या हैं मोज़े में निंबू रखने के अद्भुत लाभ | Why Keep Lemon in Your...

जाने क्या हैं मोज़े में निंबू रखने के अद्भुत लाभ....!!

• गर्मी 🌞☂ शुरू होते ही पैर फटने लग जाते हैं । पैर इतनी बुरी तरह से फट जाते हैं कि पैर बिल्कुल मजदूरों वाले पैर नजर आते हैं। ऐसे में आप फटी एड़ियों के लिए सारे उपाय अपनाते हैं। लेकिन सारे बेकार और बेअसर हो जाएँ तो एक बार ये उपाय अपनाइए… निराश नहीं होंगे।

• गर्मी के शुरू होते ही पैरों का रूखा होना और एड़ियों का फटना शुरू हो जाता है। सभी तरह की क्रीम, चिकने पत्थर पर पैरों का घिसना और अन्य सारे अपाय धरे के धरे रह जाते हैं।

• ऐसे में निराश होने की जरूरत नहीं है। इन स्थितियों में नींबू 🍋 का ये रामबाण उपाय अपनाइए। इससे आपके पैर सॉफ्ट रहेंगे और सुंदर व कोमल दिखेंगे। For More Visit https://www.healthtreatment.in

➡ मोजे में नींबू 🍋 रखकर सोएं :



• इसके लिए आपको रात में कटा हुआ नींबू मोजे में रखकर सोना होगा। इससे रात भर आपकी एड़ी मॉश्चराइज होते रहेगी जिससे गर्मी में एड़ियों के फटने की समस्या नहीं होगी।



➡ ऐसे करें नींबू 🍋 का उपयोग :



• हो सके तो नींबू को पूरे पैर और तलवों में घिस लें। फिर बचे हुए नींबू से पूरी एड़ी कवर कर लें। ( जिसमें पल्प बाकी हो।) बड़े साइज का नींबू लें जिससे पूरी एड़ी कवर हो जाए। अब मोजा पहनें।

• मोजे में नींबू को एक से दो घंटे भी रख सकते हैं। बेहतर परिणाम के लिए पूरी रात नींबू को पैरों में रखे रहने दें। शुरुआत की दिनों से ही आपको अपने पैरों और एड़ियों को देखकर हैरानी होगी।              https://www.healthtreatment.in

• नींबू का रस  केमीकल पीलिंग के तौर पर काम करता है जो एड़ियों पर से फटी और ड्राई स्कीन उतार कर नई स्कीन लाने में मदद करता है। साथ ही नई स्कीन को कोमल बनाए रखता है। इसके परिणाम अगले दिन से ही मिलने शुरू हो जाते हैं।



➡ मोजे में नींबू 🍋 रखने के फायदे :



1. फटी एड़ियां ठीक होती है।

2. पैरों की ड्रायनेस दूर करे।

3. एडियों को फटने से बचाए।

4. तलवों को मुलायम रखे।

5. पैरों को साफ रखे।

6. पैरों को गोरा बनाए।

7. पैरों को मॉश्चराइज करे।

Video Link :- https://youtu.be/kkb6s328ZDg

Channel Link :- https://www.youtube.com/c/crazyindiahealth

No comments:

Post a Comment