Saturday, 23 July 2016

मधुमेह रोगियों के लिए विशेष रामबाण जूस | Amazing Juice For Diabetes Cure

मधुमेह रोगियों के लिए विशेष रामबाण जूस  | Amazing Juice For Diabetes Cure 

मधुमेह रोग में बहुत ही उपयोगी हैं ये जूस। दिन में दो बार सुबह और दोपहर इसको पीने से मधुमेह के रोगियों को सिर्फ एक महीने में इसका असर दिख जाएगा। बनाने में भी बहुत आसान हैं ये जूस। आइये जाने इसको बनाने की विधि  For More Visit https://www.healthtreatment.in

आवश्यक सामग्री :-

एक करेला

एक टमाटर

250 ग्राम खीरा

कलौंजी का तेल 2 ml

बनाने और सेवन की विधि :-

करेला टमाटर और खीरा इन तीनो का रस निकालकर इनको आपस में मिला लीजिए अभी इसमें 2 ml  कलौंजी का तेल डालकर इसको घूंट-घूंट करके पीजिये और ध्यान रखे जब भी ये जूस पिए उससे एक घँटा पहले और बाद कुछ न खाये पिये

मधुमेह के नए मरीजो के लिए तो ये अम्रत के सामान है और जिन रोगियों को इंसुलिन लेना पड़ता है उनके लिए भी किसी वरदान  के सामान है

इसके साथ मधुमेह के रोगी जूस के साथ मंडूकासन जरूर करें और नित्य सुबह आधा घँटा सेर करें और नंगे पाँव कंकर पत्थर पर भी चले जिससे एक्युपेचर होगा इससे किसी भी और कितनी भी पुरानी मधुमेह की बीमारी होगी उसमे लाभ होगा टमाटर देसी ले न की हाईब्रीड

ध्यान रखे जिस मौसम में करेला नहीं होता तो आप करेला को सुखाकर करेले का चूर्ण बनकर रख सकते है

Video Link :- https://youtu.be/XTxrK2_gHiw

Channel Link :- https://www.youtube.com/c/crazyindiahealth

No comments:

Post a Comment