Sunday, 24 July 2016

किचन में इस छोटी गलती से पैसे की परेशानी हमेशा बनी रहती है | 5 Vastu Tip...

किचन में इस छोटी गलती से पैसे की परेशानी हमेशा बनी रहती है | 5 Vastu Tips to Get Rid of Bad Luck from Home

वास्तु विज्ञान में बताया गया है कि व्यक्ति की अपनी किस्मत के अलावा वह जहां जिस घर में रहता है उस पर भी उसकी सुख समृद्धि निर्भर करती है। क्योंकि घर का वास्तु सकारात्मक उर्जा को आकर्षित करके लोगों को उर्जावान और सेहतमंद बनाए रखता है जिससे परिवार के सदस्यों के बीच तालमेल और सुख-समृद्धि बढ़ती है। इसलिए यहां ऐसे पांच आसान उपायों की बात कर रहे हैं जो आपके बुरे समय में भी आपको आर्थिक परेशानियों से निकलने और खुश रखने में सहायक हो सकता है। For more visit www.healthsolution.co.in

घर के मुख्य द्वार पर चांदी का एक तार एक छोड़ से लेकर दूसरे छोड़ तक लगाकर जमीन में दबा दें। इससे मुख्य द्वार का वास्तु दोष दूर होता है और घर में सकारात्मक उर्जा का प्रवेश होता है।

हर दिन सूर्योदय से पहले मुख्य द्वार की सफाई करें और वहां जल का छिड़काव करें।

धान, मूंग, गेहूं, सरसो, जौ, काले तिल और ज्वार को मिलकार पोटली बना लें। जितने कमरे हों सभी कमरे में एक पोटली रखें। माना जाता है कि यह सप्तधान्य घर में अन्न धन का भंडार बनाए रखने में सहायक होता है।

घर के मुख्य द्वार पर गणेश, कुबेर या स्वास्तिक का चिन्ह लगाएं।

रसोई घर में चूल्हा पूर्व दिशा की ओर होना शुभ रहता है। चूल्हा दक्षिण दिशा में होने पर आर्थिक परेशानी आती है। माना जाता है कि व्यक्ति को भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है।

Video Link :- https://youtu.be/Hs_0_IQ_cfo

Channel Link :- https://www.youtube.com/channel/UCGy6Sl8xIUXVGY9WJjBsrxA

No comments:

Post a Comment