घुटनो के दर्द में रामबाण इलाज विजयसार
घुटनो के दर्द का रामबाण इलाज विजयसार की चाय
विजयसार एक वृक्ष है जो की जोड़ो के दर्द ,केलशियम की कमी और मधुमेह के लिए बहुत उपयोगी है इसकी लकड़ी या इसकी लकड़ी का चूर्ण आपको पंसारी की शॉप से आसानी से मिल जायेगा खादी ग्रामोउद्योग में इसके बने गिलास भी मिलते है जिसमे रात्रि में रखे हुए पानी को सुबह पीने से लाभ मिलता है आज हम आपको बताने जा रहे है की इसके उपयोग से घुटने के दर्द को कैसे सही करें एक बार ये प्रयोग जरूर अपनाए For More Visit https://www.healthtreatment.inकैसे करें इसका उपयोग :-
रात्रि को सोते समय 6 ग्राम विजयसार की लकड़ी ,250 ग्राम दूध ,डेढ़ गिलास पानी (350 ml),दो चम्मच चीनी डालकर धीमी-धीमी आंच पर पकाए जब पक कर दूध एक कप (200 ml) रह जाये तो छान कर पी जाये इससे घुटनो का दर्द सही हो जाता है घुटनो की हड्डियों का केलशियम खुश्क होने की शिकायत दूर होती है क्योकि विजयसार हड्डियों के केलशियम को तर रखती है पुरानी चोट के दर्द को भी ठीक करती है इसके प्रयोग से टूटी हुई हड्डी जुड़ जाती है हड्डी को पहले सेट करवाकर प्लास्टर करवा ले इससे कमर का दर्द भी ठीक होता है इसके सेवन करने वाले मनुष्य की वृदावस्था में कभी गर्दन नहीं कांपेगी,हाथ नहीं कांपेंगे और हाथ पेरो व् शरीर की हड्डिया चोट लगने पर सहज नहीं टूटेंगी और हड्डियों में होने वाली कड-कड भी बंद हो जाएगी मगर ये प्रयोग ज्यादा गर्मी के मौसम में नहीं करना चाहिए और गर्भवती स्त्रियों को यह प्रयोग नहीं करना चाहिए
गर्मियों में विजयसार का पानी :-
विजयसार का पानी बनाने के लिए 6 ग्राम विजयसार की लकड़ी का बुरादा कर ले और रात को 250 ml पानी में भिगो कर रख दे और सुबह छान कर पी ले और इस प्रकार सुबह का भिगोया रात को पी ले हर बार विजयसार की नई लकड़ी का प्रयोग करें
Video Link :- https://youtu.be/ICLBHtukPJk
Channel Link :- https://www.youtube.com/c/crazyindiahealth
No comments:
Post a Comment