गाउट और यूरिक एसिड की समस्या का रामबाण इलाज है पपीते की चाय..!!
पैर की उंगलियों, घुटनों और एडी में गस के दर्द होता है तो समझिये कि खून में यूरिक एसिड की मात्रा बढ गई है। जब यूरिक एसिड क्रिस्टल के रूप में हमारे हाथ और पैरों के जोड़ों में जम जाता है तो उसे गाउट की बीमारी बोलते हैं।अगर गाउट की समस्या को अनदेखा कर दिया गया तो समझ लीजिये कि उठना बैठना मुश्किल हो जाएगा। एक शक्तिशाली औषधि है जो कच्चे पपीते से तैयार की जाती है, जिसको दिनभर पीने से गाउट के दर्द में धीरे धीरे आराम मिल जाता है।
जी हाँ इस औषधि को पपीते की चाय भी बोल सकते हैं और ये बनाने में भी बहुत आसान है और यूरिक एसिड और जोड़ों के दर्द की रामबाण औषधि है For More Visit https://www.healthtreatment.in
आइये जानते हैं इसे बनाने की विधि-
1. 2 लीटर साफ पानी ले कर उबाल लें।
2. एक मध्यम साइज का कच्चा पपीता ले कर उसे भली प्रकार से धो लें।
3. पपीते के अंदर से बीज निकाल कर उसके छोटे छोटे टुकडे़ कर लें।
4. . इन पपीते की टुकड़ों को उबलते पानी में डाल कर 5 मिनट तक उबालें।
5. फिर इसमें 2 चम्मच ग्रीन टी की पत्तियां डालें और कुछ और समय तक उबालें।
6 अब पानी को छान कर ठंडा कर लें और दिन में इसे पीते रहें। आपको फायदा जरुर होगा।
Video Link :- https://youtu.be/INNSFnqsVU0
Channel Link :- https://www.youtube.com/c/crazyindiahealth
No comments:
Post a Comment