Friday, 8 July 2016

आँखो की रौशनी बढ़ाने और चश्मा हटाने के लिए काली मिर्च का गजब प्रयोग..!!



आँखो की रौशनी बढ़ाने और चश्मा हटाने के लिए काली मिर्च का गजब प्रयोग 

काली मिर्च को पीसकर, घी भूरा संग खाये ,
नेत्र रोग सब दूर हो , गिद्ध दृष्टि हो जाये ,
नेत्रो के लिए परम हितकारी काली मिर्च का यह प्रयोग कमजोर दृष्टि वालो के लिए यह बेहतरीन है इससे नेत्रो के सभी रोग दूर होकर आँखो की रौशनी गिद्ध के बराबर अर्थात अति तेज यानि दूर से देखने वाली हो जाएगी तो आइये जाने ये प्रयोग 
उपरोक्त कहावत अपने आप में सारी कहानी बंया करती है काली मिर्च में निसंदेह नेत्र ज्योति को बढ़ाने वाले अद्भुत गुण होते है जिसमे बताया गया है की काली मिर्च को पीसकर देसी गाय के घी तथा बुरा व् शक़्कर के साथ मिलाकर नित्य खाने से नेत्र के सभी रोग दूर हो जाते है और व्यक्ति गिद्ध के समान तेज दृष्टि वाला हो जाता है इन तीनो को बराबर मात्रा में मिलाकर चूर्ण बनाए तीनो को 100 -१०० ग्राम की मात्रा में लेकर मिला लीजिए 
इस प्रयोग को अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए शरद पूर्णिमा की रात को ये मिश्रण तैयार करके चन्द्रमा की किरणों के निचे पीरी रात रखे चन्द्रमा की शीतल किरणों से यह प्रभाव अधिक शक्तिशाली बन जाता है For More Visit https://www.healthtreatment.in
औषधि को प्रयोग करने की विधि :- 
यह मिश्रण नाश्ते से एक घंटा पहले गाय के दूध के साथ एक चम्मच सेवन करें सर्दियों में यह 2 चम्मच तक सेवन किया जा सकता है यह प्रयोग 15 -90 दिन तक सेवन करना पड़ता है यह अपना रिजल्ट 15 -20 दिन में अपना असर दिखाना शुरू कर देता है 
अगर चश्मा लगा हुआ है या आँखो में अधिक प्रोब्लेम्स है तो आप इस प्रयोग के साथ-साथ सुबह मल त्याग करने के बाद शीर्षाशन जरूर करें ध्यान रहे की ये आसन करते समय दोनों आँखे बंद हो वरना नेत्र ज्योति बढ़ने की बजाय कम हो जाएगी 

No comments:

Post a Comment