Thursday, 7 July 2016

कमजोरी और थकान को जड़ से ख़त्म करने के लिए ज़बरदस्त नुस्खा..!!

कमजोरी और थकान को जड़ से ख़त्म करने के लिए ज़बरदस्त नुस्खा

आज हम आपको बता रहें हैं ऐसा घरेलु नुस्खा जो आपको ताक़त और एनर्जी से भरपूर कर के आपके पतलेपन और कमजोरी को हमेशा के लिए अलविदा कह देगा. ये नुस्खा शरीरिक श्रम करने वालों और जिम जाने वालें लोगों के लिए किसी भी सप्लीमेंट से 100 गुणा अच्छा है. इसको तीन महीने इस्तेमाल करने के बाद आप अपना रिजल्ट देखिएगा. आपका शरीर एक दम लोहखंड और सावन के बाद हरी भरी प्रकृति जैसा हो जायेगा. आइये जाने. For More Visit https://www.healthtreatment.in

कमजोरी का रामबाण इलाज.

आवश्यक सामग्री.

अश्वगंधा 20 ग्राम

ईलायची 30 ग्राम

शतावर जड 40 ग्राम

मुलेठी 30 ग्राम

लौहभस्म 10 ग्राम

ये सब सामान आपको आसानी से किसी पंसारी से मिल जायेगा. और लौह भस्म हो सके तो सिर्फ बैद्यनाथ की ही इस्तेमाल करें.

कमजोरी और थकान का रामबाण घरेलु नुस्खा.

पिछले पृष्ठ पर बताई गयी सामग्री आपको किसी भी पंसारी से मिल जाएगी. ये सारी सामग्री आप अच्छी प्रकार से कूट कर चूर्ण कर लीजिये. या फिर पंसारी से ही चूर्ण करवा कर ले आइयेगा. इन सब को आपस में मिला कर एक कांच की शीशी में भरकर रख दीजिये. लीजिये आपकी ताक़त और एनर्जी बढ़ाने के लिए विशेष नुस्खा तैयार हो गया.

सेवन की विधि.

यह चूर्ण सुबह नाश्ते में एक गिलास गर्म दूध के साथ एक छोटा चाय वाला चम्मच (2 ग्राम) लीजिये. और रात को सोने से पहले भी गर्म दूध के साथ लीजिये. शरीरिक मेहनत करने वाले इसको 5 ग्राम तक खा सकतें हैं.

इसके सेवन से आपकी रोग प्रतिरोधक शक्ति भी बढ़ेगी, आपका खून बढेगा. आपका एच बी लेवल बढेगा, शरीर मोटा और तंदुरुस्त होगा, बल बढेगा, वीर्य बढेगा. स्त्रियों में भी ये अत्यंत फायदेमंद है. इसका सेवन स्त्री पुरुष दोनों ही कर सकते हैं.

Video Link :- https://youtu.be/pWyAPKzSu1Y

Channel Link :- https://www.youtube.com/c/crazyindiahealth

No comments:

Post a Comment